भागलपुर
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भागलपुर में डी आई जी,एसएसपी बाबूराम महोदय, भागलपुर ए एसपी शुभम आर्य भी इस पर इंक्वायरी करने के लिए आए और उन्हें उन्होंने पूरा इंक्वायरी भी किया जो की इंक्वायरी में 5 बिंदुओं पर जांच करने का आदेश दिए आयो को और io ने भी जांच रिपोर्ट दे दिया और उस रिपोर्ट में कुछ भी नहीं ऐसा है रिपोर्ट में है लेकिन तमन्ना ने कुछ दिन पहले गुहार लगाई थी कि मेरे साथ गलत काम करने के संबंध में जिसमें मोहम्मद इमरान उद्दीन उर्फ नन्हे के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया जो कि कबीरपुर नाथ नगर का निवासी है तमन्ना का ससुराल मैं तमन्ना की सास का बीबी शाजदा का कहना है की तमन्ना जो इल्जाम लगाई है वह बिल्कुल बेबुनियाद है और साथ में ही उसकी जेठानी बीवी साबरी जोकि उस उनका कहना है कि यह मेरे साथ मारपीट भी हमेशा करते रहती है लेकिन जो आरोप नन्हे पर लगाया है वह बिल्कुल बेबुनियाद है और मोहल्ले वासियों बीबी अफसाना बीबी यासमीन का भी कहना है कि तमन्ना चरित्र अच्छा नहीं है जब से 12 साल शादी को हो गया अभी तक बाल बच्चा भी नहीं हुआ है जो कि उसका शौहर मोहम्मद गुड्डू अंसारी जो कि अभी धनबाद में टेलर मास्टर का काम कर रहा है उसको भी रमजान के पहले अपने शौहर गुड्डू अंसारी को तलाक देने के बात हमेशा कहती थी लेकिन उसका शौहर भी परेशान है इसकी हरकतों से मो वसीम जो की तमन्ना और पूरा बेगम का ममेरा देवर है और मोहम्मद मुर्तजा जो कि समाज का व्यक्ति है और मोहम्मद फिरोज यह सभी का कहना हुआ कि तमन्ना उर्फ तयरा बेगम का चरित्र अच्छा नहीं है यह 6 महीना पहले घर में ताला लगाकर रातों-रात सामान लेकर अपने नहीं हर चली गई और किसी से भी व्यवहार अच्छा नहीं बना करके रखी हुई है तमन्ना के बड़े भाई मोहम्मद निसार को मोहम्मद इमरान उद्दीन उर्फ नन्हे से कर्ज के रूप में कभी 30000 कभी 20000 कभी 10000 कभी 5000 कभी 3000 ऐसे कर कर के करीबन ढ़ाई लाख रुपया ले चुके हैं लेकिन जब नन्हे रुपया मांगा तुम को जरूरत थी तो रुपया देने से इनकार किया और मारपीट करके तमन्ना ने उन को धमकी दी कि हम रुपया नहीं देंगे जो करेंगे करना है कर लो बात बाकी हम तुमको झूठे केस में फंसा देंगे नन्हे समाज सेवी हैं मोहल्ला वासी का सभी का कहना है कि यह सब को कॉर्पोरेशन करते हैं लेकिन यह कैसे गलत इल्जाम लगाकर इन को फंसाया है और एसएसपी महोदय के पास इन्होंने गलत बयान देकर मुझे फसाने की कोशिश की है मोहम्मद फिरोज जो कि लुधियाना में रहते थे उनका भी कहना है कि यह लुधियाना में जब भी तो एक घंटा डेढ़ घंटा दूसरे आदमी के साथ रूम में जाती थी पता नहीं एक घंटा डेढ़ घंटा के बाद निकलती थी क्या होता था यह नहीं समझ सकते थे इसी टाइप से बहुत बार इन्होंने देखा लेकिन कोई भी इस बात को नहीं बोलता था लेकिन भागलपुर में कबीरपुर मोहल्ले के निवासी मोहम्मद इमरान उद्दीन पुर पुर नन्हे को इन्होंने गलत इल्जाम लगाकर इनके ऊपर झूठा आरोप लगाया है यह बिल्कुल बेबुनियाद है और जहां तक रही बात कि जहां पर नल लगा हुआ है वह मोहल्ला के बीचो बीच में है जहां पर करीबन मोहल्ला के आदमी महिलाएं और बच्चे पानी भरने के लिए हमेशा जाते आते रहते हो और वहां नल के पास इनका छेड़खानी का आरोप लगाया है जबकि तमन्ना और कुत्ता और आ बेगम 6 महीना 7 महीना से अपने ससुराल में है ही नहीं 7:00 का कहना है कि गुड्डू अंसारी कभी-कभी खाने के लिए रुपया ₹500 कभी हजार रुपया देता है इससे चुराकर और 7 को भी इमारती पीती रहती थी झगड़ा घर में करते हुए रहती थी सईदा सास जो की बीवी साबरीन का कहना है कि मेरे बच्चों को भी यह नहीं देख देखना चाहती है । और नन्हे जी का कहना है कि वह जब आयु के कहने पर बेल कराने के लिए गए तो वहां बोला गया कि इस केस में तो आपका कुछ भी नहीं है बेल किस बात का होगा तो वहां से वह वापस आ गए और आयोग के द्वारा बोला गया कि आप दुकान खोलिए कोई तरह की दिक्कत नहीं होगी लेकिन नन्हे परेशान हैं इनका कहना है कि अगर यहां से मेरे यह केस का सुनवाई नहीं होगा तो मैं डीजीपी या हाई कोर्ट तक में जाऊंगा क्योंकि मैं निर्दोष हूं।


0 comments: