गोपालगंज के विशंभर पुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में
संचालित ब्रह्म विद्यालय सह योगा आश्रम कब जा किया जा रहा है
के संचालन में कुछ लोगों द्वारा
विशंभर पुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर वार्ड नंबर 7 में संचालित ब्रह्मा विद्यालय सह योगा आश्रम के संचालन में कुछ लोगों द्वारा अवरोध कब जा किया जा रहा है ।यहां ब्रह्मा विद्यालय और योगा आश्रम का संचालन न हो इसको लेकर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा साइन बोर्ड पर काला पेंट लगा दिया गया है। साथ ही संचालकों को धमकी भी दी जा रही है। इस संबंध में ग्रामीणों ने गोपालगंज एसपी आनंद कुमार को एक आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है ।ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि बलिवन सागर वार्ड नंबर 7 में ब्रह्म स्थान के समीप ब्रह्म विद्यालय तथा योगा आश्रम का संचालन किया जाता है। ग्रामीणों के सर्वसम्मति से यहां सत्संग की भी शुरुआत की गई है ।ग्रामीणों का कहना था कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा बलिवन सागर में स्थापित ब्रह्मा विद्यालय के बोर्ड पर काला पेंट का प्रयोग करते हुए नाम मिटाने का प्रयास किया गया है ।साथ ही उनके द्वारा संबंधित लोगों को यहां विद्यालय तथा योग आश्रम का संचालन नहीं करने को लेकर धमकी भी दी जा रही है। ग्रामीणों द्वारा एसपी को दिए गए आवेदन में आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है। आवेदन देने वालों में नंदकिशोर गिरी ,जनार्दन गिरी, कुंवर गिरी, निर्भय गिरी, मुनेंद्र पांडे समेत अन्य ग्रामीण शामिल है।


0 comments: