धोरैया प्रखंड चंदाडीह पंचायत के दातीन गाँव मे श्रीश्री 108रामधून अखंड कीर्तन का आयोजन गोपाल भगत के द्वारा रखा गया है गृहवाश के अवसर पर 19/03/2021को सुक्रवार साम पाँच पन्द्रह मे श्री श्री 108रामधून अखंड कीर्तन का सुभारंभ रामधून से किया गया जिसमे सभी ग्राम वासी भगवान राम माता सीता की गुणगान करते हुए झुम रहे थे सभीराम भक्तजन रामधुन मे लिन होकर रामधून कीर्तन की रुपी सरोवर मे डुबकी लगा रहै थे अपनी जीवन की कल्याण के लिए.


0 comments: