thumbnail

काकादेव और कल्याणपुर टिकरा में मिले कोरोना पॉजीटिव, 1 और मरीज ठीक*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*काकादेव और कल्याणपुर टिकरा में मिले कोरोना पॉजीटिव, 1 और मरीज ठीक*




 *कानपुर नगर अनुज तिवारी*  कानपुर में कोरोना संक्रमण के दो और मरीज मिले हैं. इसमें काकादेव एम ब्लॉक में देर रात एक बीमाकर्मी कोरोना पॉजीटिव पाया गया था. वहीं कल्याणपुर के टिकरा की एक महिला भी कोरोना पॉजीटिव मिली है. इन दोनों ही क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित कर आने जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है.
काकादेव एम ब्लॉक में बीमा कर्मी कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. बताया जाता है कि उन्होंने यहां के निजी डॉक्टर से इलाज भी कराया था. इसी बीच देर रात उनकी जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आयी तो हड़कंप मच गया. बीमाकर्मी को देर रात हैलट के ​कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके साथ ही जिस मकान में वह किरायेदार रहते थे कि उसके मालिक समेत परिवार के सदस्यों को शताब्दीनगर में केडीए के फ्लैट्स में क्वारंटाइन कराया गया है. रावतपुर चौकी इंचार्ज पंकज मिश्र ने फोर्स समेत पहुंच बीमा कर्मी के घर जाने वाले रास्तों पर बैरीकेडिंग लगाने के साथ किसी को घर से बाहर न निकलने को कहा. इसी तरह टिकरा निवासी महिला में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. महिला हैलट के जच्चा-बच्चा अस्पताल में भर्ती थी. टिकरा को भी हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.
एक और मरीज ठीक
इस बीच रविवार को एक और मरीज ठीक हो गया. हैलट के कोविड अस्पताल में भर्ती मरीज के ठीक होने पर उसे तालियां बजाकर​ विदाई दी गई. इसके साथ ही कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या बढ़कर 304 हो गई है. कानपुर में अब कोरोना के कुल संक्रमित मामले बढ़कर 369 हो गए, वहीं कुल एक्टिव केस की संख्या 54 है.
कंटेंनमेंट क्षेत्रों में घूम रही मेडिकल टीमें
कोरोना संक्रमण को देखते हुए रविवार को भी कंटेंनमेंट क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घूमी. लक्ष्मीपुरवा, कल्याणपुर, गुजैनी, फत्तेपुर, घाटमपुर समेत अन्य क्षेत्रो में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने करीब छह हजार घरों में कोरोना के बारे में जानकारी हासिल करते हुए जागरूकता फैलाई.
Read More»

0 comments:

thumbnail

मानसुन से पहले ही खुल गई सफाई व्यवस्था की पोल

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मानसुन से पहले ही खुल गई सफाई व्यवस्था की पोल



जालोर -  निकटवर्ती माण्डवला कस्बे मे नालियां बंद होने के कारण रात को हुयी बारिश के बाद कस्बे में जगह-जगह मौहल्ले में जल भराव हो गया है। बारिश के बाद लोगों को पानी से होकर निकलना पड़ रहा है।शनिवार रात को अचानक हुई तेज बारिश ने जहां गर्मी से जूझ रही जनता को राहत दिलायी। वही पंचायत की साफ-सफाई की पोल खोलकर रख दी। नालियों की सफाई नहीं होने से कई वार्डों सहित वार्ड 14 व 15 में इन्द्रा कालोनी और समाज कल्याण होस्टल जाने वाले रास्ते में नाली निर्माण नही होने से बरसात होने पर जगह-जगह जल भराव हो गया है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह नालीयो में जमा गंदगी सड़क पर पानी के साथ तैर कर चारों तरफ  फैल रही है। अधिकांश लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत झुठी वाहवाही लुट रही है, जब नालीया की सफाई की जा रही है,तो बारिश के पानी की निकासी क्यों नहीं हो रही। जगह-जगह पानी क्यों भरा है। हर तरफ जल भराव से आवागमन बाधित हो रहा है। वार्ड पंच भैराराम व रमेश कुमार ने बताया कि हमारे वार्डो में अभी भी कई जगह पर नाली व सड़क निर्माण नहीं किया गया है , इसके लिए हमने पंचायत में लॉक डाउन के पहले भी कई बार ग्राम विकास अधिकारी को बताया था । समय रहते अगर पंचायत प्रशासन द्वारा इसका समाधान नहीं किया गया तो मानसून की आने वाली बारिश में स्थिति भयानक हो सकती हैं।
Read More»

0 comments:

thumbnail

टाटा कमिंस के 100 से ज्यादा ठेके कर्मचारियों को कंपनी से निकाला बेरोजगार हो चुके युवाओं ने किया हंगामा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

 टाटा कमिंस के 100 से ज्यादा ठेके कर्मचारियों को कंपनी से निकाला बेरोजगार हो चुके युवाओं ने किया हंगामा

 टाटा कमिंस के प्लांट में कोविद 19  का असर साफ तौर पर देखने को मिला है यहां काम करने वाले ठेके कर्मचारी को हटा दिया गया काम कम होने के कारण 100 से अधिक कर्मचारियों को हटा दिया गया शनिवार को सभी ठेका कर्मचारियों को बोल दिया गया है कि घर लौट जाएं उनके लिए कोई काम नहीं है जिसमें लड़के और लड़कियां शामिल है इस आदेश के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया वे सभी कर्मचारी भाग गए वे सभी लोग झारखंड के अलावा चेन्नई बंगाल उड़ीसा के रहने वाले थे आदेश मिलने के बाद गेट पर हंगामा किया इन लोगों का कहना है कि PF और ईएसआई सब कुछ है इनको ऐसा निकाल दिया जा रहा है कि जैसे दूध में से मक्खी निकाल कर फेंक दिया गया उनका किसी भी तरह का सेटलमेंट नहीं दिया गया है जिसमें से बहुत युवा गरीब परिवार के भी है वह लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हम लोग कहां जाएंगे और क्या करेंगे वे लोग चाहते हैं पहले सेटलमेंट मिल जाए उसके बाद हटाया जाए

 राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

0 comments:

thumbnail

सोनु सूद मिले राज भवन में महाराष्ट के गवर्नर भगत सिं ह कोशीयारी से

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सोनु सूद मिले राज भवन में महाराष्ट के गवर्नर भगत सिं ह कोशीयारी से


मुंबई.
बोलिवूड के रियल लाइफ के हीरो सोनु सूद मिले महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिं ह कोशीयारी जी से राज भवन में बड़ी तारीफ की गवर्नर कोशीयार gनें सोनु सूद की और आशिर्वाद भी दिया
Read More»

0 comments:

thumbnail

बेटी होने पर घर वालों ने मांगा दस लाख नही देने पर घर से बाहर निकाला है

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

 बेटी होने पर घर वालों ने मांगा  दस लाख नही  देने पर घर से बाहर निकाला है


 1000000 नहीं देने पर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला मांगो के रहने वाली साकिया परविंद गोलमुरी स्थित उसके ससुराल वाले इसलिए निकाला क्योंकि  उसने बेटी को जन्म दिया था बेटी होने के बाद बयाज आलम ने कहा घर से जाकर ₹1000000 लाएं तभी जाकर उसे रखा जाएगा और पैसा नहीं देने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया आज साकिया परबिंद  अपने मां के साथ SP को पति के खिलाफ शिकायत दर्ज की उन्होंने बताया की उनकी शादी पिछले साल 28 जून को हुई थी हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया बेटी होने के बाद उस पर जुल्म होने लगा ससुर का कहना है कि दहेज में सोफा वाशिंग मशीन और वेट नहीं लेकर आई थी साकिया परबिंद  ने कहा की शादी के समय ससुर ने कहा था कि उन्हें कोई दहेज नहीं चाहिए लेकिन अब वे प्रताड़ित कर रहे हैं
 एसएससी ने जांच के आदेश दिए

राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

0 comments:

thumbnail

आज जमशेदपुर मैं मिले कोरोना के 27 नए पॉजिटिव मरीज

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

 आज जमशेदपुर मैं मिले कोरोना के  27 नए पॉजिटिव मरीज

पूर्वी सिंहभूम में आज स्कूल में 27 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है डीसी रविशंकर शुक्ला ने इस मामले की पुष्टि कर दी है इसमें सभी लोगों का ट्रेवल हिस्ट्री है आज सुबह कोरोना का एक मरीज बिरसानगर में मिला था यह मरीज महाराष्ट्र से आया था उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आया उसके बाद और 26 मामले सामने आए जिसमें कि 25 लोग संसाधन कोरोटीन  मैं थे जबकि दो लोग होम कोरोटीन मैं थे जिनमें के कोरोना की पहचान होने पर संक्रमित तो को टीएमएच के कार्बेट वार्ड में भर्ती कराया गया डीसी ने लोगों से कहा है कि प्रशासन की मदद करें

राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

0 comments:

thumbnail

समस्तीपुर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम में युवक को मारी गोली।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

समस्तीपुर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम में युवक को मारी गोली।


नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम स्थित दुर्गा अस्थान के निकट देर शाम में  दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने कर्पूरीग्राम के ही स्वर्गीय रामाकांत सिंह के पुत्र राधे मोहन सिंह है उम्र34 वर्ष बताई जा रही है, जो अपने बुलेट मोटरसाइकिल से गंज चौक से अपने घर की तरफ जा रहा था, रास्ते में ही अपराधियों ने घात लगाकर दुर्गा स्थान के निकट उस पर गोलियां चला दी, युवक के बाएं पैर में 2 गोलियां लगी एक गोली घुटने के नीचे एवं एक गोली घुटने के ऊपर, तत्कालीन इलाज के लिए लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है, डॉक्टरों के द्वारा गोलियां निकाल दी गई है, और उसकी जान को कोई खतरा नहीं है, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है ।
Read More»

0 comments:

thumbnail

माननीय प्रधानमंत्री जी ने दिखाई देश को आत्मनिर्भरता की राह - डॉ. प्रेम कुमार

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*माननीय प्रधानमंत्री जी ने दिखाई देश को आत्मनिर्भरता की राह - डॉ. प्रेम कुमार
*
धीरज गुप्ता
गया डा॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री कृषि, पशुपालन-सह-मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने मोदी सरकार 2.0 के पहले सफल वर्ष के बारे में कहा है कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने पहले कार्यकाल की तरह ही दूसरे कार्यकाल में जनता के कल्याण के लिए खुद को समर्पित कर दिया है। पिछले एक साल में मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 खत्म करना, जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करना, राम-जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का समाधान कराना, तीन तलाक से निजात दिलाना, नागरिकता संशोधन कानून जैसे ऐतिहासिक निर्णय लेने के साथ-साथ गरीबों, किसानों और व्यापारियों के कल्याण के लिए कई ऐसी पथ प्रदर्शक और क्रांतिकारी योजनाएं शुरू कीं, जिनमें देश को बदलने और जमीनी स्तर पर बदलाव लाने की क्षमता है।मोदी सरकार ने 25 मार्च, 2020 को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की घोषणा की है यह योजना कोरोना महामारी के समय गरीब लोगों की मदद के लिए शुरू की गई है। इस योजना से संकट के समय गरीबों के प्रति मोदी सरकार की संवेदनशीलता का पता चलता है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गरीबों, प्रवासी कामगारों और समाज के कमजोर वर्गों के लिए 1.76 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की, ताकि देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान किसानों, मनरेगा, गरीब विधवा, गरीब पेंशनधारी और दिव्यांगों, और जनधन अकाउंट धारी महिलाओं, उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं, स्वंय सेवा समूहों की महिलाओं और संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों, कंस्ट्रक्शन से जुड़े मजदूरों को मदद दी जा सके।
3 महीने के लिए लागू इस योजना में 80 करोड़ की आबादी का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत लोगों को नकद, मुफ्त राशन, किसानों के खाते में सीधे रुपये भेजने, मुफ्त एलपीजी सिलेंडर और कोरोना योद्धाओं के लिए चिकित्सा बीमा के मामले में सहायता दी जा रही है।मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में देश के सभी किसानों को पेंशन देने के लिए किसान सम्मान योजना को मंजूरी दी गई है इसके अलावा किसान सम्मान निधि के दायरे में सभी किसानों को शामिल किया गया और अब किसानों के दशा और दिशा को सुधारने के लिए कृषि सेक्टर में सुधार के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955, एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी (एपीएमसी) एक्ट में बदलाव करेगी। इसके तहत किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सकेगा और इसके लिए उन्हें अपनी उपज को अपनी इच्छा से किसी को कहीं भी बेचने की छूट मिलेगी एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में संशोधन कर उपज अनाज से लेकर तिलहन की अधिकतम मात्रा रखने के संबंध में जारी प्रतिबंध (स्टॉक सीमा) को खत्म कर दिया जाएगा।मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में वर्षों से लंबित मामलों को अपने कुशल नेतृत्व क्षमता के दम पर कुछ महीनों में हल कर दिखाया है। हमारा देश माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम बढ़ा चुका है।
Read More»

0 comments:

thumbnail

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्षगांठ पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्षगांठ पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा*

*ऐतिहासिक कार्यों के लिए जानाजाएगा सरकार का यह पहला साल --नासूर बन चुकी समस्याओं से मुक्ति दिलानेवाला रहा मोदी सरकार 2 का पहला साल*
धीरज गुप्ता
पटना केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्षगांठ पर कहा कि " यह साल ऐतिहासिक कार्यों के लिए जाना जाएगा। इस दौरान वर्षों से नासूर बन चुकी ऐसी अनेक समस्याओं का समाधान हुआ जिसपर भारतवर्ष का विकास और भविष्य निर्भर करेगा। धारा 370 की समाप्ति  अयोध्या में राममंदिर निर्माण पर शांतिपूर्ण तरीके से समाधान, ट्रीपल तलाक की समाप्ति और वर्षों से अपने ही देश मे निर्वासन जैसी जिंदगी जी रहे पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आये शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून बनाना मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियां है, जिसको देश सदैव याद रखेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी एवं कुशल नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास मूल मंत्र पर देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है"।
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्षगांठ पर  जारी प्रेस विज्ञप्ति में  श्री चौबे ने कहा कि "कोरोना आपदा के समय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दूरदर्शी निर्णय हुए। समय पर लॉक डाउन लगाया गया। इस वजह से दूसरे देशों की तुलना में भारत की स्थिति काफी बेहतर रही है। भारत में रिकवरी रेट अन्य देशों की की तुलना में बेहतर है। जिन चिकित्सीय संसाधनों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ रहा था। पीपीई एवं मास्क आदि भारत में ही तैयार होने लगे हैं।  स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी 1 साल महत्वपूर्ण उपलब्धियों से भरा रहा है। आत्मनिर्भर भारत की भी नींव पड़ी है। इससे मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया को स्पष्ट बढ़ावा मिलेगा"।
Read More»

0 comments:

thumbnail

जमशेदपुर के देर रात मिले 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज करुणा पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या हो गई 52

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

जमशेदपुर के देर रात मिले 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज करुणा पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या हो गई 52

 जमशेदपुर में 10 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं डीसी रविशंकर शुक्ला ने इन मरीजों की पुष्टि कर दी है  इस तरह शुक्रवार को शहर में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 15 हो गई  थे शुक्रवार के सुबह 5 को रोना पॉजिटिव मिले थे लेकिन देर रात 10 और कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आ गई इसके बाद जिला में हड़कंप मच गया एक पॉजिटिव मरीज मांगों के 14 नंबर रोड के रहने वाला है इसको देखते हुए मांगू 14 नंबर रोड का प्रशासन ने पूरा एरिया सील करने का आदेश दीया एक अन्य मरीज टेल्को बारी नगर के रहने वाला है और एक मरीज सीतारामडेरा एरिया का रहने वाला है और एक मरीज बागबेड़ा का है और एक मरीज दरभंगा का रहने वाला है जो अपने मित्र के यहां रहने आया था इन सभी के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया गया है सभी एरिया को सील कर दिया जाएगा

 जमशेदपुर से राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

0 comments:

thumbnail

रांची रिम्स अस्पताल के कोरोना वार्ड में मौजूद जूनियर महिला डॉक्टर से सीनियर डॉक्टर नेकी दुष्कर्म की कोशिश आरोपी फरार

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

रांची रिम्स अस्पताल के कोरोना वार्ड में मौजूद जूनियर महिला डॉक्टर से सीनियर डॉक्टर नेकी दुष्कर्म की कोशिश आरोपी फरार


झारखंड के राजधानी रांची के रिम्स अस्पताल मैं सीनियर डॉक्टर जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म की कोशिश की पीड़िता ने पुलिस को बयान में बताया घटना बुधवार रात की है जब वह कोरोना वार्ड मैं ड्यूटी पर थी और घटना के बाद आरोपी फरार है मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ट्रैक कर रहे हैं डॉक्टर को

राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

0 comments:

thumbnail

पेम्पलेट के माध्यम से जागरूक करने की नई पहल का पालन कराने उतरा टूंडला प्रशासन*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*ब्रेकिंग न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद*

*पेम्पलेट के माध्यम से जागरूक करने की नई पहल का पालन कराने उतरा टूंडला प्रशासन*



*ज़िलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की अपील का टूंडला में हुआ बड़ा असर,प्रशासन शत प्रतिशत पालन कराने में जुटा*

*टूंडला में प्रशासन और पुलिस ने सड़क पर उतरकर पैदल मार्च करते हुए जनता को किया जागरूक*

*जागरूक करने के तौर पर शुरू हुई नई पहल की बुद्धजीवियों ने की सराहना*

*टूंडला में एसडीएम एकता सिंह,सीओ टूंडला अजय चौहान और तहसीलदार डॉ गजेंद्र पाल सिंह नेतृत्व में पैदल मार्च के माध्यम से चला जागरूकता अभियान*

*रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*
Read More»

0 comments:

thumbnail

फ़िरोज़ाबाद-थाना टूंडला क्षेत्र के गांव अलीनगर कैंजरा में तीन युवकों का तमंचे के साथ रात्रि में घूमने का वीडियो हुआ वायरल*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*ब्रेकिंग न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद*

*फ़िरोज़ाबाद-थाना टूंडला क्षेत्र के गांव अलीनगर कैंजरा में तीन युवकों का तमंचे के साथ रात्रि में घूमने का वीडियो हुआ वायरल*


*वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप,वीडियो वायरल होकर पहुंचा पुलिस के पास*

*वायरल वीडियो में युवकों ने ग्रामीणों के साथ की अभद्रता*

*वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर तीन युवकों को किया गिरफ्तार*

*इस संबंध में इंस्पेक्टर टूंडला ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया है कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गयी है तमंचे की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है*

*रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*
Read More»

0 comments:

thumbnail

मुजफ्फरपुर। मैट्रिक परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाले जिले के होनहार छात्र- छात्राओं को

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर। मैट्रिक परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाले जिले के होनहार छात्र- छात्राओं को



जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी जिलाधिकारी के द्वारा दी गई।जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा मैट्रिक परीक्षा 2020 में अपने प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अपनी प्रतिभा, क्षमता, लगन और धैर्यशीलता को प्रमाणित की गई है। एसबी हाई स्कूल सकरा के मोहम्मद शाहबाज ने 467 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।वही कुढनी के उत्कर्मित विद्यालय करमचंद रामपुर बलरा के छात्र सुजीत कुमार ने 461 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।जबकिं SRSS ऊंच विद्यालय  सरफुद्दीनपुर के मेहुबी खातून एवं आरके हाई स्कूल पारू के अंजुम आरा ने संयुक्त रूप से 458 प्राप्तांक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान हासिल किया है। एसबी हाई स्कूल जगदीशपुर भगवान मुजफ्फरपुर के खुशी कुमारी, जी ०एन हाई स्कूल चंदन पट्टी के  नूतन कुमारी, आर पी एस हाई स्कूल पोखरैरा के  निशा भारती, उत्क्रमित विद्यालय मझौलिया झपहा के निशा कुमारी ,महावीर हाई स्कूल मटिहानी के योगेश कुमार इन सबों ने 454 अंक हासिल कर जिले में चतुर्थ स्थान हासिल किया है ।वही आरकेआरडी  हाई स्कूल Gengeya के पंकज कुमार, आरके हाई स्कूल पारूके  नदीम आलम और आरके हाई स्कूल मीनापुर के ऋषि राज ,इन सबों ने 453 अंक प्राप्त कर जिले में पांचवा स्थान हासिल किया है। समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी को  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई। अपने डीएम से रूबरू हो बच्चे काफी हर्षित दिखे।डीएम ने भी उनका स्वागत दिल खोल कर किया।मौके पर उपस्थित बच्चों ने जिलाधिकारी से कई सवाल भी पूछे मसलन: आपका हॉबी क्या है ?प्राप्तांक को प्रतिभा से कैसे कंपेयर किया जा सकता है? जीवन में विपरीत परिस्थितियां आने पर इंसान को क्या करना चाहिए? आईएएस कैसे बना जा सकता है? के साथ आध्यात्मिक ,सामाजिक और आर्थिक विषयों पर भी बच्चों ने सवाल पूछे।सभी सवालों का जवाब जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। जिलाधिकारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास से जीवन में कुछ कर गुजरने का जज्बा उत्पन्न होता है ।मेहनत करें और उसे कंटिन्यू रखें तभी  सफलता आपकी कदम चूमेंगी। जीवन में कुछ बनकर दिखाएं ताकि आपके पेरेंट्स के सपने साकार हो सकें और समाज तथा देश के निर्माण में आप अपना योगदान दे सकें। मौके पर अपर समाहर्ता राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी विमल ठाकुर, जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह के साथ बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मुजफ्फरपुर से गोलू खान की रिपोर्ट
Read More»

0 comments:

thumbnail

सात श्रेणी में बांटा गया दुकानों को

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*सात श्रेणी में बांटा गया दुकानों को
*
*आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की दुकानें प्रातः 06.00 बजे से संध्या 06.00 तक खुलेंगी*
*सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन*

धीरज गुप्ता

गया  जिलाधिकार अभिषेक सिंह ने पत्र जारी कर कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण एवं फैलाव को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा द एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट, 1897 की धारा-2 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लाॅकडाउन का दिये गये आदेश के द्वारा लाॅकडाउन की अविध में कंटेन्मेंट जोन एवं रेड जोन से बाहर के विभिन्न प्रकार/सभी प्रकार की उपभोक्ता वस्तुएं (कपड़ा की दुकान तथा रेडिमेड वस्त्र की दुकान सहित) के दुकानों को भीड़ कम करने के दृष्टिकोण से नियंत्रित ढ़ंग से सप्ताह के अलग-अलग दिन अथवा अलग-अलग समय पर खोलने के संबंध में दिये गये निदेश के आलोक में दुकानों/प्रतिष्ठानों को *सात श्रेणी में बाँटते हुए खोलने का आदेश निर्गत किया गया था*। साथ ही *आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं के लिए खोले जाने की अनुमति प्रातः 06.00 बजे से संध्या 06.00 तक लागू की गयी है*।
तदालोक में आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए श्रेणी-1 के आवश्यक वस्तु एवं अनिवार्य सेवा संबंधी दुकान एवं प्रतिष्ठान का खुलने का समय पूर्व की तरह प्रतिदिन प्रातः 06.00 से संध्या-06.00 बजे तक रहेगा, परन्तु स्वास्थ्य सेवाएँ यथा अस्पताल/डिस्पेंसरी/नर्सिक होम/दवा की दुकान/ब्लड बैंक/जांचघर (पैथोलाॅजी) आदि के खोलने एवं बंद रखने के समय पर प्रतिबंध नहीं रहेगा। ये 24x7 अवधि में जारी रखी जा सकती है तथा *शेष श्रेणी के दुकानों/प्रतिष्ठानों का खुलने का समय पूर्वा॰ 10.00 बजे अप॰ 05.00 बजे तक यथावत् रहेगा*।
श्रेणी-01:
आवश्यक वस्तु एवं अनिवार्य सेवा संबंधी दुकान एवं प्रतिष्ठान - *प्रतिदिन*, जिनमें किराना दुकान, मेडिकल/दवों की दुकान, निजी क्लिीनिक, ई-काॅमर्स सेवा, फल-सब्जी मंडी, पशु चारा की दुकान, डेयरी/मिल्क बुथ, सभी अस्पताल, रेस्टोरेंट आदि से होम डिलिवरी सेवा (पका-पकाया खाना), अनाज मंडी, कृषि कार्य से जुड़े सभी प्रतिष्ठान, मीट एवं मछली की दुकानें एवं अन्य आवश्यक आपातकालीन सेवाएँ।
श्रेणी-02:
इलेक्ट्राॅनिक मशीनरी निर्माण सामग्री आदि की दुकान/प्रतिष्ठान -
इलेक्ट्रिकल गुड्स, पंखा, कूलर, एयर-कन्डीशनर्स (विक्रय एवं मरम्मत) -
इलेक्ट्राॅनिक गुड्स-यथा, मोबाईल, कम्प्यूटर, लैपटाॅप, यूपीएस एवं बैट्री (विक्रय एवं मरम्मत) - सोमवार, बुधवार, शुक्रवार।
आॅटोमोबाईल्स, टायर एवं ट्यूब्स, lubricant
(मोटर वाहन/मोटर साईकिल/स्कूटर/साईकिल मरम्मती सहित) - मंगलवार, गुरूवार, शनिवार।
आॅटोमोबाईल, स्पेयर पार्ट्स की दुकानें - मंगलवार, गुरूवार, शनिवार।
गैरेज एवं वर्कशाॅप (सभी प्रकार के वाहन) - सोमवार से शनिवार तक।
आॅटोमोबाईल (चार पहिया, दो पहिया वाहनों एवं ट्रैक्टर सहित) की बिक्री की शो-रूम - सोमवार, बुधवार, शुक्रवार।
निर्माण सामग्री के भंडारण एवं बिक्री से संबंधित प्रतिष्ठान यथा, सिमेंट, स्टील, बालू, स्टोन, गिट्टी, सिमेंट ब्लाॅक, ईंट, प्लास्टिक पाइप, हार्डवेयर सैनिटरी फिटिंग, लोहा, पेंट, शटरिंग सामग्री - प्रत्येक दिन।
High Security Registration Plate की दुकान - सोमवार से शनिवार तक एवं
प्रदूषण जाँच केन्द्र - सोमवार से शनिवार तक।
श्रेणी-03:
डिपार्टमेन्टल स्टोर/उपभोक्ता वस्तुओं की दुकान/प्रतिष्ठान:-
कपड़ा की दुकान (रेडिमेड वस्त्र की दुकान सहित) - मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार।
सैलुन/ब्यूटी पार्लर - सोमवार, बुधवार, शुक्रवार।
पाठ्य सामग्री व स्टेशनरी एवं श्रृंगार की दुकान - मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार।
बर्तन की दुकान - सोमवार, गुरूवार, शनिवार।
फूटवीयर की दुकान - सोमवार, गुरूवार, शनिवार।
बजाज/ टेलरिंग /ड्राई क्लीनर्स की दुकान - मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार।
स्पोटर्स/खेलकूद/खिलौने आदि की दुकान - मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार।
फर्निचर की दुकान - सोमवार, गुरूवार, शनिवार एवं
सोना-चाँदी (आभूषण) की दुकान - सोमवार, गुरूवार, शनिवार।
श्रेणी-04:
शाॅपिंग काॅम्पलेक्स/मार्केट काॅम्पलेक्स में अवस्थित दुकानों/प्रतिष्ठानों का संचालन:-
शाॅपिंग काॅम्पलेक्स/मार्केट काॅम्पलेक्स में अवस्थित दुकानों/प्रतिष्ठानों के लिए मार्केट काॅम्पलेक्स के संचालक/सक्षम समिति के द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि उक्त काॅम्पलेक्स में अवस्थित Stand Alone (एकल दुकाने) दुकानें खुलेंगी, जिनमें एक बार में पाॅच से ज्यादा ग्राहकों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इनके बीच निर्धारित समाजिक दूरी का अनुपालन कराया जायेगा। साथ ही मास्क एवं सेनिटाईजर आदि का उपयोग समुचित रूप से कराया जायेगा।
श्रेणी-05:
शाॅपिंग माॅल में अवस्थित दुकानों का संचालन -
शाॅपिंग माॅल बंद रहेगा।
श्रेणी-06:
मिठाई/बेकरी/कन्फेक्शनरी का दुकान/प्रतिष्ठान का संचालन - शुक्रवार, शनिवार, रविवार एवं सोमवार।
श्रेणी-07:
सभी प्रखंड मुख्यालय (रेड जोन) एवं शहरी क्षेत्रों में अवस्थित दुकानों का संचालन:-
प्रखंड मुख्यालय (जिला मुख्यालय को छोड़कर) को रेड जोन के रूप में चिन्हित एवं घोषित किया गया है। अतः शहरी क्षेत्र एवं प्रखंड मुख्यालय (रेड जोन) में मात्र श्रेणी-1 के सभी दुकान/प्रतिष्ठान, श्रेणी-2 की कंडिका-(1) से (7) तक तथा श्रेणी-3, 4 एवं 6 सभी दुकान/ प्रतिष्ठान निर्धारित दिनों एवं अवधि में खोले जा सकेंगे।
निजी कार्यालय एवं शैक्षणिक संस्थानों के कार्यालय 33 प्रतिशत कर्मियों के उपस्थिति के साथ खुले रहेंगे। सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थान, काॅलेज, विद्यालय, कोचिंग आदि अगले आदेश तक बंद रहेंगे। आॅनलाइन शिक्षण कार्य जारी रहेगा।
उपरोक्त सभी दुकान/प्रतिष्ठान को निर्धारित दिवसों को पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 05.00 बजे तक निम्नलिखित शर्तों के साथ खोलने का आदेश दिया जाता है:-
सभी लोगों के लिए अनिवार्य होगा कि वे अपने आवासीय क्षेत्र के निकट दुकानों से ही खरीदारी करेंगे,
दुकानों/कार्यालयों में सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा,
दुकानों/कार्यालय के काउन्टर पर दुकानदार साबुन/सेनेटाईजर वहाँ के कर्मियों/आगन्तुकों के उपयोग हेतु निःशुल्क उपलब्ध रखेंगे,
दुकान/कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग मानकों (दो गज की दूरी) का अनुपालन किया जायेगा, इसके लिए सफेद वृत चिन्हित किये जायेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित नहीं किये जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्रतिष्ठान को तुरन्त बंद करने की कार्रवाई की जायेगी एवं
सर्दी/खांसी के लक्षणों वाले किसी को भी काम करने या काउन्टर के पास आने की अनुमति नहीं होगी।
उपरोक्त के आलोक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/ पुलिस उपाधीक्षक, गया जिला को निदेश दिया जाता है कि उक्त निदेशों का शत्-प्रतिशत् अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। उल्लंघन की स्थिति में जिम्मेवारी निर्धारित करते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 एवं द एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट, 1897 निहित सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
यह आदेश दिनांक 29.05.2020 (शुक्रवार) से प्रभावी होगा।
Read More»

0 comments:

thumbnail

राजद का उद्देश्य ही अपराध है : श्रीकान्त

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*राजद का उद्देश्य ही अपराध है : श्रीकान्त
*
रिपोर्ट धीरज गुप्ता
  गया जिला जनता दल के जिला प्रवक्ता श्रीकान्त प्रसाद ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि राजद के 15 वर्षों के शासन काल में कानून की हालत कितनी खराब थी। यह पूरी देश और दुनिया के लोग जानते थे। प्रवक्ता श्रीकान्त प्रसाद ने कहा कि राजद शासन काल मी 1990- 2005 के बीच 118 नरसंहार हुए। इनमें दलित, पिछड़ा ,अति पिछड़ा और सामान समुदाय के सैकड़ों लोगों की निर्मम हत्या की गई। पटना हाई कोर्ट ने 5 अगस्त 1997 को अपनी टिप्पणी कर कहा था कि राज्य में सरकार नाम की किसी  संस्था का अस्तित्व नहीं है
 राज्य की जनता जंगलराज में जी रही है। यहां तक की जंगलराज से भी कुछ नियम होता है। उसका भी पालन नहीं हो रहा है। सड़कों की मरम्मत हो या सामान्य सफाई यह सब भी बिना कोर्ट के दखल से नहीं हो पाता था। श्रीकांत ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में 15 वर्षों के दौरान सरकार ने कानून का राज स्थापित किया। नरसंहार पूरी तरह हो गया है। अपराधी राज छोड़कर भाग गए। प्रसाद ने कहा कि राजद के शासन में 15 वर्षों में फिरौती के लिए अपहरण की 15242 घटनाएं हुई थी।
*गया शहर में कब्जा और डरा धमाकने मे कमी नहीं रिपोर्टर धीरज गुप्ता*
Read More»

0 comments:

thumbnail

मोदी सरकार का छह साल देश बेहाल,पूंजीपति मालामाल -विजय मिठू

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*मोदी सरकार का छह साल देश बेहाल,पूंजीपति मालामाल -विजय मिठू
*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा कि मोदी सरकार के 1.0 वाली पांच साल एवम् 2.0 वाली एक साल कुल छह साल में देश बेहाल है, तथा चंद पूंजीपति मालामाल है की संज्ञा देते हुए देशवासियों के नाम खुली चिठ्ठी लिख कर लोगो का ध्यान निम्नलिखित बिंदुओं पर आकृष्ट कराया है -
1. सन 2014 में देश के आर्थिक सुधारों के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी की नेतृत्व वाली यू पी ए सरकार को एक सुनियोजित साजिश के तहत भाजपा, आर एस एस, चंद सोशल एक्टिविस्ट, साधु, महात्मा, एवम् सी ए जी के भ्रामक प्रचार से मोदी सरकार सत्तासीन हुई।
2. सत्तासीन होते मोदी सरकार ने देश के जिन, जिन, अहम मुद्दों को यू पी ए सरकार लाई ,एवम् जिसका गला फाड़, फाड़ कर विरोध करने वाली भाजपा ने मोदी सरकार में लागू किया जैसे जी एस टी, आधार लिंक, एफ डी आई, परमाणु कार्यक्रम आदि।
3. यू पी ए सरकार के पूरे दस साल के कार्यकाल में कच्चे तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में हमेशा 100 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा रहा , लेकिन प्रतिदिन हजारों करोड़ नुकसान कर भी जनता को डीजल, पेट्रोल, गैस कम मूल्य में देते रही , लेकिन मोदी सरकार के छह साल के कार्यकाल में कच्चा तेल बंद बोतल पानी से भी सस्ता रहने के बाद डीजल, पेट्रोल, गैस काफी मंहगे जनता को मिल रही है, तथा अपने छह साल के कार्यकाल में 12 बार तेल पर टैक्स बढ़ा कर जनता से 20 लाख करोड़ की कमाई की।
4.राष्ट्रीय एकता आखंडता की झूठी ढोल, दिन, रात देश की जनता को पाकिस्तान का भय दिखाना, अनगिनत बिना फायदा के विदेश यात्रा, पड़ोसी देशों से संबंध खराब,आदि ।
5.तीनो सेना के चीफ के ऊपर एक नया पद बनना, राफेल सौदा में मनमानी, देश के रक्षा बजट में कटौती, छह साल में सबसे ज्यादा सैनिकों कि हत्या, पुलमावा को राजनीतिक टी आर पी के रूप में उपयोग, सर्जिकल स्ट्राइक का ढिंढोरा, सैनिकों का वेतन, मंहगाई भत्ता रोकना आदि।
6.अंबानी, अदानी सहित गुजरात के दर्जनों व्यापारियों को दिन रात फायदा पहुंचना, विजय माल्या, ललित मोदी, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी जैसे दर्जनों पूंजीपतियों द्वारा देश का मोटा रकम लेकर विदेश भागना आदि।7. देश के संविधान, संवैधानिक संस्थाओं से छेड़ छाड़, सी बी आई, आर बी अाई, चुनाव आयोग, सहित सभी संस्थानों को अपने गिरफ्त में रखना, सुप्रीम कोर्ट जैसे संस्थान के जजों द्वारा जनता की अदालत में न्याय मांगना, सी बी आई के निदेशक को रतो, रात हटाना, में माफिक फैसले नहीं आने पर न्यायलय के जजों का तबादला ।
8. देश के प्रमुख नौ रत्नों जैसे बी एस एन एल, एल अाई सी, एयर इंडिया, भारत पेट्रोलियम,आदि को बेचना, रेल, रक्षा, तक में अफ डी अाई आदि।
9.सी ए ए, एन आर सी, एन पी आर , धारा 370, तीन तलाक, राम मंदिर आदि मुद्दों को धार्मिक उन्माद एवम् चुनावी एजेंडा के रूप में उपयोग करना।
10. नोट बंदी जैसे ऐतिहासिक गलती, तथा इसके आड़ में संगठित लूट ने देश की आर्थिक स्थिति को पूरी तरह चौपट कर दी , रहा उससे करोड़ो लोग बेरोजगार हो गए, करोड़ छोटे , मंझोले कारोबारी बर्बाद हो गए।
11. आज कोरोनावायरस वैश्विक महामारी में आगर शुरू में देश के प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री इसे गंभीरता पूर्वक लेते तो भारत में आज डेढ़ लाख लोग संक्रमित नहीं होते, बिना कोई तैयारी, या समय नहीं दिए बगैर लॉक डाउन लागू करने से देश के हजारों लोगों की की मौत, पैदल, दुर्घटना, भूख, श्रमिक स्पेशल ट्रेन आदि में हो गई, लॉक डाउन 1,2,3 में जब संक्रमण कम था तो पाबंदियां ज्यादा थी आज जब लॉक डाउन 4 में संक्रमण बढ़ गई तो ढिलाई देने, एवम् अब सरा ठीकरा राज्य सरकार के सर पर फोड़ने को आतुर, दो महीने से ज्यादा लॉक डाउन में करोड़ो लोग बेरोजगार, करोड़ो लघु, कारोबारियों की हालत बहुत खराब, करोड़ो प्रवासी रोजी, रोटी को बेहाल, और दूसरी तरफ सरकार द्वारा बीस लाख करोड़ का कागजी सब्जबाग दिखाने वाला बनावटी आर्थिक पैकेज, जिसका महामारी से ज्यादा प्रचार अभियान चलाने।यही है मोदी सरकार की छह साल की उपलब्धि।
Read More»

0 comments:

thumbnail

बाँका जिला में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका । बाँका जिला में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है
s।आज फिर यहाँ कोरोना पोजिटिव के 7 नए  मामले जुड़ गए ।इस प्रकार बाँका जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 115 हो  गया है ।इनमें से 47 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी चले गए हैं और बाकी बचे 65 कोरोना संक्रमित मरीज का बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है ।
      राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में 2 बाँका सदर प्रखंड के, 2 बाराहाट प्रखंड और 1-1 रजौन, अमरपुर एंव चांदन में कोरोना पोजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है ।ये सभी पुरूष हैं तथा इनकी उम्र 19 वष॔ से 52 वष॔ के बीच की है ।इनका ट्रैवल हिस्ट्री पंजाब, यूपी, मध्यप्रदेश और गुजरात से है । * के, पी, चौहान, बाँका ।
Read More»

0 comments:

thumbnail

मंडलायुक्त ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोविड-19 मामलों की समीक्षा बैठक की_

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*_मंडलायुक्त ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोविड-19 मामलों की समीक्षा बैठक की_



*

*_कोविड कार्य से जुड़े सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी पुनः उच्च संवेदनशीलता से दायित्वों का निर्वहन करें माह जून के द्वितीय सप्ताह तक सजग रहने की जरूरत है-मंडलायुक्त_*

*कानपुर नगर अनुज तिवारी*

कानपुर आज आये धनात्मक 26 नवीन रोगियों के मिलने से कोविड कार्य से जुड़े सभी विभाग के अधिकारी, कर्मी पुनः उच्च संवेदनशीलता से दायित्वों का निर्वहन करें माह जून के द्वितीय सप्ताह तक सजग रहने की जरूरत है यह निर्देश मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे ने आज कोविड-19 की समीक्षा बैठक में दिए डॉ० बोबडे ने निर्देशित किया कि सभी कोविड अस्पताल के सीएमएस की जिम्मेदारी होगी कि उनके अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजो का अलग-अलग विवरण 50 वर्ष से अधिक वाले अन्य गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजो ऑक्सीजन पर आश्रित एवं वेंटीलेटर पर आश्रित मरीजों का प्रतिदिन विवरण भेजेंगे डफरिन अस्पताल के परिसर,विभाग, उपकरण आदि को अच्छे ढंग से सैनिटाइज किया जाये धनात्मक पाए जाने वाले रोगी को पहले ही दिन पूर्ण सजगता के साथ एल 1, एल 2, एल 3 जैसी स्थिति हो इलाज हेतु भर्ती कराया जाये गंभीर किसी भी रोगी को एल 3 में ही भेजा जाए_

_समीक्षा में पाया गया कि नवीन 26 कोविड मरीजों में या तो प्रवासी श्रमिक हैं या पहले प्राप्त धनात्मक रोगियों के लिंक वाले हैं इन सभी 26 रोगियों के लगभग 250 लोग कांटेक्ट, ट्रेसिंग के रूप में चिन्हित किये गए हैं प्राइवेट लैब से प्राप्त चारो केस पॉजिटिव बताये गए इनका पुनः परीक्षण करने के निर्देश दिए गए मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि माइक्रो स्तर पर ट्रैस कर सभी की सैंपलिंग की जाये_

_मंडलायुक्त ने सीएमओ डॉ AK शुक्ला को निर्देशित किया कि नेगेटिव रिपोर्ट वाले लोगों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाये प्रवासी श्रमिक के धनात्मक आने पर उस स्थल, जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों को विवरण के साथ अवगत कराया जाय,जहां से वह व्यक्ति आया है एल 2 के रूप में चिन्हित कांशीराम अस्पताल के डॉक्टर व अन्य स्टाफ को पुनः  गहन रूप से प्रशिक्षित करने का निर्देश मंडलायुक्त द्वारा दिये गए_
 
_आईजी मोहित अग्रवाल ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक धनात्मक केस की निगरानी हेतु एक SI को (IO की भातिं) लिखित रूप से नामित करें जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि किसी भी धनात्मक रोगी के कांटेक्ट वाले परिवारी सदस्यों को संस्थागत quarentine केंद्र में जांच रिपोर्ट आने तक रखने की व्यवस्था की गई है DIG अनंत देव ने बताया कि माइग्रेंट श्रमिकों की जांच परीक्षण हेतु प्लान तैयार कर लिया गया है समीक्षा में पाया गया कि 404 सैम्पल की जांच लंबित है_
Read More»

0 comments:

thumbnail

फिरोजाबाद के क्षेत्र टूण्डला में आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरीचरण

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

ब्रेकिंग न्यूज फ़िरोज़ाबाद

फिरोजाबाद के क्षेत्र टूण्डला में आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरीचरण

सिंह की 33वीं पूर्णतिथि के दिन उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। माल्यापर्ण करने आये लोगों ने कोरोना महामारी के चलते मास्क लगाकर व दूरियां बनाकर देश को संदेश दिया कि स्वस्थ रहे और सुरक्षित रहें और अपने घर मे रहें।

रिपोर्टर-जितेन्द्र शर्मा टूण्डला फिरोजाबाद
Read More»

0 comments:

thumbnail

TMH से चाकुलिया निवासी कोरोना पॉजिटिव छात्र स्वस्थ होकर पहुंची चाकुलिया तालियों से स्वागत

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

TMH  से चाकुलिया निवासी कोरोना पॉजिटिव छात्र स्वस्थ होकर पहुंची चाकुलिया तालियों से स्वागत

टीएमएच से स्वस्थ होकर छात्रा जैसे चाकुलिया पहुंची है छात्रा के घर पहुंचने से पहले ही प्रशासनिक पदाधिकारी और ग्रामीण उसके आने का इंतजार कर रहे थे एंबुलेंस से घर पहुंचने पर छात्रा का स्वागत किया और गुलदस्ता देकर घर वापसी की बधाई दी वहां पहुंचने पर छात्रा ने प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों का बहुत सहयोग मिला एवं सभी को धन्यवाद दिया

 राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

0 comments:

thumbnail

मुजफ्फरपुर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर
सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ क्वॉरेंटाइन  केंद्रों के सफल संचालन को लेकर विस्तृत समीक्षा  की गई एवं इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश  दिए गए। निर्देश दिया गया कि विभिन्न क्वॉरेंटाइन केंद्रों में आवासित प्रवासी मजदूरों/ श्रमिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े इस हेतु गंभीरता से दायित्वों का निर्वहन करें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिया गया कि जिन प्रवासियों का सैंपल लिया जाता है उन्हें हेल्थ केयर सेंटर में तब तक रखा जाए जब तक कि उनका रिपोर्ट नहीं आ जाता है ।सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर इसका सख्ती से अनुपालन कराएंगे। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि होम क्वॉरेंटाइन सभी प्रवासियों का पूर्व की भांति आशा कार्यकर्ता के माध्यम से नियमित रूप से ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग कराएं। जहां पर आशा कार्यकर्ता उपलब्ध नहीं है वहां पर आंगनवाड़ी सेविका के द्वारा उक्त कार्य करवाया जाए। निर्देशित किया गया कि विभिन्न राज्यों में जिलों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों के स्क्रीनिंग हेतु प्रखंड स्तर पर स्थापित रिसेप्शन सेंटर से नियमानुसार निर्धारित ज़ोन के अनुसार प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन कैंप अथवा होम Quarantine हेतु गंतव्य स्थान तक सुरक्षित भेजते रहें। जिन लोगों को होम क्वॉरेंटाइन हेतु विमुक्त  किया जाता है उनका भी संपूर्ण विवरणी कोविड-19 पोर्टल एवं आपदा संप्रुति पोर्टल पर इंट्री कराएं।                वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सख्त निर्देश दिया गया कि प्रवासी श्रमिकों का निबंधन एवं इंट्री संबंधित पोर्टल पर तीव्र गति से कराना सुनिश्चित करें ताकि सरकार द्वारा अनुमान्य  सहायता राशि उन्हें उपलब्ध कराई जा सके। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि सभी Quarantine कैंपों का एक बार पुनः स्थलीय निरीक्षण करते हुए पेय जल शौचालय एवं साफ-सफाई को पुनः व्यवस्थित करा दिया जाए। बैठक में अनुमंडल अधिकारी पूर्वी और पश्चिमी को निर्देश दिया गया कि गैर राशन कार्ड वाले प्रवासी मजदूरों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्धता से संबंधित प्रखंड वार प्रतिवेदन दैनिक रूप से प्राप्त करें तथा अवगत कराएं ।सभी प्रखंड आपूर्ति अधिकारियों के माध्यम से जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं का वितरण पंजी का सत्यापन कराया जाए।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

0 comments:

thumbnail

उत्तर प्रदेश के जनपद फ़िरोज़ाबाद में आज दिनांक 28-05-2020 को कमिश्नर महोदय

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

ब्रेकिंग न्यूज फ़िरोज़ाबाद

उत्तर प्रदेश के जनपद फ़िरोज़ाबाद में आज दिनांक 28-05-2020 को कमिश्नर महोदय

, पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेन्ज आगरा , जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल फिरोजाबाद एंव जनपद के अन्य पुलिस / प्रशासनिक अधिकारियों संग कोरोना वायरस के दृष्टिगत गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें महोदय द्वारा आईसोलेशन सेन्टर / क्वांरटाईन सेन्टरों पर उचित व्यवस्था एवं कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये कोरोना को भगाना है देश को बचाना है

पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद
Read More»

0 comments:

thumbnail

भोजपुरी अभिनेता गौरव झा कोरोना महामारी के कारण देश में लागू लॉक डाउन के बीच

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

लॉक डाउन में गांव की हरियाली के बीच आत्‍म मंथन कर रहे हैं गौरव झा

भोजपुरी अभिनेता गौरव झा कोरोना महामारी के कारण देश में लागू लॉक डाउन के बीच इन दिनों अपने गांव की हरियाली के बीच अपने करियर और अभिनय पर आत्‍म मंथन करने में बिजी हैं। इस दौरान वे अपनी अब तक की फिल्‍मों और आने वाली फिल्‍मों के बारे में विचार तो कर ही रहे हैं, साथ ही अपने फिजिक पर भी खूब ध्‍यान दे रहे हैं। योगा और घेरलु जिम से उनके दिन की शुरूआत होती है। वे अपने बॉडी पर खूब मेहनत कर रहे हैं, ताकि लॉक डाउन खत्‍म होने के बाद वे दुगने जोश के साथ अपने काम में फिर से लग सकें।

गौरव झा लॉक डाउन के बाद निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) और निर्माता चंद्रेश मेहता की फिल्‍म ‘मेरे पापा की शादी में जरूर आना’ और  ‘हेलो पापा’ की शूटिंग करने वाले हैं। लॉकडाउन में इस फिल्‍म के प्री प्रोडक्‍शन पर तेजी से काम चल रहा है। गौरव इसको लेकर भी तैयारी कर रहे हैं। इस बारे में गौरव झा ने बताया कि वे अपनी दोनों फिल्‍मों को लेकर एक्‍साइटेड  हैं और इस लॉक डाउन का इस्‍तेमाल वे अपने कार्य क्षमता को बढ़ाने के साथ अपने अभिनय में निखार लाने में कर रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि वे इन दिनों गांव में हैं और लॉक डाउन में फंसे जरूरतमंद लोगों तक मदद भी पहुंचा रहे हैं। गौरव ने अपने तमाम फैंस और देश के लोगों से इस संकट में सुरक्षित रहने की अपील की।

बता दें कि वहीं, चंद्र वर्षा इंटरटेंमेंट प्रस्‍तुत ‘मेरे पापा की शादी में जरूर आना’ के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।  फिल्‍म में लीड रोल में गौरव झा, ऋतु सिंह और चांदनी सिंह होंगी।

रिपोर्टर - शाहिद आलम


Read More»

0 comments:

thumbnail

फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र गांव लालउ में परचूनी की दुकान

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*ब्रेकिंग शाइन न्यूज फिरोजाबाद*

*फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र गांव लालउ में परचूनी की दुकान


काठ का खोके के ऊपर कूड़ा डालने पर दो पक्षों में हुआ झगड़ा झगड़े में दोनों पक्ष में आधा घण्टा ईट पत्थर चले ,सूचना पर पहुचे थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार मलिक भारी पुलिस बल मात्रा में जांच में जुट गये गांव में ईंट पत्थरों से कई महिला पुरुष बच्चे हुए घायल*

*रिपोर्ट जितेंद्र शर्मा फिरोजाबाद*
Read More»

0 comments:

thumbnail

कानपुर नगर के रतनपुर कॉलोनी में केसा व पुलिस की दिखी बड़ी लापरवाही

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*कानपुर नगर अनुज तिवारी*

 कानपुर नगर के रतनपुर कॉलोनी में केसा व पुलिस की दिखी बड़ी लापरवाही



मामला रतनपुर कॉलोनी पनकी क्षेत्र का सामने देखने में आया कि एक तरफ डीएम सबको तो सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कह रहे हैं और यहां के केस्को में कोई भी पालन नहीं कर रहा है ना कि यहां पर पनकी पुलिस है / और ना कि कानूनी व्यवस्था दिख रही है जब मैंने पनकी यशो से कहा तो बता रहे हैं ऊपर अन अधिकारियों से बात करें और बिजली के बिल को लेकर हो रही है / मारामारी मामला पनकी थाने क्षेत्र रतनपुर कॉलोनी का है /
Read More»

0 comments:

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top