कानपुर नगर के रतनपुर कॉलोनी में केसा व पुलिस की दिखी बड़ी लापरवाही
मामला रतनपुर कॉलोनी पनकी क्षेत्र का सामने देखने में आया कि एक तरफ डीएम सबको तो सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कह रहे हैं और यहां के केस्को में कोई भी पालन नहीं कर रहा है ना कि यहां पर पनकी पुलिस है / और ना कि कानूनी व्यवस्था दिख रही है जब मैंने पनकी यशो से कहा तो बता रहे हैं ऊपर अन अधिकारियों से बात करें और बिजली के बिल को लेकर हो रही है / मारामारी मामला पनकी थाने क्षेत्र रतनपुर कॉलोनी का है /





0 comments: