भागलपुर, दिनांक- 10.10.22
आज दिनांक- 10.10.2022 को श्री दयानिधान पांडेय, प्रमंडलीय आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल की अध्यक्षता में अपर समाहर्ता एवं भूमि सुधार उप समाहर्ताओं के न्यायालय में लंबित/निष्पादित मामलों संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न प्रकार के वाद यथा म्यूटेशन रिवीजन/भू हदबंदी वाद/जमाबंदी रद्दीकरण वाद/दाखिल खारिज/भूमि विवाद 2009/ लगान निर्धारण/ मापी आदि के अद्यतन निष्पादन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए। भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सदर भागलपुर के न्यायालय में दाखिल खारिज, भूमि विवाद 2009, लगान निर्धारण, मापी, बटाईदार एक्ट अन्तर्गत दायर वादों की संख्या समेकित रूप से 491 पाई गई है जिसमें से 06 माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-116 एवं बारह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-116 है। भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कहलगांव के न्यायालय में दाखिल खारिज, भूमि विवाद 2009, लगान निर्धारण, मापी, बटाईदार एक्ट अन्तर्गत दायर वादों की संख्या समेकित रूप से 498 पाई गई है जिसमें से छह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-25 एवं बारह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-116 है। भूमि सुधार उप समाहर्त्ता नवगछिया के न्यायालय में दाखिल खारिज, भूमि विवाद 2009, लगान निर्धारण, मापी, बटाईदार एक्ट अन्तर्गत दायर वादों की संख्या समेकित रूप से 349 पाई गई है जिसमें से छह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-44 एवं बारह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-20 है। भूमि सुधार उप समाहर्त्ता बांका के न्यायालय में दाखिल खारिज, भूमि विवाद 2009, लगान निर्धारण, मापी, बटाईदार एक्ट अन्तर्गत दायर वादों की संख्या समेकित रूप से 275 पाई गई है जिसमें से छह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-18 एवं बारह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-06 है।
अपर समाहर्त्ता भागलपुर के न्यायालय में म्यूटेशन रिवीजन, भू-हदबंदी वाद , जमाबंदी रद्दीकरण वाद अन्तर्गत कुल दायर वादों की संख्या 554 जिसमें जिसमें से छह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-30 बारह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-241 पाई गई है। अपर समाहर्त्ता भागलपुर को लंबित वादों के नियमानुकूल निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
अपर समाहर्त्ता बांका के न्यायालय मेंम्यूटेशन रिवीजन, भू-हदबंदी वाद, जमाबंदी रद्दीकरण वाद अन्तर्गत कुल दायर वादों की संख्या 523 जिसमें जिसमें से छह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-87 बारह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-226 पाई गई है। प्रमंडलीय आयुक्त महोदय द्वारा समीक्षा क्रम में उक्त वर्णित वादों में सबसे अधिक समय से लंबित रहने वाले वादों में से 05 सबसे अधिक समय से लंबित वादों का अभिलेख तथा 05 निष्पादित वादों के अभिलेख की भौतिक रूप से जॉच की गई एवं सुधार हेतु यथोचित दिशा निर्देश दिये गये।
प्रमंडलीय आयुक्त महोदय द्वारा अपर समाहर्त्ता, भुमि उप समाहर्त्ता द्वारा न्यायालीय कार्यों के सम्पयक और नियमित संचालन/निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु निम्नांकित निदेश दिया गया है।
1. अपर समाहर्त्ता प्रत्येक सप्ताह में एक दिन न्यायालय कार्यो का संपादन सुनिश्चित करेंगे।
2. भुमि सुधार उप समाहर्त्ता प्रत्येक सप्ताह में दो दिन न्यायालीय कार्यो का संपादन सुनिश्चित करेंगे।
3. जिलान्तर्गत सभी प्रकार के न्यायालयों से प्रत्येक सत्पाह का Cause List आयुक्त कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करेंगे तथा जिला के वेबसाईट पर भी इसके अपलोडिंग की व्यवस्था की जाय। प्रत्येक स्तर से निष्पादित वाद का प्रतिवेदन अलग से इस कार्यालय को माह के प्रथम सप्ताह में भेजना सुनिश्चित किया जाय।
प्रमंडलीय आयुक्त महोदय ने कहा कि सभी स्तरों पर राजस्व न्यायालय लंबित नये एवं पुराने वादों के निष्पादन में तत्परता बरती जाई। दोनों पक्षों को नोटिस किया जाय। संबंधित पदाधिकारियों के वार्षिक ए.सी.आर लेखन में उनके द्वारा राजस्व वादों के निष्पादन के आधार पर भी अंकों का निर्धारण किया जायेगा।
बैठक में आयुक्त के सचिव, अपर समाहर्त्ता भागलपुर, अपर समाहर्त्ता बांका, सहित संबंधित अनुमंडलों के डीसीएलआर आदि
उपस्थित थे।


0 comments: