सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ क्वॉरेंटाइन केंद्रों के सफल संचालन को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई एवं इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। निर्देश दिया गया कि विभिन्न क्वॉरेंटाइन केंद्रों में आवासित प्रवासी मजदूरों/ श्रमिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े इस हेतु गंभीरता से दायित्वों का निर्वहन करें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिया गया कि जिन प्रवासियों का सैंपल लिया जाता है उन्हें हेल्थ केयर सेंटर में तब तक रखा जाए जब तक कि उनका रिपोर्ट नहीं आ जाता है ।सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर इसका सख्ती से अनुपालन कराएंगे। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि होम क्वॉरेंटाइन सभी प्रवासियों का पूर्व की भांति आशा कार्यकर्ता के माध्यम से नियमित रूप से ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग कराएं। जहां पर आशा कार्यकर्ता उपलब्ध नहीं है वहां पर आंगनवाड़ी सेविका के द्वारा उक्त कार्य करवाया जाए। निर्देशित किया गया कि विभिन्न राज्यों में जिलों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों के स्क्रीनिंग हेतु प्रखंड स्तर पर स्थापित रिसेप्शन सेंटर से नियमानुसार निर्धारित ज़ोन के अनुसार प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन कैंप अथवा होम Quarantine हेतु गंतव्य स्थान तक सुरक्षित भेजते रहें। जिन लोगों को होम क्वॉरेंटाइन हेतु विमुक्त किया जाता है उनका भी संपूर्ण विवरणी कोविड-19 पोर्टल एवं आपदा संप्रुति पोर्टल पर इंट्री कराएं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सख्त निर्देश दिया गया कि प्रवासी श्रमिकों का निबंधन एवं इंट्री संबंधित पोर्टल पर तीव्र गति से कराना सुनिश्चित करें ताकि सरकार द्वारा अनुमान्य सहायता राशि उन्हें उपलब्ध कराई जा सके। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि सभी Quarantine कैंपों का एक बार पुनः स्थलीय निरीक्षण करते हुए पेय जल शौचालय एवं साफ-सफाई को पुनः व्यवस्थित करा दिया जाए। बैठक में अनुमंडल अधिकारी पूर्वी और पश्चिमी को निर्देश दिया गया कि गैर राशन कार्ड वाले प्रवासी मजदूरों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्धता से संबंधित प्रखंड वार प्रतिवेदन दैनिक रूप से प्राप्त करें तथा अवगत कराएं ।सभी प्रखंड आपूर्ति अधिकारियों के माध्यम से जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं का वितरण पंजी का सत्यापन कराया जाए।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


0 comments: