बेटी होने पर घर वालों ने मांगा दस लाख नही देने पर घर से बाहर निकाला है
1000000 नहीं देने पर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला मांगो के रहने वाली साकिया परविंद गोलमुरी स्थित उसके ससुराल वाले इसलिए निकाला क्योंकि उसने बेटी को जन्म दिया था बेटी होने के बाद बयाज आलम ने कहा घर से जाकर ₹1000000 लाएं तभी जाकर उसे रखा जाएगा और पैसा नहीं देने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया आज साकिया परबिंद अपने मां के साथ SP को पति के खिलाफ शिकायत दर्ज की उन्होंने बताया की उनकी शादी पिछले साल 28 जून को हुई थी हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया बेटी होने के बाद उस पर जुल्म होने लगा ससुर का कहना है कि दहेज में सोफा वाशिंग मशीन और वेट नहीं लेकर आई थी साकिया परबिंद ने कहा की शादी के समय ससुर ने कहा था कि उन्हें कोई दहेज नहीं चाहिए लेकिन अब वे प्रताड़ित कर रहे हैं
एसएससी ने जांच के आदेश दिए
राजीव मिश्रा की रिपोर्ट



0 comments: