thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज राष्ट्रीय डाक सप्ताह का चौथा दिन है और इसे डाक विभाग द्वारा मेल एवं पार्सल दिवस के रूप में मनाया गया। इसके लिए अपने डाकिया लोगों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ,जिसमें बताया गया कि हमें  कैसे पोस्टमैन मोबाइल ऐप से हंड्रेड परसेंट पत्रों का वितरण सुनिश्चित करना है एवं साधारण पत्रों का वितरण भी उतनी ही गंभीरता से करना है और उस पर डाकघर का मुहर अवश्य लगाना है। डाकिया द्वारा यह मामला उठाया गया कि एसबीआई और एलआईसी के बहुत पत्रों में पता  अधूरानहीं रहता है और मोबाइल नंबर भी नहीं रहता है जिसके कारण पत्रों का वितरण करने में दिक्कत आती है ।डाकिया द्वारा यह  मामला भी प्रकाश में लाया गया की सही तौर पर ग्राहक पता नहीं लिखते हैं ,इसके कारण भी पत्रों का वितरण  प्रभावित होता है। इसलिए  मेरा सुझाव है  कि ग्राहक अपना पता मतलब भेजने वाले का पता बाएं तरफ एवं पाने वाला का पता हमेशा दाएं तरफ लिखें ।दूसरा आग्रह यह भी है की पत्र पर पिन कोड सही लिखा होना चाहिए ।अगर किसी डाकघर का पिन कोड का नहीं  हो तो ग्राहक *पोस्ट इन्फो* एप डाउनलोड कर डाकघर का सही पिन कोड  पता कर सकते हैं। तीसरा आग्रह यह भी है कि ग्राहक भेजने वाले और पाने वाले दोनों का मोबाइल नंबर बुकिंग के समय में लिखकर दें ताकि पाने वाले का वितरण सुनिश्चित हो यदि पाने वाले को पत्र नहीं मिलता है तो भेजने वाले के पास भी पत्र जरूर पहुंचाया जाए।चौथी बात यह भी है की ग्राहक पोस्ट इन्फो ऐप प्ले स्टोर से डाउन पर पोस्ट ऑफिस के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त करें उनसे आर्टिकल का ट्रैकिंग ,डाक जीवन बीमा का प्रीमियम ,पत्रों पर लगने वाले स्टांप ,बचत बैंक का स्कीम का पता आसानी से लगाया जा सकता है।

           डाक अधीक्षक भागलपुर के द्वारा पोस्टमैन को का आश्वासन दिया गया थे एलआईसी देवांग एसबीआई के अधिकारियों को इस बाबत पत्र लिखा जाएगा।

               उक्त कार्यशाला में सहायक डाक अधीक्षक श्री उमाशंकर  कुमार ,निरीक्षक श्री संजीव सुमन झा ,प्रधान डाकपाल श्री  एनएन चौधरी एवं डाक सहायक अफजल के अलावे डाक से संबंधित और कर्मचारी उपस्थित थे । सभी लोगों ने इस कार्यशाला को ग्राहकों के लिए एवं डाक विभाग के लिए लाभप्रद बताया। डाक अधीक्षक श्री आरपी प्रसाद ने इस बात पर उम्मीद जताई ऊपर दिए गए सुझावों पर ग्राहक एवं डाकिया  दोनों अमल करेंगे।

धन्यवाद 

डाक अधीक्षक भागलपुर


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता



*एड्स जागरूकता विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन*

पूरनमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नरगा कोठी चंपानगर भागलपुर बिहार  में रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता 2022 के तत्वावधान में एड्स जागरूकता विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया किया गया।  प्रतियोगिता में महाविद्यालय के बी. एड्. एवं डी. एल. एड्. छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में लगभग 90 छात्र अध्यापकों ने भाग लिया प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन प्रतिभागियों का चयन आगामी राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए किया गया।  उक्त प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई जिसमें प्रत्येक चरण में शीर्ष स्थान प्राप्त करने  वाले छात्राध्यापकों अगले चरण के लिए नामित किया गया। प्रतियोगिता मेें भारती कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर निधि कुमारी एवं अतुल जैन रहे। निर्णायक मंडल में डा. रौशन कुमार सिन्हा, श्री प्रकाश लाल जायसवाल, डा. अजीत कुमार दुबे, डा. शैलेश मिश्र रहे। उक्त आशय की जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के  कार्यक्रम अधिकारी श्री राकेश कुमार पाल ने दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अजीत कुमार पांडे ने सभी प्रतिभागियों को उत्तम प्रदर्शन के लिए बधाई दी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता



आज ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन एवं ई.आर.एम.यू के आह्वान पर भागलपुर रेलवे स्टेशन में स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के समीप भूख हड़ताल किया गया। इस का  नेतृत्व ई.आर.एम.यू भागलपुर शाखा के जॉइंट सेक्रेटरी चंदन कुमार कर रहे थे। इस मौके पर महिला विंग की सचिव नूतन देवी ,युवा विंग के   उपाध्यक्ष अजित सिंह व मृत्युंजय कुमार, केंद्रीय परिषद के सदस्य अजय सिंह ,निवास ,दिलीप पंडित, बिरजू दास, मुकेश प्रभात, अवध किशोर मंडल सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे। 

संयुक्त सचिव श्री चंदन कुमार ने कहा कि ये सरकार सभी सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में सौपते जा रही है, कर्मचारी विरोधी नया श्रम कानून में बदलाव कर रही है, धीरे- धीरे सभी राज्य अपने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने जा रही है परंतु केंद्र सरकार कर्मचारियों के पेंशन के लिए कुछ नहीं सोच रही है जो कर्मचारी नए पेंशन स्कीम में हैं वो जब  सेवानिवृत्त होकर घर जाएंगे तो उन्हें 1500- 3000 पेंशन मिलेगी क्योंकि अभी हाल में 13 वर्ष कार्य कर सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को मात्र 1500 रुपये मासिक पेंशन मिल रहा है ,क्या 1500 में वो अपना  एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं। बहुत सारी लंबित मांगे रेलवे बोर्ड में पड़ी हुई है परंतु सरकार के ऊपर जूं तक नहीं रेंग रही है युनियन एवं कर्मचारी मजबूर होकर आज एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे हैं, परंतु अगर सरकार अब भी हमारी मांगे नहीं मानी तो अब हम अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर सकते हैं।*हमारी माँगें*

1.नई पेंशन योजना को रदद् कर पुरानी पेंशन बहाल किया जाय।

2. रेलों का निजीकरण एवं उत्पादन इकाइयों का निजीकरण करना बंद किया जाय।

3. नये श्रम कानून को रदद् किया जाय।

4. ट्रैक मेंटेनर कोटि के कर्मचारियों को अन्य विभागों में जाने के प्रतिशत को बढ़ाया जाय व आयु सीमा समाप्त किया जाय। 

5. रेलवे में सभी विभागों में ग्रेड पे 4600 को 4800 में अपग्रेड करते हुए ग्रेड पे 5400 तक प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त किया जाय।

6. 01 जनवरी 2020 से 30जून 2021 की अवधि में बढ़े मंहगाई राहत के एरियर का भुगतान शीघ्र किया जाय।

7. पदों के अंधाधुंध सरेंडर बंद कर आवश्यकतानुसार नए पद सृजित किये जायें।

8. महिला कर्मचारियों के लिए मूलभूत सुविधाएं यथा: टॉयलेट, लंच रूम ,कॉमन रूम, क्रैच आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये।

9.टिकट चेकिंग कर्मचारियों को रनिंग भत्ता देना सुनिश्चित किया जाये एवं रनिंग कर्मचारियों की भांति रनिंग रूमों आदि की व्यवस्था किया जाय।

10. सभी टेक्निकल विभागों जैसे टी.एल.एंड ए. सी. , कैरेज वैगन, सिग्नल आदि में मैचिंग सरेंडर/सेविंग के बगैर पदों का सृजन किया जाय।

11.जी.डी. सी.ई. /एल.डी. सी.ई व  प्रमोटी कोटे के तहत कर्मचारियों को पदोन्नति देना सुनिश्चित किया जाये।

12. कारखाना कर्मचारियों को इंसेंटिव बोनस के मामले में किसी तरह का कटौती न की जाये।

13. पोर्टर ,पॉइंट्समैन व शंटमैनों से 08 घंटे से ज्यादा की ड्यूटी नहीं ली जाये।

13. सभी सुरक्षा संवर्ग के कर्मचारियों को रिस्क अलाउंस एवं ट्रैकमेन्टेनर हेतु सहमत बढ़े हुए रिस्क अलाउंस का अविलंब भुगतान किया जाय

14. पैनल वर्किंग स्टेशनों पर एक पाली में दो स्टेशन मास्टरों को नियोजित करना सुनिश्चित किया जाये।

15. ट्रैन एस्कोर्टिंग कर्मचारियों हेतु ट्रैन में बर्थ एवं गंतव्य स्टेशन पर रेस्ट रूम की व्यवस्था किया जाय।

16. सहायक लोको पायलट का नियुक्ति ग्रेड पे 2800 किया जाये।

17. रनिंग संवर्ग में किलोमीटर भत्ता का निर्धारण आर.ए. सी फॉर्मूला 1980 के तहत किया जाये।

18. रेलवे ठेकेदारों के अंदर कार्य कर रहे कर्मचारियों को सरकार द्वारा निर्धारित मिनिमम मासिक वेज 18000 रुपये प्रति माह का भुगतान कराया जाये।

19. रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार पूर्व रेलवे के सभी विभागों में सीधी भर्ती (डायरेक्ट रिक्रूटमेंट/आर.आर.बी)कोटे के 10 प्रतिशत पदों को सभी विभागों हेतु एल.डी. सी.ई. ओपेन टू ऑल करके भरा जाये।

20.मालदा मंडल में टी.ए. , सी.टी.ए., ओवरटाइम भत्ता, सी.ई.ए. ,  रात्रि भत्ता हेतु समुचित फण्ड की व्यवस्था की जाये।

21. रेलवे में खाली पड़े रिक्त पदों को अविलंब भरा जाये।


एवं अन्य सभी लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाय।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता




आज दिनाक 11/10/22को जे पी प्रतिमा ,सदर अस्पताल परिसर,भागलपुर में जे पी जयंती के अवसर पर नगर निगम चुनाव में अतिपिछड़ी जाति के आरक्षण को रद्द करने के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया।धरना के माध्यम से वक्ताओं ने कहा कि अतिपिछड़ा को 18 वर्षो से पंचायत और नगर निगम में आरक्षण मिल रहा था परंतु समाज में समानता और बराबरी  के खिलाफ साजिश करने वाले मनुवादी और फासीवादी ताकतों ने शुरू से आरक्षण का विरोध करता आ रहा है।आज भारत में एक तरफ जहां कोल्जियम सिस्टम है जिसमे बिना किसी तरह के परीक्षा से गुजरे उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति होती है वहीं दूसरी ओर अतिपिछड़ा का पूरा अंकारा औरउनके सामाजिक राजनीतिक स्थिति का मूल्यांकन भी है फिर भी उसे जांचने और परखने की बात की जा रही है।धरना पर उपस्थित सभी लोगो ने एक मत से निम्नलिखित प्रमुख मांग भारत सरकार के किया:

कोलीजियम सिस्टम को अभिलंब बंद करो।

न्यायिक सेवा आयोग की बहाली करो।

भारत सरकार अध्यादेश लाकर पुरानी व्यवस्था के अनुसार चुनाव कराए।

मौके पर नीरज कुमार, अर्जुन शर्मा, अविनाश कुमार, प्रवीण कुमार कुशवाहा, छोटेलाल साह, दुर्गेश कुमार साह, चंदन साह, कैलाश साह, रजनीश साह, शंकर साह, कुंदन पाल आदि उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


रिपोर्ट:-शैलेन्द्र कुमार गुप्ता



दिनांक 11.10.2022

माननीय सांसद श्री अजय कुमार मंडल जी द्वारा कल जिलाधिकारी से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजमार्ग 80 की वस्तु स्थिति से अवगत कराया l

आज जांच के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जांच में भेजे गए अधिकारी वरीय उप समाहर्ता मोहम्मद मोईद जिया उपस्थित रहे और जांच के दौरान कार्यपालक अभियंता अरविंद सिंह अनुपस्थित थे।

भागलपुर से जांच के दौरान मिर्जाचौकी तक रोड की स्थिति काफी जर्जर पाई गई हर जगह बड़े-बड़े गड्ढे मिले कहीं पर भी कार्यपालक अभियंता व कंपनी द्वारा मरम्मतीकरण का कार्य नहीं कराया गया था।

जांच के दौरान पाया गया कि सिर्फ एक जगह अनादिपुर के पास रोड को ही काटकर गड्ढे को भरा गया था। कंपनी और कार्यपालक अभियंता की इस तरह की लापरवाही को देखकर माननीय सांसद ने बड़े ही सख्त लहजे में उनको रोड में मरम्मतीकरण  कार्य कल से चालू करने को कहा और इस लापरवाही के लिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता



मानवाधिकार सुरक्षा एवं सतर्कता परिषद के हुसैनपुर स्थित प्रधान कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन  में राष्ट्रीय अध्यक्ष सलीम सुगंध ने कहा कि संस्था को और भी मजबूत एवं प्रासंगिक बनाने के उद्देश्य से युवा वर्ग से एक अनुभवी जनहित कार में कार्यरत सक्रिय समाजसेवी कुणाल सिंह को प्रदेश अध्यक्ष डॉ आरएन झा को राष्ट्रीय सचिव तथा चांदनी देवी को जिला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ, भागलपुर) मनोनीत किया गया।

मनोनीत कुणाल सिंह एवं डॉ आ.एन झा ने कहा कि हमलोग इस संस्था से जुड़कर गौरवान्वित महसूस करते हैं क्योंकि यह संस्था ही अपने आप में गौरवशाली है जहाँ मानवीय आधार पर पीड़ितों, वंचितों शोषितों, गरीबों तथा असहायों को न्याय दिलाते हुए उनकी समस्याओं को पूरी निष्ठा एवं निस्वार्थ भाव से समाधान किया जाता है।

इस अवसर पर डॉ क़मर अमान, अनीता कुमारी, मोहम्मद राशिद अंसारी, अरुण कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर आयोजित 'जे०पी० की कहानी नीतीश कुमार की जुबानी' कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री


पटना, 11 अक्टूबर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर आयोजित जे०पी० की कहानी नीतीश कुमार की जुबानी कार्यक्रम में शामिल हुए। सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित बापू सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लोकनायक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व विधान पार्षद श्री रणवीर नंदन ने मुख्यमंत्री को हरित गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया। जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को पौधा, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री के समक्ष लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जीवन पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित की गई।


कार्यक्रम में शामिल होने से ठीक पहले सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र प्रांगण में मुख्यमंत्री ने सफेद कबूतरों को उड़ाकर प्रदेश में शांति एवं आपसी सद्भाव कायम रखने का संदेश दिया ।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती समारोह में उपस्थित लोगों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि आज हमलोग जयप्रकाश नारायण जी की 120वीं जयंती के अवसर पर उपस्थित हुए हैं। नागालैंड के लोगों की समस्याओं के मद्देनजर लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी वर्ष 1964 से 1967 तक वही रहे थे। नागालैंड में रहने के दौरान लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी नागा नेताओं से बातकर शांति समझौता कराया था। आज उनके जयंती के अवसर पर नागालैंड के दीमापुर में भी कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें वहां के लोगों ने मुझे भी आमंत्रित किया था। हमने देखा कि वहां के लोगों के मन में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के प्रति काफी सम्मान है। हमलोग जे०पी० आंदोलन में शामिल रहे थे। वर्ष 1974 में हमलोगों ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी से आंदोलन का नेतृत्व करने का अनुरोध किया तो उन्होंने अनुरोध स्वीकार कर लिया। वर्ष 1974 के आंदोलन में छात्रों, युवाओं से लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी भागीदारी दी थी। लोकनायक ने 14 लोगों की कमिटी बनाई थी, उस कमिटी में हम भी शामिल थे और उनके घर पर भी अक्सर जाया करते थे। लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी ने आंदोलन के दौरान एक साल तक पढ़ाई बंद करने का छात्रों से आह्वान किया और पटना यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी तरह से ठप्प हो गई। बाद में कुछ लोगों ने पढ़ाई करना शुरू किया तो हमने पढ़ाई बंद रखने का लोगों से जा-जाकर अनुरोध किया। इसके बाद जयप्रकाश नारायण जी हमें काफी मानने लगे। आजादी की लड़ाई में लोकनायक का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वर्ष 1942 में बापू ने आन्दोलन शुरू किया तो पूरे देश के लोग उनके नेतृत्व में एकजुट हो गये। हम जे०पी० को कभी भूल नही सकते हैं, उन्हें सदैव याद रखेंगे।


मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 जून 1974 को पटना के गाँधी मैदान में बहुत बड़ा कार्यक्रम हुआ, जिसमें लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी का भाषण सुनने के लिए 5 लाख लोग एकत्रित हुए थे । उसके बाद आंदोलन आगे बढ़ता गया। हम चाहते हैं कि उनके भाषण को घर-घर तक पहुंचा दीजिये ताकि लोग उनके विचारों से भलीभांति रूप से अवगत हो सकें। तत्कालीन केंद्र सरकार ने वर्ष 1975 में देश में आपातकाल लागू कर उनको जेल भेज दिया और हमलोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद जयप्रकाश नारायण ने चुनाव के समय सभी चारों विपक्षी पार्टियों को एक करके जनता पार्टी नामकरण किया लेकिन बाद के दिनों में आपस में झगड़ा कर सभी अलग हो गये। वर्ष 1977 में हम भी चुनाव में खड़े हुये लेकिन चुनाव हार गये थे। जयप्रकाश नारायण जी की तबीयत खराब हुई और वे हम सबको छोड़कर चले गये।


मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी तीन वर्षों तक नागालैंड में रहकर जिन बातों की चर्चा की थी, वह आज हमें भी वहां के कार्यक्रम में सुनने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी ने जनता पार्टी नाम दिया लेकिन बहुत लोग नाम बदलकर अलग हो गये। जे०पी० समाजवादी विचारधारा के थे और सभी लोगों को एकजुट करके चलते थे। आज कल इस देश में कुछ लोग झगड़ा लगाने की कोशिश कर रहे हैं। एकजुटता भंग करने की कोशिश हो रही है। जे०पी० क्या थे, यह सभी लोगों को सोचना चाहिए जो जे०पी० के मानने वाले हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रारंभ से ही हमने हर तबके के उत्थान के लिए काम करते रहे हैं। पहले महिलाओं की क्या स्थिति थी, कितनी लडकियों पढ़ पाती थीं। आज मैट्रिक की परीक्षा में लड़के-लड़कियों की संख्या बराबर हो गयी है। हमने सबको एकजुट रखने एवं सबके पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का काम किया है। देश में पहली बार वर्ष 2006 में हमलोगों ने पंचायती राज एवं नगर निकाय के चुनाव में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया। हम जब सांसद थे तो पंचायती राज में आरक्षण देने के लिए एक कमिटी बनी थी। उस कमिटी में हम भी शामिल थे। महिलाओं को न्यूनतम एक तिहाई आरक्षण देने का प्रावधान था लेकिन जब हमें मौका मिला तो महिलाओं को पुरुषों के बराबर सम्मान दिया और महिलाओं के लिए पंचायती राज एवं नगर निकाय के चुनाव में 50 प्रतिशत का आरक्षण लागू किया। अधिक से अधिक लड़कियों को पढ़ाने के लिए साइकिल और पोशाक योजना की शुरुआत की गयी। पहले लड़कियां पटना में भी साइकिल नहीं चलाती थीं लेकिन जो काम करने वाले नहीं हैं, वही लोग अनाप-शनाप बोलते रहते हैं। ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी को कभी भूलना नहीं है। सम्पूर्ण क्रांति के तीन महीने के बाद लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी ने कहा कि लोहिया जी की सप्तक्रांति ही सम्पूर्ण क्रांति है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों को जब मौका मिला तो हमने पिछड़ा में अतिपिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षण लागू किया। इससे पहले वर्ष 2000 में कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। तब से अब तक चार बार पंचायती राज का चुनाव और तीन बार नगर निकाय का चुनाव सम्पन्न हो गया है। हमलोग जे०पी०, बापू और लोहिया के विचारों को लागू करने की कोशिश करते हैं और करते रहेंगे। वर्ष 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर हमने जीविका समूह की शुरुआत की और आज पूरे बिहार में 10 लाख 35 हजार स्वयं सहायता समूह हैं, जिनसे एक करोड़ 27 लाख महिलायें जुडी हुई हैं। जीविका समूह के माध्यम से गरीब तबके की महिलायें काफी आगे बढ़ी हैं। हमलोगों ने जीविका नामकरण किया, जिसके बाद केन्द्र ने पूरे देश के लिये इसे अपनाया और इसका नाम आजीविका रखा। उन्होंने कहा कि बिहार का क्षेत्रफल काफी कम है, जबकि आबादी अधिक है। प्रजनन दर कम करने की दिशा में कई काम किये गये जिसका परिणाम है कि बिहार का प्रजनन दर 4.3 से घटकर 2.9 हो गया है। महिलायें जितनी अधिक पढ़ेंगी प्रजनन दर उतना ही घटेगा। समाज बेहतर हो रहा है, बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है। हमलोग हर क्षेत्र में हरसंभव विकास करने की कोशिश कर रहे हैं। आजादी की लड़ाई जो नहीं लड़े थे, जिनका कोई योगदान नहीं है, वही लोग इधर-उधर की बात करके झगड़ा लगाने का काम करने में लगे हैं। आजादी की लड़ाई बापू के नेतृत्व में लड़ी


गयी थी। बापू की हत्या किसने की थी। आज कल लोग जिनके चक्कर में फंस गये हैं, वे लोग काम करने की बजाय सिर्फ बोलने का काम कर रहे हैं और जे०पी० का सम्मान करने चले हैं। याद रखिये, ऐसे लोगों के चक्कर में फिर मत पड़ियेगा। मिल- जुलकर चलिए, एकजुट रहिये । आपस में भाईचारा का भाव कायम रखिये, चाहें किसी भी जाति, धर्म के हों, हम सब काम करते रहेंगे। आप सब लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी को याद रखियेगा । कार्यक्रम को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, वित्त मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा एवं पूर्व विधान पार्षद श्री रणवीर नंदन ने भी संबोधित किया।


इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री श्रीमती रंजू गीता, पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक श्री अरुण मांझी, पूर्व विधान पार्षद श्री रुदल राय, पूर्व विधान पार्षद श्री बाल्मीकि सिंह, श्री विक्रम कुंवर, श्री रामवचन राय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, नेतागण, स्वतंत्रता सेनानीगण, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पथरगामा प्रखंड कार्यालय में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हुआ समीक्षात्मक बैठक*


गोड्डा:गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल कुमार द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षात्मक बैठक  आयोजित की गई।बैठक में 17 स्टाल लगाने का निर्णय लिया गया सरकार के सभी विभागों का स्टॉल लगाया जाएगा एवं संबंधित योजना का तत्काल निष्पादन भी किया जाएगा प्रत्येक पंचायत वार कम से कम 1000 मामलों का निष्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है बैठक में मनरेगा के अंतर्गत काम की मांग, जॉब कार्ड अपडेशन, नवीनीकरण तथा नया जॉब कार्ड निर्गत किया जाएगा प्रत्येक गांव में 5 मनरेगा योजना की स्वीकृति ऑन द स्पॉट किया जाएगा असंगठित मजदूरों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराया जाएगा।स्वास्थ्य एवं पशुपालन विभाग के द्वारा इलाज, टीकाकरण,दवा वितरण और जाँच की कार्रवाई की जाएगी।आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड भी मौके पर बनाया जाएगा तथा जाति, निवासी एवं आय प्रमाण पत्र, भू -लगान संबंधित कार्य का निष्पादन भी किया जाएगा।बीएलओ के द्वारा मतदाता सूची संबंधित कार्यों का निष्पादन किया जाएगा।सशक्तिकरण भीम साहब अंबेडकर आवास की स्वीकृति पत्र भी प्रदान की जाएगी।मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हेलन मरांडी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गायत्री कुमारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार मंडल, महिला प्रसार पदाधिकारी माला घोष सहित काफी संख्या में प्रखंड कर्मी मौजूद थे l

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *अयोग्य किसी भी लाभुक का राशन कार्ड ना बने-अंचलाधिकारी*


गोड्डा:गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड कार्यालय में अंचलाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार बैठा के द्वारा सभी पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक आयोजित की गई।एकल महिला, विधवा महिला एवं दिव्यांग जनों की सूची अविलंब चिन्हित करे।अयोग्य किसी भी व्यक्ति का राशन कार्ड ना बने यह सभी पीडीएस दुकानदारों को तय करना है,गलत राशन कार्ड बनाए जाने पर पीडीएस दुकानदारों पर कार्रवाई होगी।आधार सीडिंग एक सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत पूरा  करने को कहा गया।अयोग्य लाभुक अविलंब कार्ड सरेंडर करें अन्यथा जांच के दौरान पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी।मौके पर पीडीएस दुकानदार संजीव कुमार भगत, भोला भगत ,श्याम लाल गुप्ता ,शंकर महतो, अनिल रज़क सहित काफी संख्या में पीडीएस दुकानदार मौजूद थे l


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


भागलपुर में डी आई जी,एसएसपी बाबूराम महोदय, भागलपुर ए एसपी  शुभम आर्य भी इस पर इंक्वायरी करने के लिए आए और उन्हें उन्होंने पूरा इंक्वायरी भी किया जो की इंक्वायरी में 5 बिंदुओं पर जांच करने का आदेश दिए आयो को और io ने भी जांच रिपोर्ट दे दिया और उस रिपोर्ट में कुछ भी नहीं ऐसा है रिपोर्ट में है लेकिन  तमन्ना ने कुछ दिन पहले गुहार लगाई थी कि मेरे साथ गलत काम करने के संबंध में जिसमें मोहम्मद इमरान उद्दीन उर्फ नन्हे के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया जो कि कबीरपुर नाथ नगर का निवासी है तमन्ना का ससुराल मैं तमन्ना की सास का बीबी शाजदा का कहना है की तमन्ना जो इल्जाम लगाई है वह बिल्कुल बेबुनियाद है और साथ में ही उसकी जेठानी बीवी साबरी जोकि उस उनका कहना है कि यह मेरे साथ मारपीट भी हमेशा करते रहती है लेकिन जो आरोप नन्हे पर लगाया है वह बिल्कुल बेबुनियाद है और मोहल्ले वासियों बीबी अफसाना बीबी यासमीन का भी कहना है कि तमन्ना चरित्र अच्छा नहीं है जब से 12 साल शादी को हो गया अभी तक बाल बच्चा भी नहीं हुआ है जो कि उसका शौहर मोहम्मद गुड्डू अंसारी जो कि अभी धनबाद में टेलर मास्टर का काम कर रहा है उसको भी रमजान के पहले अपने शौहर गुड्डू अंसारी को तलाक देने के बात हमेशा कहती थी  लेकिन उसका शौहर भी परेशान है इसकी हरकतों से मो वसीम जो की तमन्ना और पूरा बेगम का ममेरा देवर है और मोहम्मद मुर्तजा जो कि समाज का व्यक्ति है और मोहम्मद फिरोज यह सभी का कहना हुआ कि तमन्ना उर्फ तयरा बेगम का चरित्र अच्छा नहीं है यह 6 महीना पहले घर में ताला लगाकर रातों-रात सामान लेकर अपने नहीं हर चली गई और किसी से भी व्यवहार अच्छा नहीं बना करके रखी हुई है तमन्ना के बड़े भाई मोहम्मद निसार को मोहम्मद इमरान उद्दीन उर्फ नन्हे से कर्ज के रूप में कभी 30000 कभी 20000 कभी 10000 कभी 5000 कभी 3000 ऐसे कर कर के करीबन ढ़ाई लाख रुपया ले चुके हैं लेकिन जब नन्हे रुपया मांगा तुम को जरूरत थी तो रुपया देने से इनकार किया और मारपीट करके तमन्ना ने उन को धमकी दी कि हम रुपया नहीं देंगे जो करेंगे करना है कर लो बात बाकी हम तुमको झूठे केस में फंसा देंगे नन्हे समाज सेवी हैं मोहल्ला वासी का सभी का कहना है कि यह सब को कॉर्पोरेशन करते हैं लेकिन यह कैसे गलत इल्जाम लगाकर इन को फंसाया है और एसएसपी महोदय के पास इन्होंने गलत बयान देकर मुझे फसाने की कोशिश की है मोहम्मद फिरोज जो कि लुधियाना में रहते थे उनका भी कहना है कि यह लुधियाना में जब भी तो एक घंटा डेढ़ घंटा दूसरे आदमी के साथ रूम में जाती थी पता नहीं एक घंटा डेढ़ घंटा के बाद निकलती थी क्या होता था यह नहीं समझ सकते थे इसी टाइप से बहुत बार इन्होंने देखा लेकिन कोई भी इस बात को नहीं बोलता था लेकिन भागलपुर में कबीरपुर मोहल्ले के निवासी मोहम्मद इमरान उद्दीन पुर पुर नन्हे को इन्होंने गलत इल्जाम लगाकर इनके ऊपर झूठा आरोप लगाया है यह बिल्कुल बेबुनियाद है और जहां तक रही बात कि जहां पर नल लगा हुआ है वह मोहल्ला के बीचो बीच में है जहां पर करीबन मोहल्ला के आदमी महिलाएं और बच्चे पानी भरने के लिए हमेशा जाते आते रहते हो और वहां नल के पास इनका छेड़खानी का आरोप लगाया है जबकि तमन्ना और कुत्ता और आ बेगम 6 महीना 7 महीना से अपने ससुराल में है ही नहीं 7:00 का कहना है कि गुड्डू अंसारी कभी-कभी खाने के लिए रुपया ₹500 कभी हजार रुपया देता है इससे चुराकर और 7 को भी इमारती पीती रहती थी झगड़ा घर में करते हुए रहती थी सईदा सास जो की बीवी साबरीन का कहना है कि मेरे बच्चों को भी यह नहीं देख देखना चाहती है । और नन्हे जी का कहना है कि वह जब आयु के कहने पर बेल कराने के लिए गए तो वहां बोला गया कि इस केस में तो आपका कुछ भी नहीं है बेल किस बात का होगा तो वहां से वह वापस आ गए और आयोग के द्वारा बोला गया कि आप दुकान खोलिए कोई तरह  की दिक्कत नहीं होगी लेकिन नन्हे परेशान हैं इनका कहना है कि अगर यहां से मेरे यह केस का सुनवाई नहीं होगा तो मैं डीजीपी या हाई कोर्ट तक में जाऊंगा क्योंकि मैं निर्दोष हूं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर,दिनांक 10.10.22

आज दिनांक 10.10.22 को श्री दयानिधान पांडेय,प्रमंडलीय आयुक्त,भागलपुर प्रमंडल की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी अंतर्गत वर्तमान में संचालित योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति एवं नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।

सबके लिए आवास योजना के तहत 219 DUsको पूर्ण होने के बावजूद लाभूकों को अभी तक राशि का भुगतान नही होने के कारण जिम्मेदार पदाधिकारी/कर्मी पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। नगर निगम क्षेत्र में शौचालय निर्माण समीक्षा क्रम में नगर आयुक्त, नगर निगम भागलपुर को प्रत्येक वार्ड में कम से कम 10 घरों में अर्थात 51 वार्डो से संबंधित कुल 510 घरों में शौचालय निर्माण की जॉच कर तत्संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जीपीएस युक्त 55 सफाई वाहनों द्वारा कितनी अवधि तक कार्य किया गया कि सूची जिसमें कार्य पर जाने एवं वापस आने का समय निर्धारित हो उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। समीक्षा क्रम में उक्त रिपोर्ट में खामी पाए जाने के फलस्वरूप  नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा के प्रभारी के वेतन से 50 प्रतिशत कटौती करने का निर्देश दिया गया। शहर वासियों के समस्याओं के समाधान हेतु निगर निगम द्वारा जारी वाट्सएप नम्बर पर प्राप्त शिकायतों के निष्पादन के पूर्व तथा निष्पादन के उपरांत स्थल की फोटोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया। मच्छरों से बचाव हेतु फौगिंग के शेड्यूल का व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया है। भागलपुर शहर में अतिक्रमण की समस्या से निजात पाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर भागलपुर तथा नगर निगम के अतिक्रमण शाखा के संयुक्त तत्वाधान में अभियान चलाकर अतिक्रमन हटाने तथा दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध नियमानुकूल आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। तिलकामांझी चौक से 50 मीटर की दूरी तक सभी दिशाओं में नो पार्किंग जोन तथा नो वेडिंग जोन बनाने का निर्देश दिय गया।  ठोस कचरा प्रबंधन हेतु प्रत्येक जोन में कमपोष्ट पीट तथा ट्रांसफर स्टेशन बनाने के कार्य को 02 से 03 महीनों के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित बुडकों के अभियंता द्वारा जलापूर्ति के संबंध में बताया गया कि वर्तमान में 59 सौ घरों में जलापूर्ति किया जा रहा है तथा छठ् पर्व तक ठाकुरवाड़ी, सुड़खीकल, इशाकचक एवं आनंद नगर जल मीनार को कार्यरत किये जाने का निदेश दिया गया है। इसके कार्यरत हो जाने से 11 वार्डाे के लगभग 5000 हजार परिवारों को इसका लाभ प्राप्त होगा। बुड़कों द्वारा जलापूर्ति हेतु बिछाये गये पाईप लाईन के क्रम में कुल 334.50 किलोमीटर क्षतिग्रत हुए सड़ाकों में 263.20 किलोमीटर सड़क का पुर्नस्थापन कर दिया गया है। 07 किलोमीटर क्षतिग्रस्त सड़क का छठ पूजा तक पुर्नस्थापन कर दिया जायेगा। छठ में कोई रोड न खोदें लोंगों को व्यर्थ की परेशानी नही होना चाहिए। यदि कोई कार्य चल रहा है तो छठ पर्व के पूर्व पूर्ण कर लेने निदेश दिया गया। पर्व के तुरन्त बाद काम चालू करें। 

स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में 

सैंडिस कम्पाउण्ड अन्तर्गत किये जा रहे कार्याे में स्वीमिंग पूल, बैडमिंटन कोर्ट, स्टेशन कल्ब के निर्माण कार्याे को दिसम्बर तक पूरा किये जाने का निदेश दिया गया। साथ ही जिन संवेदक द्वारा कार्य में विलम्ब किया गया है उन पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है। सैंडिस कंपाउंड अन्तर्गत चलाये जा रहे जीम हेतु इच्छुक व्यक्तियों पूर्व से लिये जा रहे फीस को कम रखने का निर्देश दिया गया। सैंडिस कंपाउंड अन्तर्गत सभी द्वारो पर सुरक्षा कर्मी को नियुक्त करने का निर्देश दिया गया है। टाउन हॉल के निर्माण कार्य को अक्टूबर तक पूरा नही किये जाने पर संवदेक को जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया साथ ही स्मार्ट सीटी के सभी बचे हुए कम्पोनेंट्स को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। अवैध 534 होर्डिंग एवं 67 यूनिपोल पर कार्रवाई करके संबंधित से सर्टिफिकेट प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।समीक्षा क्रम में बूढ़ानाथ, जोगसर में छठ घाट को यथासंभव  छठ से पूर्व तैयार करने का निर्देश दिया गया है। डोर टू डोर कुड़ा उठाव वाली गाड़ियों पर बज रहे संदेश को शतप्रतिशत चालू कराने और जो खराब है उसे अविलम्ब ठीक कराने का निर्देश दिया गया है। समीक्षा क्रम में  पोल पर लगे लाईट/हाई मास्टलाईट का सत्यापन सप्ताहिक रूप से कराने एवं सत्यापन क्रम में यदि कहीं पर यह लाईट कार्यशील नही पाए जाने की स्थिति में संबंधित एजेंसी से अविलम्ब ठीक कराते हुए इसके पुनः सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है। बैठक में जिलाधिकारी भागलपुर,नगर आयुक्त,आयुक्त के सचिव आदि उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 भागलपुर, दिनांक- 10.10.22

आज दिनांक- 10.10.2022 को श्री दयानिधान पांडेय, प्रमंडलीय आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल की अध्यक्षता में अपर समाहर्ता एवं भूमि सुधार उप समाहर्ताओं के न्यायालय में लंबित/निष्पादित मामलों संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न प्रकार के वाद यथा म्यूटेशन रिवीजन/भू हदबंदी वाद/जमाबंदी रद्दीकरण वाद/दाखिल खारिज/भूमि विवाद 2009/ लगान निर्धारण/ मापी आदि के अद्यतन निष्पादन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए। भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सदर भागलपुर के न्यायालय में दाखिल खारिज, भूमि विवाद 2009, लगान निर्धारण, मापी, बटाईदार एक्ट अन्तर्गत दायर वादों की संख्या समेकित रूप से 491 पाई गई है जिसमें से 06 माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-116 एवं बारह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-116 है। भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कहलगांव के न्यायालय में दाखिल खारिज, भूमि विवाद 2009, लगान निर्धारण, मापी, बटाईदार एक्ट अन्तर्गत दायर वादों की संख्या समेकित रूप से 498 पाई गई है जिसमें से छह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-25 एवं बारह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-116 है। भूमि सुधार उप समाहर्त्ता नवगछिया के न्यायालय में दाखिल खारिज, भूमि विवाद 2009, लगान निर्धारण, मापी, बटाईदार एक्ट अन्तर्गत दायर वादों की संख्या समेकित रूप से 349 पाई गई है जिसमें से छह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-44 एवं बारह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-20 है।  भूमि सुधार उप समाहर्त्ता बांका के न्यायालय में दाखिल खारिज, भूमि विवाद 2009, लगान निर्धारण, मापी, बटाईदार एक्ट अन्तर्गत दायर वादों की संख्या समेकित रूप से 275 पाई गई है जिसमें से छह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-18 एवं बारह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-06 है।  

     अपर समाहर्त्ता भागलपुर के न्यायालय में म्यूटेशन रिवीजन, भू-हदबंदी वाद , जमाबंदी रद्दीकरण वाद अन्तर्गत कुल दायर वादों की संख्या 554 जिसमें  जिसमें से छह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-30 बारह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-241  पाई गई है। अपर समाहर्त्ता भागलपुर को लंबित वादों के नियमानुकूल निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

अपर समाहर्त्ता बांका के न्यायालय मेंम्यूटेशन रिवीजन, भू-हदबंदी वाद, जमाबंदी रद्दीकरण वाद अन्तर्गत कुल दायर वादों की संख्या 523 जिसमें  जिसमें से छह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-87 बारह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-226 पाई गई है।  प्रमंडलीय आयुक्त महोदय द्वारा समीक्षा क्रम में उक्त वर्णित वादों में सबसे अधिक समय से लंबित रहने वाले वादों में से 05 सबसे अधिक समय से लंबित वादों का अभिलेख तथा 05 निष्पादित वादों के अभिलेख की भौतिक रूप से जॉच की गई एवं सुधार हेतु यथोचित दिशा निर्देश दिये गये।

     प्रमंडलीय आयुक्त महोदय द्वारा अपर समाहर्त्ता, भुमि उप समाहर्त्ता द्वारा न्यायालीय कार्यों के सम्पयक और नियमित संचालन/निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु निम्नांकित निदेश दिया गया है।

1. अपर समाहर्त्ता प्रत्येक सप्ताह में एक दिन न्यायालय कार्यो का संपादन सुनिश्चित करेंगे।

2. भुमि सुधार उप समाहर्त्ता प्रत्येक सप्ताह में दो दिन न्यायालीय कार्यो का संपादन सुनिश्चित करेंगे।

3. जिलान्तर्गत सभी प्रकार के न्यायालयों से प्रत्येक सत्पाह का Cause List आयुक्त कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करेंगे तथा जिला के वेबसाईट पर भी इसके अपलोडिंग की व्यवस्था की जाय। प्रत्येक स्तर से निष्पादित वाद का प्रतिवेदन अलग से इस कार्यालय को माह के प्रथम सप्ताह में भेजना सुनिश्चित किया जाय।

        प्रमंडलीय आयुक्त महोदय ने कहा कि सभी स्तरों पर राजस्व न्यायालय लंबित नये एवं पुराने वादों के निष्पादन में तत्परता बरती जाई। दोनों पक्षों को नोटिस किया जाय। संबंधित पदाधिकारियों के वार्षिक ए.सी.आर लेखन में उनके द्वारा राजस्व वादों के निष्पादन के आधार पर भी अंकों का निर्धारण किया जायेगा।

     बैठक में आयुक्त के सचिव, अपर समाहर्त्ता भागलपुर, अपर समाहर्त्ता बांका, सहित संबंधित अनुमंडलों के डीसीएलआर आदि

उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 भागलपुर


रिपोर्ट:-शैलेन्द्र कुमार गुप्ता



कार्यक्रम में तब्दीली लाया गया है। कल होने वाला कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित किया गया है। चूंकि कल जे. पी. जी की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर सांकेतिक धरना व काली  पट्टी बांध कर आरक्षण पर दिए गए फैसले के खिलाफ विरोध जताया जाएगा।

           भागलपुर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पुण्य तिथि 11अक्तूबर 2022 को दोपहर 2 बजे से लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा के समक्ष अतिपिछड़ा को मिल रहे का आरक्षण को न्यायालय द्वारा अवरूद्ध करने के फैसले के खिलाफ सांकेति धरना में बढ़-चढ़ के भाग लेने के लिए अकबरनगर के रसीदपुर, छोटी श्रीरामपुर, श्रीरामपुर,स्टेशन चौक एंव खेरैहिया के हरिनगर, हरियो पानी टंकी और सिमराहा के अतिपिछड़ा, पिछड़ा और दलित समाज के बीच में नुक्कड़ सभा आयोजित कर धरना में शामिल होने की अपील किया गया। साथियों ,अतिपिछड़े,पिछड़े और दलित समाज के आरक्षण पर न्यायालय द्वारा लगातर हमला जारी है। इसे बचाने के लिए समाज के लोगों को आगे आना होगा

         आप सभी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कर इसका विरोध करें और पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर के द्वारा दिए गए आरक्षण को बचाने के मुहिम में शामिल हों।

इन सभाओं में नीरज कुमार, प्रवीण कुशवाहा, पिंकू यादव, बिहारी साह, विकास साह, संजय शर्मा, राजू साह, धनंजय तांती, मंटू यादव, टुनटुन कुमार साह, गोबिंदा कुमार साह, मिथलेश कुमार साह, परमेश्वर पासवान, रघु दास, अमित कुमार साह, रौशन कुमार साह, प्यारे कुमार साह, अजय साह, सिंटू साह, राजीव कुमार, सौरव कुमार, किशोर गुप्ता, शंभू साह, राजा साह, मुरारी गुप्ता, बबलू साह ने प्रतिरोध सभा में भाग लेकर अतिपिछड़े के आरक्षण को कोर्ट द्वारा अवरुद्ध ठहराने को समाजिक न्याय के विरुद्ध माना।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top