आज जमशेदपुर मैं मिले कोरोना के 27 नए पॉजिटिव मरीज
पूर्वी सिंहभूम में आज स्कूल में 27 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है डीसी रविशंकर शुक्ला ने इस मामले की पुष्टि कर दी है इसमें सभी लोगों का ट्रेवल हिस्ट्री है आज सुबह कोरोना का एक मरीज बिरसानगर में मिला था यह मरीज महाराष्ट्र से आया था उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आया उसके बाद और 26 मामले सामने आए जिसमें कि 25 लोग संसाधन कोरोटीन मैं थे जबकि दो लोग होम कोरोटीन मैं थे जिनमें के कोरोना की पहचान होने पर संक्रमित तो को टीएमएच के कार्बेट वार्ड में भर्ती कराया गया डीसी ने लोगों से कहा है कि प्रशासन की मदद करें
राजीव मिश्रा की रिपोर्ट


0 comments: