बिहार / मुजफ्फरपुर
कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक के साथ हुई बैठक-
बीपीएससी द्वारा सहायक अंकेक्षण अधिकारी के पदों पर नियुक्ति हेतु (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 20.08.2022 (शनिवार) को जिले के 08 परीक्षा केन्द्रों पर एक पाली में (12ः00 बजे मध्याह्न से 02ः00 बजे अपराह्न तक) आयोजन किया जाना है। स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु आज समाहरणालय सभा कक्ष में अपर समाहत्र्ता के अध्यक्षता में केन्द्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई । किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर/मोबाईल फोन/इलेक्ट्राॅनिक पेन/पेजर/कलाई घड़ी (सामान्य/स्मार्ट) इत्यादि इलेक्ट्राॅनिक सामग्री तथा वाईटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन हेतु 08 स्टैटिक-सह-प्रेक्षक दंडाधिकारी 02 जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये। परीक्षा के अवसर पर विशेष एवं अवांछनीय परिस्थिति से निपटने हेतु दिनांक-20.08.2022 को प्रातः 09ः30 बजे से जिला नियंत्रण कक्ष पी.आई.आर में कार्यरत रहेगा जिसका दूरभाष संख्या- 0621-2212377 एवं 2216275 है। उम्मीदवार को इसके लिए सचेत किया जाएगा कि उक्त सामग्रियों के उनके पास पाये जाने पर उनका उम्मीदवारी रदद् कर दी जाएगी। यदि परीक्षार्थी अनियमितता या कदाचार करते पाये जाते है बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम-1981 के प्रावधानों के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में अपर समाहत्तार्, आपदा, वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार, अभिषेक कुमार एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार उपस्थित थे


0 comments: