*सड़क पर घर का नाली बहाने से ग्रामीण परेशान*
बाँका जिले के अमरपुर प्रखंड के मकदुमा गाँव में कुछ दबंगों द्वारा पुरानी यूको बैंक के समाने वाली में अपने घर का गंदा पानी गली में बहाये जाने से मुहल्ले वासियों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीण साकेत कुमार, अजित कुमार, शंभू दर्वे, योगेंद्र दर्वे,जयकांत मंडल,रामदेव साह, दशरथ साह, सत्यनारायण साह, बबलू साह,मुन्ना महोली समेत कई लोगों ने बताया कि गली के कुछ दबंगों द्वारा गंदे नाले का पानी लगभग साल भर से मनमाने ढंग से सड़क पर बहाया जा रहा है। जिससे नाले का पानी गली से होकर मुख्य सड़क पर बहता है, तथा हमलोगों के घरों में भी घुस जाता है। जिससे परेशान होकर हमलोगों ने कई बार मुखिया मुनिलाल मंडल को मौखिक रूप से शिकायत की तथा इस समस्या के समाधान हेतु आग्रह भी किया। इस बार तो लिखित आवेदन भी दिया है,लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे गाँव के लोगों में रोष व्याप्त है।


0 comments: