ब्रजेश कुमार
की रिपोर्ट* बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी खुलेआम शराब मिल रहे हैं गुप्त सूचना के आधार पर के एलटीएफ टीम बांका बाराहाट पहुंचकर छापेमारी अभियान शुरू की और 6 बोतल विदेशी शराब को किया जप्त। बताया जा रहा है कि विजय कुमार यादव पिता दीप नारायण यादव के खेत में मिला यह शराब जमीन में गड्ढा कर रखा गया था a l t f टीम के साथ इस्पेक्टर अजित कुमार सिंह
Asi उपेंद्र यादव, राजकुमार भारती, प्रेम दत्त कुमार, के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया गया था।


0 comments: