बिहार/ मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट :
जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह को मिली भावभीनी विदाई एक तरफ आगमन और दूसरी तरफ बिदाई कमल सिंह सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी मुजफ्फरपुर के रूप में हमेशा याद आएंगे । वर्तमान में उनका तबादला सीतामढ़ी जिले में सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी के रूप में ही हुआ है विदाई समारोह में जिला अधिकारी प्रणव कुमार एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ट्रेजरी ऑफिसर वैस्यु रहमान अंसारी ,शारंग मणि पांडे
वरीय उप समाहर्ता वरिष्ठ पत्रकार रितेश अनुपम ,कौशिक ,प्रभात कुमार वहीं नए सूचना एव जनसंपर्क पदाधिकारी के रुप में आए दिनेश कुमार का आज पदभार ग्रहण किया इस विदाई समारोह में जिले के तमाम मीडिया कर्मी प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया डिजिटल मीडिया भारी संख्या में सभी पत्रकार बंधु उपस्थित रहे हर मीडिया हाउस के पत्रकार ने अपनी अपनी विचारो मे जिले के तमाम विभाग के खबरो के आदान प्रदान और जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच अच्छे समन्वय के अनुभव को बताया। वही प्रसार भारती के वरिष्ठ पत्रकार डॉ केके कौशिक ने जन सूचना एवं संपर्क विभाग मुजफ्फरपुर इनके कर्तव्य ने सच्ची पहचान दी । वरिष्ठ पत्रकार प्रभात खबर के प्रभात कुमार ने ईन्हे जिले में सभी विभागों के साथ अच्छे समन्वय स्थापित की कि बात बताया महिला पत्रकार शीला चंद्रा ने इन्हें तमाम मीडिया के उभरते पत्रकारों के लिए अभिभावक जैसा व्यवहारिक बताया वहीं वरिष्ठ पत्रकार राहुल राणा ने इनके कार्यकाल को अच्छे सर्व समन्वय का ह्रदय स्थली बताया साथ साथ यह भी कहा जब कहीं आए तो लोग खुशियों से आपका इंतजार करें और जब कहीं जाए तो आंसुओं से आपके लिए फिर से आने की दुआ मांगे ऐसे ही पदाधिकारी के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे। वहीं जिलाधिकारी ने प्रशासन और मीडिया के साथ अच्छे संबंधों सराहनीय कदम बताया एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश भूरी भूरी प्रशंसा की तथा जिलाधिकारी ने नए सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार से बेहतर समन्वय स्थापित करने की शुभकामना दी ।सतीश कुमार झा ,संतोष तिवारी, डाॅ के के कौशिक, संजीव कुमार ,राहुल राणा, के रघुनाथ गिरि जी,आरिफ, शुधांसु कुमार, शुशील कुमार,शीला चंद्रा,शिव शंकर झा सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।


0 comments: