भागलपुर,दिनांक 10.10.22
आज दिनांक 10.10.22 को श्री दयानिधान पांडेय,प्रमंडलीय आयुक्त,भागलपुर प्रमंडल की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी अंतर्गत वर्तमान में संचालित योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति एवं नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।
सबके लिए आवास योजना के तहत 219 DUsको पूर्ण होने के बावजूद लाभूकों को अभी तक राशि का भुगतान नही होने के कारण जिम्मेदार पदाधिकारी/कर्मी पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। नगर निगम क्षेत्र में शौचालय निर्माण समीक्षा क्रम में नगर आयुक्त, नगर निगम भागलपुर को प्रत्येक वार्ड में कम से कम 10 घरों में अर्थात 51 वार्डो से संबंधित कुल 510 घरों में शौचालय निर्माण की जॉच कर तत्संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जीपीएस युक्त 55 सफाई वाहनों द्वारा कितनी अवधि तक कार्य किया गया कि सूची जिसमें कार्य पर जाने एवं वापस आने का समय निर्धारित हो उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। समीक्षा क्रम में उक्त रिपोर्ट में खामी पाए जाने के फलस्वरूप नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा के प्रभारी के वेतन से 50 प्रतिशत कटौती करने का निर्देश दिया गया। शहर वासियों के समस्याओं के समाधान हेतु निगर निगम द्वारा जारी वाट्सएप नम्बर पर प्राप्त शिकायतों के निष्पादन के पूर्व तथा निष्पादन के उपरांत स्थल की फोटोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया। मच्छरों से बचाव हेतु फौगिंग के शेड्यूल का व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया है। भागलपुर शहर में अतिक्रमण की समस्या से निजात पाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर भागलपुर तथा नगर निगम के अतिक्रमण शाखा के संयुक्त तत्वाधान में अभियान चलाकर अतिक्रमन हटाने तथा दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध नियमानुकूल आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। तिलकामांझी चौक से 50 मीटर की दूरी तक सभी दिशाओं में नो पार्किंग जोन तथा नो वेडिंग जोन बनाने का निर्देश दिय गया। ठोस कचरा प्रबंधन हेतु प्रत्येक जोन में कमपोष्ट पीट तथा ट्रांसफर स्टेशन बनाने के कार्य को 02 से 03 महीनों के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित बुडकों के अभियंता द्वारा जलापूर्ति के संबंध में बताया गया कि वर्तमान में 59 सौ घरों में जलापूर्ति किया जा रहा है तथा छठ् पर्व तक ठाकुरवाड़ी, सुड़खीकल, इशाकचक एवं आनंद नगर जल मीनार को कार्यरत किये जाने का निदेश दिया गया है। इसके कार्यरत हो जाने से 11 वार्डाे के लगभग 5000 हजार परिवारों को इसका लाभ प्राप्त होगा। बुड़कों द्वारा जलापूर्ति हेतु बिछाये गये पाईप लाईन के क्रम में कुल 334.50 किलोमीटर क्षतिग्रत हुए सड़ाकों में 263.20 किलोमीटर सड़क का पुर्नस्थापन कर दिया गया है। 07 किलोमीटर क्षतिग्रस्त सड़क का छठ पूजा तक पुर्नस्थापन कर दिया जायेगा। छठ में कोई रोड न खोदें लोंगों को व्यर्थ की परेशानी नही होना चाहिए। यदि कोई कार्य चल रहा है तो छठ पर्व के पूर्व पूर्ण कर लेने निदेश दिया गया। पर्व के तुरन्त बाद काम चालू करें।
स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में
सैंडिस कम्पाउण्ड अन्तर्गत किये जा रहे कार्याे में स्वीमिंग पूल, बैडमिंटन कोर्ट, स्टेशन कल्ब के निर्माण कार्याे को दिसम्बर तक पूरा किये जाने का निदेश दिया गया। साथ ही जिन संवेदक द्वारा कार्य में विलम्ब किया गया है उन पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है। सैंडिस कंपाउंड अन्तर्गत चलाये जा रहे जीम हेतु इच्छुक व्यक्तियों पूर्व से लिये जा रहे फीस को कम रखने का निर्देश दिया गया। सैंडिस कंपाउंड अन्तर्गत सभी द्वारो पर सुरक्षा कर्मी को नियुक्त करने का निर्देश दिया गया है। टाउन हॉल के निर्माण कार्य को अक्टूबर तक पूरा नही किये जाने पर संवदेक को जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया साथ ही स्मार्ट सीटी के सभी बचे हुए कम्पोनेंट्स को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। अवैध 534 होर्डिंग एवं 67 यूनिपोल पर कार्रवाई करके संबंधित से सर्टिफिकेट प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।समीक्षा क्रम में बूढ़ानाथ, जोगसर में छठ घाट को यथासंभव छठ से पूर्व तैयार करने का निर्देश दिया गया है। डोर टू डोर कुड़ा उठाव वाली गाड़ियों पर बज रहे संदेश को शतप्रतिशत चालू कराने और जो खराब है उसे अविलम्ब ठीक कराने का निर्देश दिया गया है। समीक्षा क्रम में पोल पर लगे लाईट/हाई मास्टलाईट का सत्यापन सप्ताहिक रूप से कराने एवं सत्यापन क्रम में यदि कहीं पर यह लाईट कार्यशील नही पाए जाने की स्थिति में संबंधित एजेंसी से अविलम्ब ठीक कराते हुए इसके पुनः सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है। बैठक में जिलाधिकारी भागलपुर,नगर आयुक्त,आयुक्त के सचिव आदि उपस्थित थे।

0 comments: