भागलपुर
रिपोर्ट:-शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
कार्यक्रम में तब्दीली लाया गया है। कल होने वाला कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित किया गया है। चूंकि कल जे. पी. जी की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर सांकेतिक धरना व काली पट्टी बांध कर आरक्षण पर दिए गए फैसले के खिलाफ विरोध जताया जाएगा।
भागलपुर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पुण्य तिथि 11अक्तूबर 2022 को दोपहर 2 बजे से लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा के समक्ष अतिपिछड़ा को मिल रहे का आरक्षण को न्यायालय द्वारा अवरूद्ध करने के फैसले के खिलाफ सांकेति धरना में बढ़-चढ़ के भाग लेने के लिए अकबरनगर के रसीदपुर, छोटी श्रीरामपुर, श्रीरामपुर,स्टेशन चौक एंव खेरैहिया के हरिनगर, हरियो पानी टंकी और सिमराहा के अतिपिछड़ा, पिछड़ा और दलित समाज के बीच में नुक्कड़ सभा आयोजित कर धरना में शामिल होने की अपील किया गया। साथियों ,अतिपिछड़े,पिछड़े और दलित समाज के आरक्षण पर न्यायालय द्वारा लगातर हमला जारी है। इसे बचाने के लिए समाज के लोगों को आगे आना होगा
आप सभी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कर इसका विरोध करें और पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर के द्वारा दिए गए आरक्षण को बचाने के मुहिम में शामिल हों।
इन सभाओं में नीरज कुमार, प्रवीण कुशवाहा, पिंकू यादव, बिहारी साह, विकास साह, संजय शर्मा, राजू साह, धनंजय तांती, मंटू यादव, टुनटुन कुमार साह, गोबिंदा कुमार साह, मिथलेश कुमार साह, परमेश्वर पासवान, रघु दास, अमित कुमार साह, रौशन कुमार साह, प्यारे कुमार साह, अजय साह, सिंटू साह, राजीव कुमार, सौरव कुमार, किशोर गुप्ता, शंभू साह, राजा साह, मुरारी गुप्ता, बबलू साह ने प्रतिरोध सभा में भाग लेकर अतिपिछड़े के आरक्षण को कोर्ट द्वारा अवरुद्ध ठहराने को समाजिक न्याय के विरुद्ध माना।


0 comments: