भगवान विष्णु एवं बुद्ध की ज्ञान स्थली गया में भोजपुरी फिल्म आएंगे पर बुलेट जाएंगे का शुभारंभ किया गया
संवाददाता गया से राजेश मिश्रा
गया मगध की धरती पर आज भोजपुरी फिल्म लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे का शूटिंग गया शहर के रामपुर थाना स्थित किया गया इस दौरान फिल्म के निर्माता शिव शंकर सिंह व संजय कुमार फिल्म के निर्देशक सूरज गिरी एवं लेखक मनी भारती इस फिल्म में संगीत ओम झा के द्वारा दिया गया है इस फिल्म के मुख्य कलाकार विजय राज यादव जो इस फिल्म के अभिनेता है फिल्म के अभिनेत्री निधि झा विनीत विशाल इस फिल्म के विलेन का रोल अदा कर रहे हैं यह फिल्म आज जो समाज में हो रही बुराइयां है जैसे हत्याएं लूट बलात्कार एवं समाज के अन्य बुराइयों पर आधारित है इस फिल्म में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री वह वर्तमान बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव अवधेश यादव पैक्स अध्यक्ष चेयरमैन भुटिया पंचायत हरदेव यादव पंचायत मुखिया घुटिया वेंकटेश मौर्या नागेंद्र सिंह महाकाल गुरु आदि लोग इस फिल्म के मुहूर्त में शामिल हुए आइए क्या कहे फिल्म के निर्माता शिव शंकर सिंह सुनते हैं वीडियो में.


0 comments: