जालोर - निकटवर्ती माण्डवला कस्बे मे नालियां बंद होने के कारण रात को हुयी बारिश के बाद कस्बे में जगह-जगह मौहल्ले में जल भराव हो गया है। बारिश के बाद लोगों को पानी से होकर निकलना पड़ रहा है।शनिवार रात को अचानक हुई तेज बारिश ने जहां गर्मी से जूझ रही जनता को राहत दिलायी। वही पंचायत की साफ-सफाई की पोल खोलकर रख दी। नालियों की सफाई नहीं होने से कई वार्डों सहित वार्ड 14 व 15 में इन्द्रा कालोनी और समाज कल्याण होस्टल जाने वाले रास्ते में नाली निर्माण नही होने से बरसात होने पर जगह-जगह जल भराव हो गया है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह नालीयो में जमा गंदगी सड़क पर पानी के साथ तैर कर चारों तरफ फैल रही है। अधिकांश लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत झुठी वाहवाही लुट रही है, जब नालीया की सफाई की जा रही है,तो बारिश के पानी की निकासी क्यों नहीं हो रही। जगह-जगह पानी क्यों भरा है। हर तरफ जल भराव से आवागमन बाधित हो रहा है। वार्ड पंच भैराराम व रमेश कुमार ने बताया कि हमारे वार्डो में अभी भी कई जगह पर नाली व सड़क निर्माण नहीं किया गया है , इसके लिए हमने पंचायत में लॉक डाउन के पहले भी कई बार ग्राम विकास अधिकारी को बताया था । समय रहते अगर पंचायत प्रशासन द्वारा इसका समाधान नहीं किया गया तो मानसून की आने वाली बारिश में स्थिति भयानक हो सकती हैं।




0 comments: