जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी जिलाधिकारी के द्वारा दी गई।जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा मैट्रिक परीक्षा 2020 में अपने प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अपनी प्रतिभा, क्षमता, लगन और धैर्यशीलता को प्रमाणित की गई है। एसबी हाई स्कूल सकरा के मोहम्मद शाहबाज ने 467 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।वही कुढनी के उत्कर्मित विद्यालय करमचंद रामपुर बलरा के छात्र सुजीत कुमार ने 461 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।जबकिं SRSS ऊंच विद्यालय सरफुद्दीनपुर के मेहुबी खातून एवं आरके हाई स्कूल पारू के अंजुम आरा ने संयुक्त रूप से 458 प्राप्तांक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान हासिल किया है। एसबी हाई स्कूल जगदीशपुर भगवान मुजफ्फरपुर के खुशी कुमारी, जी ०एन हाई स्कूल चंदन पट्टी के नूतन कुमारी, आर पी एस हाई स्कूल पोखरैरा के निशा भारती, उत्क्रमित विद्यालय मझौलिया झपहा के निशा कुमारी ,महावीर हाई स्कूल मटिहानी के योगेश कुमार इन सबों ने 454 अंक हासिल कर जिले में चतुर्थ स्थान हासिल किया है ।वही आरकेआरडी हाई स्कूल Gengeya के पंकज कुमार, आरके हाई स्कूल पारूके नदीम आलम और आरके हाई स्कूल मीनापुर के ऋषि राज ,इन सबों ने 453 अंक प्राप्त कर जिले में पांचवा स्थान हासिल किया है। समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई। अपने डीएम से रूबरू हो बच्चे काफी हर्षित दिखे।डीएम ने भी उनका स्वागत दिल खोल कर किया।मौके पर उपस्थित बच्चों ने जिलाधिकारी से कई सवाल भी पूछे मसलन: आपका हॉबी क्या है ?प्राप्तांक को प्रतिभा से कैसे कंपेयर किया जा सकता है? जीवन में विपरीत परिस्थितियां आने पर इंसान को क्या करना चाहिए? आईएएस कैसे बना जा सकता है? के साथ आध्यात्मिक ,सामाजिक और आर्थिक विषयों पर भी बच्चों ने सवाल पूछे।सभी सवालों का जवाब जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। जिलाधिकारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास से जीवन में कुछ कर गुजरने का जज्बा उत्पन्न होता है ।मेहनत करें और उसे कंटिन्यू रखें तभी सफलता आपकी कदम चूमेंगी। जीवन में कुछ बनकर दिखाएं ताकि आपके पेरेंट्स के सपने साकार हो सकें और समाज तथा देश के निर्माण में आप अपना योगदान दे सकें। मौके पर अपर समाहर्ता राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी विमल ठाकुर, जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह के साथ बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मुजफ्फरपुर से गोलू खान की रिपोर्ट





0 comments: