ब्रजेश कुमार
की रिपोर्ट अमरपुर बांका* सड़क का खूनी तांडव जारी काली सड़कें लाल हो रही है अमरपुर थाना क्षेत्र के बादशाहगंज के समीप एक बाइक सवार ने साइकिल सवार को रौंद दिया बताया जा रहा है कि साइकिल सवार शिवम कुमार उम्र 13 वर्ष जीता अविनाश पासवान पढ़ाई करने के लिए कोचिंग जा रहा था इसी क्रम में यह अप्रिय घटना हो गई आसपास के लोगों ने साइकिल सवार को रेफरल अस्पताल अमरपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज कर मायागंज रेफर कर दिया मायागंज में भी स्थिति सही ना देख पटना रेफर कर दिया रास्ते में ही जाते समय सूर्यगढ़ा के पास साइकिल से जख्मी शिवम कुमार की मौत हो गई जिससे पूरे परिवार में कोहराम छाया हुआ है.


0 comments: