मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा पर भागलपुर में आगमन पर नीतिश कुमार जी से भागलपुर जिला में नये हवाई अड्डा के निर्माण के घोषणा की मांग रिजवान खान ने किया,
संवादाता। फैजुल शेख
फैजुल शेख
भागलपुर, बिहार, समाजिक कार्यकर्ता रिज़वान खान ने माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान नीतिश कुमार जी से आग्रह करते हुए कहा है कि आप ने अपने 20 वर्षों के कार्यकाल में बिहार में विकास की धारा बहा कर रख दिया है,आज बिहार देश में विकास के मामले सब से तेजी से आगे बढ़ रहा है, रिजवान खान ने कहा कि आप के कार्यकाल में बिहार सड़क, स्वास्थ, शिक्षा,के क्षेत्र में तेजी से निरन्तर आगे बढ़ रहा है, रिज़वान खान ने कहा कि हम ने आप के कार्यकाल में अपने भागलपुर को तरक्की करते हुए देख रहे हैं, हमारा भागलपुर बिहार दूसरा बड़ा और एतिहासिक जिला है, हमारे भागलपुर में विक्रमशिला विश्वविद्यालय, राजा करण की राजधानी, सिल्क कपड़े का निर्माण केंद्र, हज़रत शाहबाज मोहम्मद भागलपुरी की दरगाह , बाबा बूढ़ा नाथ का मंदिर, इंजीनियर कॉलेज, कृषि विश्वविद्यालय,एनटीपीसी है, रिज़वान खान ने माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान नीतिश कुमार जी से गुजारिश करते हुए कहा है कि आप भागलपुर में प्रगति यात्रा के दौरे पर आ रहे है, भागलपुर की जनता लागतार यह मांग कर रही है कि भागलपुर से जनता के लिये नया ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा का निर्माण कर भागलपुर से हवाई सेवा शुरू की जाय, हम आप से मांग करते हैं कि , भागलपुर में एक फरवरी 2025 को आप के प्रगति यात्रा के दौरे पर आने पर भागलपुर की जनता यह मांग करती है कि भागलपुर जिला में आप कि ओर से नये ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के निर्माण स्थान के ऐलान की घोषणा करने की कृपा करें ,इस नेक कार्य के लिये भागलपुर की जनता और हम आप के सदा आभारी बने रहेंगे,


0 comments: