जोहाइर।आज दिनांक 29.08.2022 को आदिबासि कुड़मि समाज बिरसानगर टेल्को नगर कमेटी का करम परब पर प्रस्तुति बैठक जौन नंबर 1 बिरसानगर स्थित नगर अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय में नगर अध्यक्ष धीरेंद्र नाथ महतो टिडुआर के अध्यक्षता में आहुत हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष का करम परब जो नगर कमेटी के अंतर्गत टेल्को रोड नंबर 18 आखड़ा मैदान में कुड़मालि नेगाचारि परम्परा से बड़ा हर्षोल्लास से किया जाता है। पर इस वर्ष विशेष कारण से सिर्फ करम सेउरन ही किया जाएगा।
(1)करम परब टेल्को रोड नंबर 18 स्थित आखड़ा मैदान में किया जाएगा।
(2) इस वर्ष 02.09.2022 को आखड़ा के कर्मावती बहनों के द्वारा जाउआ पाता किया जाएगा।
(3)जाउआ पाता का देखरेख नगर सचिव निरानंद महतो केटीआर को दायित्व सौंपा गया।
(4)कर्मावती बहनों के द्वारा प्रतिदिन संध्या बेला जाउआ बेड़हा किया जाएगा।
(5) दिनांक 4.09.2022 को करम आखड़ा का साफ सफाई किया जाएगा।
(6) दिनांक 05.09.2022 को जाउआ जागरण में कुड़मालि पारम्परिक पांता नाच के साथ आखड़ा के लाइआ प्रकार महतो केटिआर के द्वारा आखड़ा के करम गांछ में करम गोसाञ को आह्वान करते हैं ताकि शुक्ल पक्ष भादर एकादशी के दिन करम सेउरन सफलतापूर्वक हो सके।
(7)दिनांक 6.09.2022 को नियम पूर्वक शुक्ल पक्ष भादर एकादशी के दिन दोपहर 03.00 बजे आखड़ा के करम गांछ पर कुड़मालि नेगाचारि परंपरा के अनुसार नाइआ के द्वारा करम सेउरन किया जाएगा।
बैठक का संचालन नगर सचिव निरानंद महतो केटीआर और धन्यवाद ज्ञापन नगर उपाध्यक्ष नेपाल महतो बानुआर ने किया। बैठक में जगत महतो,रंजीत महतो,नमिता महतो,निरानंद महतो,धीरेंद्र नाथ महतो,अनीता महतो,मनोहर महतो,देव दुलाल महतो,कविता महतो एवं अनुज कुमार महतो आदि उपस्थित थे।


0 comments: