कुचायकोट गोपालगंज 18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए मंगलवार को बीएलटीएफ की बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव शुक्ल के अध्यक्षता में हुई जिसमें इससे के पल्स पोलियो चक्र की समीक्षा की गई , समीक्षा के दौरान जानकारी मिली कि पूर्व के पोलियो चक्र में 16 सेविकाओ द्वारा पोलियो टीम में कार्य नहीं किया गया जिसके कारण कार्य प्रभावित हुआ था इसके लिए समन्धित सेविका से स्पष्टीकरण लेने का निर्णय लिया गया, मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्यामसुंदर कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी रूबी कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी आशा किरण, बीएचम जितेंद्र सिंह यादव , बीएमसी मुकेश कुमार, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर शेषनाथ यादव, बीसीएम सूर्यकांत कुमार , भिबीडीएस संजय पांडेय, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


0 comments: