भागलपुर
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
*एड्स जागरूकता विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन*
पूरनमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नरगा कोठी चंपानगर भागलपुर बिहार में रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता 2022 के तत्वावधान में एड्स जागरूकता विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के बी. एड्. एवं डी. एल. एड्. छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में लगभग 90 छात्र अध्यापकों ने भाग लिया प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन प्रतिभागियों का चयन आगामी राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए किया गया। उक्त प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई जिसमें प्रत्येक चरण में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्राध्यापकों अगले चरण के लिए नामित किया गया। प्रतियोगिता मेें भारती कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर निधि कुमारी एवं अतुल जैन रहे। निर्णायक मंडल में डा. रौशन कुमार सिन्हा, श्री प्रकाश लाल जायसवाल, डा. अजीत कुमार दुबे, डा. शैलेश मिश्र रहे। उक्त आशय की जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री राकेश कुमार पाल ने दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अजीत कुमार पांडे ने सभी प्रतिभागियों को उत्तम प्रदर्शन के लिए बधाई दी।


0 comments: