सुपर स्टार गौरव झा के साथ एक बार फिर से नजर आयेंगी बार्बी गर्ल संजना राज*
भोजपुरी सिनेमा के नये जेनरेशन के सुपर स्टार गौरव झा और बार्बी गर्ल संजना राज की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. दोनों की जोड़ी निर्देशक अरविन्द कुमार की आने वाली फिल्म 'तेरे संग' में साथ नजर आएगी. इससे पहले गौरव और संजना फिल्म सईया है अनाड़ी में काम कर चुके हैं, जिसमें दोनों के बीच की केमेस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसके बाद एक बार फिर से दोनों भोजपुरी पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं.
गौरव और संजना की फिल्म 'तेरे संग' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म का शूटिंग लोकेशन उत्तर प्रदेश है. यह फिल्म एक पारिवारिक लव स्टोरी है. इसकी पटकथा और स्क्रीनप्ले बेहद ख़ास होने वाला है. ये बात गौरव झा ने हमें शूटिंग के बीच से समय निकल कर बताई. उन्होंने कहा कि फिल्म में बहुत मजा आने वाला है. यह फिल्म यूथ बेस्ड जरुर है, लेकिन यह सबों को पसंद आने वाली है. इसके गाने भी बेहद खुबसुरत हैं और डायलोग भी दर्शकों के दिल को छू लेंगे.
वहीं संजना राज ने बताया कि फिल्म 'तेरे संग' को लेकर बेहद उर्जान्वित हूँ. गौरव झा के साथ फिर से काम कर रही हूँ. हमारे बीच तालमेल बहुत अच्छा होता है, जिस वजह से स्क्रीन पर केमेस्ट्री भी उभर कर सामने आती है. लेकिन मेरे लिए इस फिल्म में सबसे खास है इसका कथानक. जिसे सुनकर मैंने फिल्म के लिए हाँ कहा था, आज सेट पर फिल्म करते बेहद एन्जॉय कर रही हूँ. मैं दर्शकों से अपील करुँगी कि आप हमारी फिल्म जरुर देखें.
संवाददाता - शाहीद आलम


0 comments: