जमशेदपुर : राष्ट्रवादी जनमंच द्वारा एक विशाल जन आक्रोश मार्च निकाला गया जो साकची बसंत सिनेमा चौक से प्रारंभ होकर रैल्ली के शक्ल में सभी के हाथों में जलती हुई मशाल व अंकिता के हत्यारे को फांसी दो, justiceforankita जैसे नारो वाले तख्ती बैनर के साथ काली पट्टी बांधे हुए गगन चुम्बी नारे लगाते हुए आक्रोश मार्च साकची बड़ा गोलचक्कर पहुंचा ओर वहां पर इकट्ठी बड़ी संख्या में भीड़ ने अंकिता के हत्यारे जेहादी शाहरुख हुसैन के पुतले को फांसी लगाई तत्पश्चात उसके पुतले को आग के हवाले कर दिया।


0 comments: