टाटा कमिंस के 100 से ज्यादा ठेके कर्मचारियों को कंपनी से निकाला बेरोजगार हो चुके युवाओं ने किया हंगामा
टाटा कमिंस के प्लांट में कोविद 19 का असर साफ तौर पर देखने को मिला है यहां काम करने वाले ठेके कर्मचारी को हटा दिया गया काम कम होने के कारण 100 से अधिक कर्मचारियों को हटा दिया गया शनिवार को सभी ठेका कर्मचारियों को बोल दिया गया है कि घर लौट जाएं उनके लिए कोई काम नहीं है जिसमें लड़के और लड़कियां शामिल है इस आदेश के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया वे सभी कर्मचारी भाग गए वे सभी लोग झारखंड के अलावा चेन्नई बंगाल उड़ीसा के रहने वाले थे आदेश मिलने के बाद गेट पर हंगामा किया इन लोगों का कहना है कि PF और ईएसआई सब कुछ है इनको ऐसा निकाल दिया जा रहा है कि जैसे दूध में से मक्खी निकाल कर फेंक दिया गया उनका किसी भी तरह का सेटलमेंट नहीं दिया गया है जिसमें से बहुत युवा गरीब परिवार के भी है वह लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हम लोग कहां जाएंगे और क्या करेंगे वे लोग चाहते हैं पहले सेटलमेंट मिल जाए उसके बाद हटाया जाए
राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


0 comments: