*अयोग्य किसी भी लाभुक का राशन कार्ड ना बने-अंचलाधिकारी*
गोड्डा:गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड कार्यालय में अंचलाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार बैठा के द्वारा सभी पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक आयोजित की गई।एकल महिला, विधवा महिला एवं दिव्यांग जनों की सूची अविलंब चिन्हित करे।अयोग्य किसी भी व्यक्ति का राशन कार्ड ना बने यह सभी पीडीएस दुकानदारों को तय करना है,गलत राशन कार्ड बनाए जाने पर पीडीएस दुकानदारों पर कार्रवाई होगी।आधार सीडिंग एक सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत पूरा करने को कहा गया।अयोग्य लाभुक अविलंब कार्ड सरेंडर करें अन्यथा जांच के दौरान पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी।मौके पर पीडीएस दुकानदार संजीव कुमार भगत, भोला भगत ,श्याम लाल गुप्ता ,शंकर महतो, अनिल रज़क सहित काफी संख्या में पीडीएस दुकानदार मौजूद थे l


0 comments: