जमशेदपुर के देर रात मिले 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज करुणा पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या हो गई 52
जमशेदपुर में 10 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं डीसी रविशंकर शुक्ला ने इन मरीजों की पुष्टि कर दी है इस तरह शुक्रवार को शहर में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 15 हो गई थे शुक्रवार के सुबह 5 को रोना पॉजिटिव मिले थे लेकिन देर रात 10 और कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आ गई इसके बाद जिला में हड़कंप मच गया एक पॉजिटिव मरीज मांगों के 14 नंबर रोड के रहने वाला है इसको देखते हुए मांगू 14 नंबर रोड का प्रशासन ने पूरा एरिया सील करने का आदेश दीया एक अन्य मरीज टेल्को बारी नगर के रहने वाला है और एक मरीज सीतारामडेरा एरिया का रहने वाला है और एक मरीज बागबेड़ा का है और एक मरीज दरभंगा का रहने वाला है जो अपने मित्र के यहां रहने आया था इन सभी के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया गया है सभी एरिया को सील कर दिया जाएगा
जमशेदपुर से राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


0 comments: