*कानपुर नगर अनुज तिवारी* कानपुर में कोरोना संक्रमण के दो और मरीज मिले हैं. इसमें काकादेव एम ब्लॉक में देर रात एक बीमाकर्मी कोरोना पॉजीटिव पाया गया था. वहीं कल्याणपुर के टिकरा की एक महिला भी कोरोना पॉजीटिव मिली है. इन दोनों ही क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित कर आने जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है.
काकादेव एम ब्लॉक में बीमा कर्मी कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. बताया जाता है कि उन्होंने यहां के निजी डॉक्टर से इलाज भी कराया था. इसी बीच देर रात उनकी जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आयी तो हड़कंप मच गया. बीमाकर्मी को देर रात हैलट के कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके साथ ही जिस मकान में वह किरायेदार रहते थे कि उसके मालिक समेत परिवार के सदस्यों को शताब्दीनगर में केडीए के फ्लैट्स में क्वारंटाइन कराया गया है. रावतपुर चौकी इंचार्ज पंकज मिश्र ने फोर्स समेत पहुंच बीमा कर्मी के घर जाने वाले रास्तों पर बैरीकेडिंग लगाने के साथ किसी को घर से बाहर न निकलने को कहा. इसी तरह टिकरा निवासी महिला में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. महिला हैलट के जच्चा-बच्चा अस्पताल में भर्ती थी. टिकरा को भी हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.
एक और मरीज ठीक
इस बीच रविवार को एक और मरीज ठीक हो गया. हैलट के कोविड अस्पताल में भर्ती मरीज के ठीक होने पर उसे तालियां बजाकर विदाई दी गई. इसके साथ ही कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या बढ़कर 304 हो गई है. कानपुर में अब कोरोना के कुल संक्रमित मामले बढ़कर 369 हो गए, वहीं कुल एक्टिव केस की संख्या 54 है.
कंटेंनमेंट क्षेत्रों में घूम रही मेडिकल टीमें
कोरोना संक्रमण को देखते हुए रविवार को भी कंटेंनमेंट क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घूमी. लक्ष्मीपुरवा, कल्याणपुर, गुजैनी, फत्तेपुर, घाटमपुर समेत अन्य क्षेत्रो में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने करीब छह हजार घरों में कोरोना के बारे में जानकारी हासिल करते हुए जागरूकता फैलाई.





0 comments: