झारखंड जमशेदपुर
शीत घोड़ा 10 नंबर बस्ती मैं गणपति देवा की भव्य मूर्ति स्थापित की गई
जमशेदपुर सिद्धगोरा के 10 नंबर बस्ती हिंदुस्तान मित्र मंडल के समीप भव्य पंडाल एवं मूर्ति की आज उद्घाटन की गई जेएनबी बॉयज क्लब के माध्यम से यह पूजा 15 वर्षों से किया जा रहा है आज इस पूजा की उद्घाटन में सिद्धगोरा थाना प्रभारी रंजीत कुमार के कर कमलों द्वारा पूजा पंडाल की उद्घाटन की गई इसके साथ 31/8/22 को गणेश पूजन सुबह 11:00 बजे रखी गई है और 3/9/22 को रात्रि जागरण एवं संध्या 7:00 बजे भोग वितरण की आयोजन की गई है इस तरह 6/9/22 को गणपति भव्य विसर्जन रखा गया है जेडीएन की प्राइस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य सिंह ने कहा की गणपति प्रतिमा लगभग 11 फीट की है और पंडाल लगभग 25 फीट की बनाई गई है और सारे जमशेदपुर वासियों से निवेदन किया है कि वह सभी गणपति प्रतिमा की पूजन के लिए आ सकते हैं


0 comments: