“ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के तहत बरहरवा रेलवे स्टेशन पर तीन नाबालिगों को संरक्षण में लिया गया
संवाददाता - शाहिद आलम
Malda, December 23, 2025:
*मालदा मंडल में नाबालिगों की सुरक्षा एवं संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता के दिशा-निर्देशन तथा श्री ए. के. कुल्लू, मंडल सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ, मालदा के नेतृत्व में, “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के अंतर्गत पूर्व रेलवे के मालदा मंडल की आरपीएफ पोस्ट बरहरवा द्वारा दिनांक 22 दिसंबर 2025 को बरहरवा रेलवे स्टेशन परिसर से तीन नाबालिग बालकों को सुरक्षित रूप से संरक्षण में लिया गया।*
नियमित निगरानी एवं चेकिंग के दौरान स्टेशन परिसर में *तीन नाबालिग बालक* असामान्य परिस्थिति में पाए गए। प्रारंभिक पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि वे अपने घरों से बिना अभिभावकों की जानकारी के बाहर निकल आए थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, आरपीएफ द्वारा तत्काल आवश्यक कार्रवाई की गई।
निर्धारित कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए, तीनों नाबालिग बालकों को आगे की देखरेख, परामर्श एवं पुनर्वास हेतु बाल संरक्षण मंथन, राजमहल (साहिबगंज) के सुपुर्द किया गया।
आरपीएफ, मालदा मंडल द्वारा की गई यह संवेदनशील पहल रेलवे परिसरों में नाबालिगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में उसकी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। आरपीएफ आम नागरिकों से अनुरोध करती है कि रेलवे क्षेत्र में किसी भी असहाय अथवा संदिग्ध नाबालिग की सूचना तत्काल निकटतम आरपीएफ कर्मियों को दें।


0 comments: