श्री राम सेना भागलपुर द्वारा गत दिन पूर्व दुमका की छात्रा अंकिता को पेट्रोल छिड़क आग लगा कर उसके हत्या के विरोध में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत शोरेन का पुतला दहन स्थानीय स्टेशन चौंक पर किया गया राम सेना के आक्रोशित कार्य्क्र्ताओं ने जम कर सारकर के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की माँग की कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे ज़िला अध्यक्ष हर्ष वर्धन ने माँग की है की अविलम्ब सरकार एस पी डी ट्रायल चलाकर हत्यारे शाहरुख़ को फाँसी की सजा दिलाये वहीं राम सेना के संरक्षक कुश पाण्डेय ने बताया कि सरकार के उदासीन रवैए के कारण आज झारखंड में लव जेहाद और धर्मानंतरन के मामले बढ़ रहे हैं और सरकार ऐसे असमाजिक तत्वों को प्रश्रय देने का काम कर रही है इस कारण आज ऐसी घटना घटित हुई है वहीं प्रवक्ता अनुज कुमार ने पीड़ित की परिजन को उचित मुआवज़ा दिलाने की माँग की । पुतला दहन में कमलकांत , सन्नी, संतोष, सौरव ,प्रत्युष ,सोनू,अमरजीत,रिश्व,ऋषि ,निशांत,संतोष,आयुष,नीतीश ,विवेक,आदित्य,आरव,गौरव,सौरव,केसव,आनंद, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।


0 comments: