भागलपुर
रिपोर्ट-शैलेंद्र कुमार गुप्ता
भागलपुर कराटे की खिलाड़ी नजराना नाज़ ने खेलो इंडिया वूमेन जूडो नेशनल में मारी बाजी
नजराना नाज़ जोकि भागलपुर एकेडमी ऑफ कराटे ऐंड जूडो क्लब की खिलाड़ी है जिसके कोच सेंसेई मो मसिउल ओला ऊर्फ छोटू है बताया की नजराना नाज़ खेलो इंडिया वूमेन जूडो नेशनल लीग ऐंड रैंकिंग टूर्नामेंट ईस्ट जोन जोकि साई पलटन बाजार, गुवाहाटी आसाम में 27 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक हो रहा है जिसमे की नजराना नाज़ का आज दिनाक 29अगस्त को कैडेट +70 केजी में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ कोच ने बताया कि ये बच्ची 2019 में नेशनल स्कूल गेम्स में कराटे में भी भागलपुर की पहली बाली थी जोकि ब्रॉन्ज मेडल लाई थी और आज मेहनत और अपने लगन से आज गोल्ड मेडल प्राप्त कर बिहार के साथ साथ अपने भागलपुर का भी नाम रौशन की कोच ने बताया कि नज़राना नाज़ को गोल्ड मेडल प्राप्त की खुशी में भागलपुर के सभी लोगों ने ढेर सारी बधाई दी!
बधाई में भागलपुर तातारपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार झा, मो कमाल, आसिफ अख्तर,इशक्चक थाना से पूजा शर्मा,नाथनगर थाना से रोहित रितेश,मोजाहिदपुर थाना से सुबोध कुमार,आदमपुर थाना से कन्हैया कुमार,सबौर राजपुर के जिला परिषद मो आफताब आलम, हमारे नाथनगर के विधायक अशरफ अली, सहारामुंच फाउंडेशन के टाइगर अकबर खान,छपरा के कुलपति डॉक्टर फारूक अली ,भागलपुर जिला खेल पधाधिकारी नारायण कुमार,बिहार कराटे संघ की महासचिव पंकज कांबली ,और बिहार करते संघ के अध्यक्ष अभय कुमार अतुल, भागलपुर जिला कराटे संघ के महा सचिव मनीष कुमार शर्मा और साथ ही हमारे मीडिया कर्मी और भागलपुर के निवासियों ने ढेर सारी बधाई और दुआ देकर कहा की भाविश में आगे बढ़े इसकी पूर्ण रूप से जानकारी जिला कराटे संघ के अध्यक्ष और भागलपुर एकेडमी ऑफ कराटे ऐंड जूडो क्लब के डायरेक्टर सह कोच सेंसेई मो मसिउलओला ऊर्फ छोटू ने दिया


0 comments: