thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

ब्रजेश कुमार


की रिपोर्ट* बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी खुलेआम शराब मिल रहे हैं गुप्त सूचना के आधार पर के एलटीएफ टीम बांका बाराहाट पहुंचकर छापेमारी अभियान शुरू की और 6 बोतल विदेशी शराब   को किया जप्त। बताया जा रहा है कि  विजय कुमार यादव पिता दीप नारायण यादव के खेत में मिला यह शराब जमीन में गड्ढा कर रखा गया था  a l t f टीम के साथ इस्पेक्टर अजित कुमार सिंह

Asi उपेंद्र यादव, राजकुमार भारती, प्रेम दत्त कुमार, के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया गया था।

Read More»

thumbnail

होली पर ‘संघर्ष' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 28 मार्च को शाम 6:30 बजे फिलमची पर ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

होली पर ‘संघर्ष' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 28 मार्च को शाम 6:30 बजे फिलमची पर 



सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की सबसे बड़ी सुपर हिट भोजपुरी फ़िल्म ‘संघर्ष’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होली के शुभ अवसर पर 28 मार्च और 29 मार्च  को फिलमची टीवी पर होगा.  फिल्म 'संघर्ष'-  भोजपुरी की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों में गिनी जाती है. इस फिल्‍म का प्रसारण पहली बार 28 मार्च शाम 6:30 बजे और पुनः प्रसारण 29 मार्च दोपहर 12 बजे फिलमची टीवी चैनल पर होगा. यह IN10 मीडिया नेटवर्क का प्रीमीयम भोजपुरी फिल्‍म चैनल है, जिस पर दर्शक 24X7 भोजपुरी फिल्‍म देख सकेंगे.  यह चैनल फ्री डिश, टाटा स्‍काय, एयरटेल टीवी, डेन केबल, जीटीपीएल, दर्श, सिटी मौर्या, सिटी केबल आदि पर उपलब्‍ध है. 


गौरतलब है कि पराग पाटिल द्वारा निर्देशित फिल्म ‍ ‘संघर्ष' को सिनेमाघरों में दर्शकों ने खूब पसंद किया था. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष' यूट्यूब पर भी काफी पसंद की जाने वाली मूवी है.  इस फिल्म ने साल 2019 में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी को बेस्ट ऐक्टर और बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड दिलवाया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी. दोनों की इस फिल्म को लॉकडाउन के दौरान भी दर्शकों ने खूब देखा था. 


जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, उस वक़्त  इस फ़िल्म को बॉक्‍स ऑफिस पर न सिर्फ बंपर ओपनिंग मिली थी, बल्कि इसके सभी शो हाउसफूल थे. लेकिन अब पहली बार इस फ़िल्म का टेलीविजन प्रीमियर होगा, जिसकी जानकारी फिलमची के वाइस प्रेसिडेंट- स्ट्रैटेजी- तरुण तलरेजा ने दी. तरुण ने बताया कि यह फ़िल्म एक विशेष सामाजिक पहलू को छूती है और दर्शकों को इसका लम्बे समय से इंतेज़ार था. अब दर्शकों की विशेष डिमांड को देखते हुए हमने इस फ़िल्म का प्रसारण टेलीविजन पर करने का फैसला लिया. उम्मीद है दर्शकों का फ़िल्म को अच्छा रिस्पांस मिलेगा.

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

ब्रजेश कुमार


की रिपोर्ट अमरपुर बांका*  सड़क का खूनी तांडव जारी  काली सड़कें लाल हो रही है  अमरपुर थाना क्षेत्र के बादशाहगंज के समीप एक बाइक सवार ने साइकिल सवार को रौंद दिया बताया जा रहा है कि  साइकिल सवार शिवम कुमार उम्र 13 वर्ष जीता  अविनाश पासवान पढ़ाई करने के लिए  कोचिंग  जा रहा था  इसी क्रम में  यह अप्रिय घटना  हो गई आसपास के लोगों ने साइकिल सवार को रेफरल अस्पताल अमरपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज कर मायागंज रेफर कर दिया मायागंज में भी स्थिति सही ना देख पटना रेफर कर दिया रास्ते में ही जाते समय सूर्यगढ़ा  के पास साइकिल से जख्मी शिवम कुमार की मौत हो गई जिससे पूरे परिवार में कोहराम छाया हुआ है.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बाँका आजाद चौक समीप छात्र-छात्राओं के लिए संचालित एम यू सी सी स्टडी सेंटर में ललित कुमार सिंह भूमि सुधार उप समाहर्ता, सीतामढी, अंकेक्षण पदाधिकारी डॉ.बी आर वर्णवाल, एम यू सी सी के निदेशक राजीक राज, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह यादव के संयुक्त मार्गदर्शन  में  चलाए जा रहे निःशुल्क "बिहार सिविल सर्विसेज फाउंडेशन"  के छात्र छात्राओं ने राज्य तथा केंद्र द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होकर संस्थान का परचम लहराया, M.U.C.C बांका से विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हुए छात्रों की संख्या निम्न है - बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित दरोगा की मुख्य परीक्षा में 11 छात्र छात्राएं सफल हुए, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में 4 छात्र छात्राएं सफल हुए , बिहार कर्मचारी चयन आयोग 2014 की मुख्य परीक्षा में 8 छात्र छात्राएं सफल हुए, वहीं  बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में 7 छात्र- छात्राओं ने बाजी मारी। इस फाउंडेशन के मार्गदर्शकों द्वारा निःशुल्क शिक्षा दान दिए जाने से जिला तथा आसपास के क्षेत्रों के दर्जनों गरीब छात्र-छात्राओं को अपना भविष्य सुधारने में मदद मिली है।सफलता प्राप्त एवं अध्ययनरत  कई छात्र-छात्राओं के अभिभावकों सहित यहाँ के स्थानीय लोगों ने फाउंडेशन के मार्गदर्शकों खासकर ललित कुमार सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए साधुवाद दिया है।  * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *आलोक आनंद की रिपोर्ट अमरपुर बांका* विशंभरचक खेल मैदान में फाइनल मैच का मुकाबला टी टी बी सी टीम और वाईसीसी के बीच खेला गया फाइनल मैच में अच्छा परफॉर्मेंस करने वाली टीम को विजेता घोषित किया गया जिसमें विनर टीम वाईसीसीई विशंभरचक का कप्तान सुशांत आर्यन यादव  खिलाड़ी जितेंद्र राजेश राजीव सोनू ईश्वर अन्नू राजा मुन्ना ने अच्छा परफॉर्मेंस कर अपनी टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाने का काम किया जिसमें मैन ऑफ द मैच सोनू ईश्वर 40 बॉल पर 93 रन विनर टीम के बने । मैन ऑफ द सीरीज टिंकू को दिया गया। वहीं रनर टीम कप्तान आशीष राय खिलाड़ी आशीष अजीत नीरज मैं भी अच्छा परफॉर्मेंस किया सभी खिलाड़ियों को सलेमपुर पंचायत के मुखिया अर्चना देवी के द्वारा मेडल का वितरण वह पुरस्कृत किया गया चीफ गेस्ट के रुप में अर्चना देवी महेंद्र प्रसाद यादव आदि अतिरिक्त अतिथि भी शामिल थे आपको बता दें कि इसी तरह के खेल के मैदान से खेलकर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम पूजा कर रहे हैं


Read More»

thumbnail

सुपर स्टार गौरव झा के साथ एक बार फिर से नजर आयेंगी बार्बी गर्ल संजना राज....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सुपर स्टार गौरव झा के साथ एक बार फिर से नजर आयेंगी बार्बी गर्ल संजना राज* 



भोजपुरी सिनेमा के नये जेनरेशन के सुपर स्टार गौरव झा और बार्बी गर्ल संजना राज की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. दोनों की जोड़ी निर्देशक अरविन्द कुमार की आने वाली फिल्म 'तेरे संग' में साथ नजर आएगी. इससे पहले गौरव और संजना फिल्म सईया है अनाड़ी में काम कर चुके हैं, जिसमें दोनों के बीच की केमेस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसके बाद एक बार फिर से दोनों भोजपुरी पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. 


गौरव और संजना की फिल्म 'तेरे संग' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म का शूटिंग लोकेशन उत्तर प्रदेश है. यह फिल्म एक पारिवारिक लव स्टोरी है. इसकी पटकथा और स्क्रीनप्ले बेहद ख़ास होने वाला है. ये बात गौरव झा ने हमें शूटिंग के बीच से समय निकल कर बताई. उन्होंने कहा कि फिल्म में बहुत मजा आने वाला है. यह फिल्म यूथ बेस्ड जरुर है, लेकिन यह सबों को पसंद आने वाली है. इसके गाने भी बेहद खुबसुरत हैं और डायलोग भी दर्शकों के दिल को छू लेंगे. 


वहीं संजना राज ने बताया कि फिल्म 'तेरे संग' को लेकर बेहद उर्जान्वित हूँ. गौरव झा के साथ फिर से काम कर रही हूँ. हमारे बीच तालमेल बहुत अच्छा होता है, जिस वजह से स्क्रीन पर केमेस्ट्री भी उभर कर सामने आती है. लेकिन मेरे लिए इस फिल्म में सबसे खास है इसका कथानक. जिसे सुनकर मैंने फिल्म के लिए हाँ कहा था, आज सेट पर फिल्म करते बेहद एन्जॉय कर रही हूँ. मैं दर्शकों से अपील करुँगी कि आप हमारी फिल्म जरुर देखें.

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शहीद दिवस के अवसर पर सनातन रक्तदान समूह के तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन


नवीन कुमार वर्मा

समस्तीपुर बिहार।


समस्तीपुर जिले में स्थानीय खाटू श्याम बिहारी मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे स्वाधीनता संग्राम में सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीद भगसिंह,राजगुरु एव सुखदेव जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए रक्तदान किया गया।रेडक्रॉस समस्तीपुर एवं निरामया ब्लड बैंक पटना के सहयोग से रक्तदान शिविर में जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की महिला सदस्यों सहित कुल 117यूनिट रक्तदान रक्तवीरो द्वारा किया गया।इस रक्तदान शिविर में पटना स्थित छोटी पटनदेवी गौ मानस सेवा संस्थान के अध्यक्ष बाबा विवेक द्विवेदी,सचिव अमित कुमार,निरामया ब्लड बैंक के निदेशक डॉ. राकेश कुमार,डॉ. सोमेन्दो मुखर्जी,सनातन रक्तदान समूह के संस्थापक अविनाश कुमार बादल,सचिव संजीव रंजन, अभिवावक मनोज कुमार झा,डॉ रामेश गौरी,रोटी बैंक टीम से सुजय कुमार गुड्डू,राकेश कुमार,अखिल भारतीय के साथ अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस शिविर का शुभारंभ अनुमंडल पुलिस अधीक्षक श्री प्रीतीश कुमार,बाबा विवेक द्विवेदीएवं अविनाश कुमार  द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया और रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र एव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिससे उनका उत्साह वर्धन हुआ।रक्तदान समूह के संस्थापक बादल सिंह ने बताया कि इस शिविर में युवाओं ने काफी बढ़ चढ़कर भाग लिया है ये साबित करता है आज के आधुनिक युवाओं में भी अपने देश के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों के प्रति अपार श्रद्धा है और उनकी याद में अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए सैकड़ों की सख्या में अपना रक्तदान किया।

शिविर को सफल बनाने में समूह के साथी अमित रजक,सुधीर गोयनका     प्रशांत ,निखिल ,राहुल सिंह कृष्णा रमन,राजन भट्ट ,आशीष,प्रिंस सिंह,आदर्श, साकेत,मिट्ठू , दिव्यांशु ,दीपक सिंह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के  राजगढ़ क्षेत्र की महिला नेता शकुन्तला प्रकाश चौहान को जिला कांग्रेस का महासचिव बनाए जाने से   पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओ व सिरमौर में ख़ुशी की लहर है।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की संतुति के पश्चात प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने यह नियुक्ति पत्र जारी किया है।  नव नियुक्त जिला महासचिव शकुन्तला प्रकाश चौहान ने उनके मनोनयन के लिए प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सहित समस्त जिला सिरमौर के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश  किमटा, जी आर मुसाफिर,विधायक हर्ष वर्धन चौहान, विनय कुमार ,अजय सोलंकी,पूर्व विधायक एवं जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर व किरनेश जंग सहित समस्त वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट किया है। शकुन्तला चौहन ने कहा कि उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाकर जो भरोसा कांग्रेस कमेटी ने किया है उस पर खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करेगी। पझौता आंदोलन के प्रणेता वैद्य सूरत सिंह की पुत्रवधू शकुन्तला प्रकाश चौहान जिला परिषद की सदस्य रह चुकी है।


Read More»

thumbnail

भगवान विष्णु एवं बुद्ध की ज्ञान स्थली गया में भोजपुरी फिल्म आएंगे पर बुलेट जाएंगे का शुभारंभ किया गया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भगवान विष्णु एवं बुद्ध की ज्ञान स्थली गया में भोजपुरी फिल्म आएंगे पर बुलेट जाएंगे का शुभारंभ किया गया



संवाददाता गया से राजेश मिश्रा 


गया मगध की धरती पर आज भोजपुरी फिल्म लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे का शूटिंग गया शहर के रामपुर थाना स्थित किया गया इस दौरान फिल्म के निर्माता शिव शंकर सिंह व संजय कुमार फिल्म के निर्देशक सूरज गिरी एवं लेखक मनी भारती इस फिल्म में संगीत ओम झा के द्वारा दिया गया है इस फिल्म के मुख्य कलाकार विजय राज यादव जो इस फिल्म के अभिनेता है फिल्म के अभिनेत्री निधि झा विनीत विशाल इस फिल्म के विलेन का रोल अदा कर रहे हैं यह फिल्म आज जो समाज में हो रही बुराइयां है जैसे हत्याएं लूट बलात्कार एवं समाज के अन्य बुराइयों पर आधारित है इस फिल्म में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री वह वर्तमान बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव अवधेश यादव पैक्स अध्यक्ष चेयरमैन भुटिया पंचायत हरदेव यादव पंचायत मुखिया घुटिया वेंकटेश मौर्या नागेंद्र सिंह महाकाल गुरु आदि लोग इस फिल्म के मुहूर्त में शामिल हुए आइए क्या कहे फिल्म के निर्माता शिव शंकर सिंह सुनते हैं वीडियो में.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गया जिला के   बाराचट्टी  विधान सभा क्षेत्र के एम ,डी, जशीम आलम ने आने वाले  होली एवम सवे बारात (सोहरात्) पर्व पर दी हार्दिक शुभकामनाएं


संवाददाता गया राजेश मिश्रा 


गया जिला  बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद जसीम आलम ने समस्त देशवासियों को आने वाले पर्व होली एवं शबे बारात की समस्त देशवासियों एवं बिहार वासियों को की हार्दिक शुभकामनाएं उन्होंने कहा कि यह पर्व सौहार्द पूर्ण बनाएं साथ साथ यह भी बोले कि  कोरोना को देखते हुए लोग एक दूसरे की दूरी बनाकर होली का पर्व मनाएं साथ साथ उन्होंने बाराचट्टी के समस्त लोगों को हार्दिक बधाई



 उन्होंने आने वाले हिंदुओं के पर्व होली एवम चैती छठ का हार्दिक शुभकामनाएं भी दिए


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार दिवस के मौके पर गया जिले में 22 मार्च को उत्सवी एवं उमंग के वातावरण मैं मनाने हेतु जिला प्रशासन की की जा रही है तैयारियां


संवाददाता राजेश कुमार मिश्रा बिहार



             गया, 20 मार्च, 2021, गया ज़िले में बिहार स्थापना दिवस (22 मार्च, 2021) को उत्सवी एवं उमंग के वातावरण में मनाने हेतु ज़िला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। 

             बिहार दिवस कार्यक्रम में बिहार एवं गया ज़िले के गौरवशाली इतिहास, शैक्षणिक एवं सामाजिक उत्थान तथा जनसरोकार से जुड़े विकास कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 

             बिहार स्थापना दिवस कार्यक्रम में कोविड 19 के बचाव एवं सुरक्षा के मद्देनजर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमे अधिक भीड़ भाड़ की संभावना न हो। जिलावासी घर बैठे बिहार स्थापना दिवस के कार्यक्रमों को लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से देख सकेंगे। 

             दिनांक-22 मार्च को प्रातः 07 बजे गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप के निकट श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पदाधिकारीगण एवं आमजन आस पास की सफाई का कार्य करेंगे। 

              रक्तदान शिविर का आयोजन पूर्वाह्न 10:30 बजे से रेड क्रॉस सोसाइटी, गया में किया जाएगा। ज़िले पदाधिकारी ने सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य एवं रेड क्रॉस के पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि वे रक्तदान कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था सफलतापूर्वक कराना सुनिश्चित करें। साथ ही स्वस्थ लोगों विशेषकर युवावर्ग को रक्तदान हेतु अधिक से अधिक प्रेरित करें।  

             बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा राज्य के लोगों के लिए संदेश का सीधा प्रसारण पूर्वाह्न 11:00 बजे पटना से किया जायेगा। गया ज़िले में माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का सीधा प्रसारण की व्यवस्था ज़िला स्तर पर गांधी संग्रहालय में की गई है। इसके साथ ही ज़िले के सभी प्रखंड मुख्यालय में भी बिहार दिवस से संबंधित माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का सीधा प्रसारण किया जाएगा। 

             बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा अपराह्न 12:00 बजे से गया संग्रहालय में *"टॉक शो"* का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में मुख्य टॉपिक के रूप में *1) गया का सांस्कृतिक विरासत - पर्यटन की संभावना, (2) कोविड 19 के संक्रमण काल के बाद का गया एवं (3) गया के विकास में उद्योग की भूमिका - तब और अब* को शामिल किया गया है। एक टॉपिक में 3-4 पैनल मेंबर होंगे। 

             ज़िला पदाधिकारी ने गया जिलावासियों को बिहार स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए अपील किया है कि कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड संक्रमण की जांच अवश्य करावें तथा अपनी बारी आने पर कोविड 19 टीकाकरण का दोनों डोज़ अवश्य लें। ऐसे कार्यक्रम में न जाये, जहां अधिक भीड़ भाड़ की संभावना हो। घर के बाहर जब निकले तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें तथा सामाजिक दूरी बनाए रखे। तभी हम - आप बिहार स्थापना दिवस कार्यक्रम एवं होली त्यौहार को सुरक्षित रूप से मना सकेंगे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


धोरैया प्रखंड चंदाडीह पंचायत के दातीन गाँव मे श्रीश्री 108रामधून अखंड कीर्तन का आयोजन गोपाल भगत के द्वारा रखा गया है गृहवाश के अवसर पर 19/03/2021को सुक्रवार साम पाँच पन्द्रह मे श्री श्री 108रामधून अखंड कीर्तन का सुभारंभ रामधून से किया गया जिसमे सभी ग्राम वासी भगवान राम माता सीता की गुणगान करते हुए झुम रहे थे सभीराम भक्तजन रामधुन मे लिन होकर रामधून  कीर्तन की रुपी सरोवर मे डुबकी लगा रहै थे अपनी जीवन की कल्याण के लिए.

Read More»

thumbnail

मुम्बई: गुरुवार दिनांक 18 मार्च 2021, को फिल्मोरा मिडीआ नेटवर्क के बैनर तले बन रही म्यूज़िक वीडियो, "रंग लगवा लो" होली सॉंग, लाँच का आयोजन....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुम्बई: गुरुवार दिनांक 18 मार्च 2021, को फिल्मोरा मिडीआ नेटवर्क के बैनर तले बन रही म्यूज़िक वीडियो, "रंग लगवा लो" होली सॉंग, लाँच का आयोजन


वोशिवरा स्थित व्यंजन हाल मे किया गया,गौरतलब हो की  रंगो का त्योहार होली को लेकर लोग सभी लोग बडे ही उत्साहित रहते है, होली 29 मार्च को पुरे देश मे मनाई जायेगी, यही वजह है की जेनिफर नायर ने अपने संस्कृति और सभ्यता को बचाये रखने के लिये, होली का बहुत प्यार कलेक्शन ले कर आ रही है, होली के दिन शहर से लेकर गाव तक लोग होली के गाने पर ठुमका लगाते है, यही वजह है की जेनिफर नायर रंग लगवा लो म्यूज़िक वीडियो लेकर आ रही है,आशा करते है ये गाना लोगो बहुत पसंद आयेगा 



अपको बता दे की इस म्यूज़िक वीडियो को डायरेक्ट किया है,प्रतिभाशाली डायरेक्टर अखिलेश सिंह ने,इस वीडियो मे नज़र आयेंगी जेनिफर नायर, प्रोडुसर फिल्मोरा मिडीआ नेट्वर्क, म्यूज़िक संजय साडू, सिंगर प्रीति राज जगलर, समिक्षा शर्मा, कैमरामैन रंजन यादव, लाईन प्रोडुसर शैलेश पटेल,



वही रंग लगवा लो होली सॉंग 18 मार्च को रिलीज़ कर दिया गया, हमे उम्मीद है की ये गाना लोगो को काफ़ी पसंद आयेगा,

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top