शहीद दिवस के अवसर पर सनातन रक्तदान समूह के तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर जिले में स्थानीय खाटू श्याम बिहारी मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे स्वाधीनता संग्राम में सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीद भगसिंह,राजगुरु एव सुखदेव जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए रक्तदान किया गया।रेडक्रॉस समस्तीपुर एवं निरामया ब्लड बैंक पटना के सहयोग से रक्तदान शिविर में जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की महिला सदस्यों सहित कुल 117यूनिट रक्तदान रक्तवीरो द्वारा किया गया।इस रक्तदान शिविर में पटना स्थित छोटी पटनदेवी गौ मानस सेवा संस्थान के अध्यक्ष बाबा विवेक द्विवेदी,सचिव अमित कुमार,निरामया ब्लड बैंक के निदेशक डॉ. राकेश कुमार,डॉ. सोमेन्दो मुखर्जी,सनातन रक्तदान समूह के संस्थापक अविनाश कुमार बादल,सचिव संजीव रंजन, अभिवावक मनोज कुमार झा,डॉ रामेश गौरी,रोटी बैंक टीम से सुजय कुमार गुड्डू,राकेश कुमार,अखिल भारतीय के साथ अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस शिविर का शुभारंभ अनुमंडल पुलिस अधीक्षक श्री प्रीतीश कुमार,बाबा विवेक द्विवेदीएवं अविनाश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया और रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र एव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिससे उनका उत्साह वर्धन हुआ।रक्तदान समूह के संस्थापक बादल सिंह ने बताया कि इस शिविर में युवाओं ने काफी बढ़ चढ़कर भाग लिया है ये साबित करता है आज के आधुनिक युवाओं में भी अपने देश के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों के प्रति अपार श्रद्धा है और उनकी याद में अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए सैकड़ों की सख्या में अपना रक्तदान किया।
शिविर को सफल बनाने में समूह के साथी अमित रजक,सुधीर गोयनका प्रशांत ,निखिल ,राहुल सिंह कृष्णा रमन,राजन भट्ट ,आशीष,प्रिंस सिंह,आदर्श, साकेत,मिट्ठू , दिव्यांशु ,दीपक सिंह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


0 comments: