हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के राजगढ़ क्षेत्र की महिला नेता शकुन्तला प्रकाश चौहान को जिला कांग्रेस का महासचिव बनाए जाने से पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओ व सिरमौर में ख़ुशी की लहर है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की संतुति के पश्चात प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने यह नियुक्ति पत्र जारी किया है। नव नियुक्त जिला महासचिव शकुन्तला प्रकाश चौहान ने उनके मनोनयन के लिए प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सहित समस्त जिला सिरमौर के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा, जी आर मुसाफिर,विधायक हर्ष वर्धन चौहान, विनय कुमार ,अजय सोलंकी,पूर्व विधायक एवं जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर व किरनेश जंग सहित समस्त वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट किया है। शकुन्तला चौहन ने कहा कि उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाकर जो भरोसा कांग्रेस कमेटी ने किया है उस पर खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करेगी। पझौता आंदोलन के प्रणेता वैद्य सूरत सिंह की पुत्रवधू शकुन्तला प्रकाश चौहान जिला परिषद की सदस्य रह चुकी है।


0 comments: