*आलोक आनंद की रिपोर्ट अमरपुर बांका* विशंभरचक खेल मैदान में फाइनल मैच का मुकाबला टी टी बी सी टीम और वाईसीसी के बीच खेला गया फाइनल मैच में अच्छा परफॉर्मेंस करने वाली टीम को विजेता घोषित किया गया जिसमें विनर टीम वाईसीसीई विशंभरचक का कप्तान सुशांत आर्यन यादव खिलाड़ी जितेंद्र राजेश राजीव सोनू ईश्वर अन्नू राजा मुन्ना ने अच्छा परफॉर्मेंस कर अपनी टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाने का काम किया जिसमें मैन ऑफ द मैच सोनू ईश्वर 40 बॉल पर 93 रन विनर टीम के बने । मैन ऑफ द सीरीज टिंकू को दिया गया। वहीं रनर टीम कप्तान आशीष राय खिलाड़ी आशीष अजीत नीरज मैं भी अच्छा परफॉर्मेंस किया सभी खिलाड़ियों को सलेमपुर पंचायत के मुखिया अर्चना देवी के द्वारा मेडल का वितरण वह पुरस्कृत किया गया चीफ गेस्ट के रुप में अर्चना देवी महेंद्र प्रसाद यादव आदि अतिरिक्त अतिथि भी शामिल थे आपको बता दें कि इसी तरह के खेल के मैदान से खेलकर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम पूजा कर रहे हैं


0 comments: