thumbnail

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क, सचिव स्वास्थ्य, अपर सचिव आपदा प्रबंधन, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी दी पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार, सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह एवं आपदा प्रबंधन विभाग के नोडल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों के साथ-साथ अद्यतन स्थिति पर मीडियाकर्मियों के साथ संवाद कर जानकारी दी। सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के स्तर पर लगातार समीक्षा की जा रही है और लोगों को सहायता प्रदान करने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 409 हो गयी है। सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव श्री अनुपम कुमार ने बताया कि लोगों को हर स्तर पर राहत देने के लिये कई कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपदा राहत केन्द्रों की संख्या 203 हो गयी है। पहले से अधिक संख्या में लोग आपदा राहत केन्द्र पर लाभान्वित हो रहे हैं और उनकी संख्या 72,000 से अधिक हो गयी है। अब स्कूल (पंचायत) स्तर पर 1,413 क्वारंटाइन केन्द्र कार्यरत हैं, जिसमें 13,300 से ज्यादा लोग रह रहे हैं। इन सभी लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन, आवासन एवं चिकित्सकीय जाॅच की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।  सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव ने बताया कि बिहार के लोग जो बाहर फॅसे हुये हैं, वे लोग मुख्यमंत्री सचिवालय, आपदा प्रबंधन विभाग एवं बिहार भवन के स्थानिक आयुक्त के कार्यालय में फोन कर अपनी समस्यायें बता रहे हैं। प्राप्त फोन पर अधिकारी रोजाना लोगों से फीडबैक प्राप्त कर रहे हैं और उसके आधार पर लोगों की समस्याओं का संबंधित राज्य सरकारों तथा जिला प्रशासन से समन्वय कर समस्या का समाधान किया जा रहा है। अब तक 1 लाख 26 हजार काॅल/मैसेज प्राप्त हुये हैं जिनमें बिहार के बाहर के छात्र-छात्राओं के भी काॅल/मैसेज शामिल हैं। इनमें 15 लाख 17 हजार लोग सम्मिलित हैं। उनसे फीडबैक लेकर उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण बिहार के जो लोग बिहार के बाहर अन्य राज्यों में फॅसे हुये हैं, उन्हें प्रति व्यक्ति 1,000 रूपये की राशि मुख्यमंत्री विशेष सहायता के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष से आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से दी जा रही है। अब तक 28 लाख 29 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुये हैं, उनमें से 17 लाख 69 हजार राज्य के बाहर रह रहे बिहार के लोगों के खाते में राशि अंतरित की गयी है। शेष आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कर राशि अंतरित की जा रही है। सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव ने बताया कि बिहार फाउण्डेशन के माध्यम से देश के 9 राज्यों के 12 शहरों में 55 राहत केन्द्र भी चलाये जा रहे हैं, जहाॅ पर लोगों को भोजन तथा राशन सामग्री भी दी जा रही है। अब तक 13 लाख 74 हजार लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सरकार लोगों की हरसंभव मदद कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 पाॅजिटिव मामले आये हैं और अब कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 409 हो गयी है। आज 19 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। अब तक कुल 84 लोग स्वस्थ हुये हैं। कोरोना संक्रमण से प्रभावित 28 जिलों में सीवान के 30, बेगूसराय के 11, मुॅगेर के 92, पटना के 42, गया के 6, गोपालगंज के 18, नवादा के 4, नालंदा के 35, सारण के 4, लखीसराय के 4, भागलपुर के 5, वैशाली के 3, बक्सर के 40, भोजपुर के 11, रोहतास के 31, पूर्वी चम्पारण के 5, पश्चिम चम्पारण के 5, बाॅका के 3, कैमूर के 18, औरंगाबाद के 8, मधेपुरा के 2, अरवल के 4, जहानाबाद के 4, मधुबनी के 5, पूर्णिया के 1, दरभंगा के 5, शेखपुरा के 1 एवं सीतामढ़ी के 6 मामले हैं, जबकि अररिया जिले का रहने वाला व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से सारण में रह रहा था और वहीं संक्रमित हुआ है और इलाज करा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार अब तक कुल 22,672 सैंपल्स की जाॅच की जा चुकी है। कोरोना की जाॅच के लिये छह लैब काम कर रही है और इससे जाॅच में तेजी आयी है।  सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि राज्य के तीन अस्पतालों- एन0एम0सी0एच0 पटना, ए0एन0एम0सी0एच0 गया, भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय को कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है। विभिन्न जिलों में कोविड केयर सेंटर के रूप में भी आइसोलेशन वार्ड की संख्या बढ़ायी गयी है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है, उसकी वजह जो सामने आयी है कि ऐसे लोग जो बाहर से आये हैं, उनमें कई संक्रमित पाये जा रहे हैं। राज्य में अब तक बाहर से आये ऐसे 47 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें भागलपुर के 1, बाॅका के 2, औरंगाबाद के 5, अरवल के 4, सारण के 1, भोजपुर के 1, शिवहर के 1, पूर्वी चम्पारण के 4, पश्चिम चम्पारण के 5, गया के 1, पटना के 5, मधुबनी के 5, गोपालगंज के 4, दरभंगा के 1, पूर्णिया के 1, शेखपुरा के 1 और सीतामढ़ी के 5 लोग शामिल हैं। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में 303 क्वारंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित किये गये हैं, जिसमें होटल सहित अन्य स्थल भी शामिल हैं। क्वारंटाइन केन्द्रों में 7,727 कमरे चिन्हित किये गये हैं। अब तक क्वारंटाइन केन्द्रों में आवासित लोगों की संख्या 2,154 है। पंचायत स्तर पर विद्यालयों में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर में चिकित्सकीय दल नियुक्त हैं और उनकी जाॅच की जा रही है। आइसोलेशन सेंटर में मरीजों की संख्या 323 है। कोरोना प्रभावित जिलों की डोर टू डोर स्क्रीनिंग करायी जा रही है। अब तक निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार कुल 75 लाख 72 हजार घरों का सर्वेक्षण कराया जा चुका है, जिससे 4 करोड़ 10 लाख 16 हजार 705 लोग जुड़े हैं, उनमें से 3,180 लोगों में सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण पाये गये हैं लेकिन यह आवश्यक नहीं कि वे कोरोना संक्रमित हों। उन्होंने कहा कि परिस्थितियों पर नजर रखी जा रही है। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि जो भी बाहर से आये हैं उनकी सतत निगरानी की जा रही है, उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है और हेल्थ रिपोर्ट भी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी बाहर से आते हैं और जिनमें कोरोना संक्रमण के कुछ भी लक्षण दिखते हैं, वे सीधे अस्पताल जाकर जाॅच करायें। इससे उनके परिवार को और उनके आसपास के लोगों का बचाव होगा। लोग अपनी ट्रेवल हिस्ट्री न छिपायें। सभी लोग मास्क का प्रयोग करें और सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करें।  अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि लाॅकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। अब तक कुल 1,696 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी है और 1,643 लोगों की गिरफ्तारियाॅ हुयी हैं। 51,114 वाहन जब्त किये गये हैं। अब तक इससे कुल 11 करोड़ 51 लाख रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के कारण 25 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी हैं और 41 लोगों की गिरफ्तारियाॅ हुयी हैं। 1,772 वाहन जब्त किये गये हैं और 35 लाख 27 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया है। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और लाॅकडाउन का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के नोडल पदााधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में चलाये जा रहे आपदा राहत केन्द्रों पर राज्य के बाहर से आने वाले लोगों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग कराने के बाद उन्हें अपने गंतव्य जिले तक पहुॅचाकर वहाॅ चलाये जा रहे प्रखण्ड स्तरीय क्वारंटाइन केन्द्र पर रखा जायेगा, जहाॅ पर भोजन, आवासन एवं चिकित्सकीय व्यवस्था रहेगी और वहाॅ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जायेगा। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क, सचिव स्वास्थ्य, अपर सचिव आपदा प्रबंधन, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी दी

पटना :- मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार के निर्देश पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क  अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय  जितेन्द्र कुमार, सचिव स्वास्थ्य  लोकेश कुमार सिंह एवं आपदा प्रबंधन विभाग के नोडल पदाधिकारी  संजय कुमार सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों के साथ-साथ अद्यतन स्थिति पर मीडियाकर्मियों के साथ संवाद कर जानकारी दी।

सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के सचिव  अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के स्तर पर लगातार समीक्षा की जा रही है और लोगों को सहायता प्रदान करने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 409 हो गयी है। सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव श्री अनुपम कुमार ने बताया कि लोगों को हर स्तर पर राहत देने के लिये कई कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपदा राहत केन्द्रों की संख्या 203 हो गयी है। पहले से अधिक संख्या में लोग आपदा राहत केन्द्र पर लाभान्वित हो रहे हैं और उनकी संख्या 72,000 से अधिक हो गयी है। अब स्कूल (पंचायत) स्तर पर 1,413 क्वारंटाइन केन्द्र कार्यरत हैं, जिसमें 13,300 से ज्यादा लोग रह रहे हैं। इन सभी लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन, आवासन एवं चिकित्सकीय जाॅच की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।  सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव ने बताया कि बिहार के लोग जो बाहर फॅसे हुये हैं, वे लोग मुख्यमंत्री सचिवालय, आपदा प्रबंधन विभाग एवं बिहार भवन के स्थानिक आयुक्त के कार्यालय में फोन कर अपनी समस्यायें बता रहे हैं। प्राप्त फोन पर अधिकारी रोजाना लोगों से फीडबैक प्राप्त कर रहे हैं और उसके आधार पर लोगों की समस्याओं का संबंधित राज्य सरकारों तथा जिला प्रशासन से समन्वय कर समस्या का समाधान किया जा रहा है। अब तक 1 लाख 26 हजार काॅल/मैसेज प्राप्त हुये हैं जिनमें बिहार के बाहर के छात्र-छात्राओं के भी काॅल/मैसेज शामिल हैं। इनमें 15 लाख 17 हजार लोग सम्मिलित हैं। उनसे फीडबैक लेकर उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण बिहार के जो लोग बिहार के बाहर अन्य राज्यों में फॅसे हुये हैं, उन्हें प्रति व्यक्ति 1,000 रूपये की राशि मुख्यमंत्री विशेष सहायता के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष से आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से दी जा रही है। अब तक 28 लाख 29 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुये हैं, उनमें से 17 लाख 69 हजार राज्य के बाहर रह रहे बिहार के लोगों के खाते में राशि अंतरित की गयी है। शेष आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कर राशि अंतरित की जा रही है। सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव ने बताया कि बिहार फाउण्डेशन के माध्यम से देश के 9 राज्यों के 12 शहरों में 55 राहत केन्द्र भी चलाये जा रहे हैं, जहाॅ पर लोगों को भोजन तथा राशन सामग्री भी दी जा रही है। अब तक 13 लाख 74 हजार लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सरकार लोगों की हरसंभव मदद कर रही है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव  लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 पाॅजिटिव मामले आये हैं और अब कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 409 हो गयी है। आज 19 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। अब तक कुल 84 लोग स्वस्थ हुये हैं। कोरोना संक्रमण से प्रभावित 28 जिलों में सीवान के 30, बेगूसराय के 11, मुॅगेर के 92, पटना के 42, गया के 6, गोपालगंज के 18, नवादा के 4, नालंदा के 35, सारण के 4, लखीसराय के 4, भागलपुर के 5, वैशाली के 3, बक्सर के 40, भोजपुर के 11, रोहतास के 31, पूर्वी चम्पारण के 5, पश्चिम चम्पारण के 5, बाॅका के 3, कैमूर के 18, औरंगाबाद के 8, मधेपुरा के 2, अरवल के 4, जहानाबाद के 4, मधुबनी के 5, पूर्णिया के 1, दरभंगा के 5, शेखपुरा के 1 एवं सीतामढ़ी के 6 मामले हैं, जबकि अररिया जिले का रहने वाला व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से सारण में रह रहा था और वहीं संक्रमित हुआ है और इलाज करा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार अब तक कुल 22,672 सैंपल्स की जाॅच की जा चुकी है। कोरोना की जाॅच के लिये छह लैब काम कर रही है और इससे जाॅच में तेजी आयी है।

सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि राज्य के तीन अस्पतालों- एन0एम0सी0एच0 पटना, ए0एन0एम0सी0एच0 गया, भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय को कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है। विभिन्न जिलों में कोविड केयर सेंटर के रूप में भी आइसोलेशन वार्ड की संख्या बढ़ायी गयी है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है, उसकी वजह जो सामने आयी है कि ऐसे लोग जो बाहर से आये हैं, उनमें कई संक्रमित पाये जा रहे हैं। राज्य में अब तक बाहर से आये ऐसे 47 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें भागलपुर के 1, बाॅका के 2, औरंगाबाद के 5, अरवल के 4, सारण के 1, भोजपुर के 1, शिवहर के 1, पूर्वी चम्पारण के 4, पश्चिम चम्पारण के 5, गया के 1, पटना के 5, मधुबनी के 5, गोपालगंज के 4, दरभंगा के 1, पूर्णिया के 1, शेखपुरा के 1 और सीतामढ़ी के 5 लोग शामिल हैं। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में 303 क्वारंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित किये गये हैं, जिसमें होटल सहित अन्य स्थल भी शामिल हैं। क्वारंटाइन केन्द्रों में 7,727 कमरे चिन्हित किये गये हैं। अब तक क्वारंटाइन केन्द्रों में आवासित लोगों की संख्या 2,154 है। पंचायत स्तर पर विद्यालयों में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर में चिकित्सकीय दल नियुक्त हैं और उनकी जाॅच की जा रही है। आइसोलेशन सेंटर में मरीजों की संख्या 323 है। कोरोना प्रभावित जिलों की डोर टू डोर स्क्रीनिंग करायी जा रही है। अब तक निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार कुल 75 लाख 72 हजार घरों का सर्वेक्षण कराया जा चुका है, जिससे 4 करोड़ 10 लाख 16 हजार 705 लोग जुड़े हैं, उनमें से 3,180 लोगों में सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण पाये गये हैं लेकिन यह आवश्यक नहीं कि वे कोरोना संक्रमित हों। उन्होंने कहा कि परिस्थितियों पर नजर रखी जा रही है। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि जो भी बाहर से आये हैं उनकी सतत निगरानी की जा रही है, उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है और हेल्थ रिपोर्ट भी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी बाहर से आते हैं और जिनमें कोरोना संक्रमण के कुछ भी लक्षण दिखते हैं, वे सीधे अस्पताल जाकर जाॅच करायें। इससे उनके परिवार को और उनके आसपास के लोगों का बचाव होगा। लोग अपनी ट्रेवल हिस्ट्री न छिपायें। सभी लोग मास्क का प्रयोग करें और सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय  जितेन्द्र कुमार ने बताया कि लाॅकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। अब तक कुल 1,696 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी है और 1,643 लोगों की गिरफ्तारियाॅ हुयी हैं। 51,114 वाहन जब्त किये गये हैं। अब तक इससे कुल 11 करोड़ 51 लाख रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के कारण 25 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी हैं और 41 लोगों की गिरफ्तारियाॅ हुयी हैं। 1,772 वाहन जब्त किये गये हैं और 35 लाख 27 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया है। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और लाॅकडाउन का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के नोडल पदााधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में चलाये जा रहे आपदा राहत केन्द्रों पर राज्य के बाहर से आने वाले लोगों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग कराने के बाद उन्हें अपने गंतव्य जिले तक पहुॅचाकर वहाॅ चलाये जा रहे प्रखण्ड स्तरीय क्वारंटाइन केन्द्र पर रखा जायेगा, जहाॅ पर भोजन, आवासन एवं चिकित्सकीय व्यवस्था रहेगी और वहाॅ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जायेगा।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

0 comments:

thumbnail

मुख्यमंत्री ने मई दिवस के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी पटना, :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मई दिवस के अवसर पर प्रदेश एवं देश के सभी श्रमिक भाई-बहनों को बधाई एवं शुभकामनायें दी है। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि विकास, औद्योगिक विकास एवं उत्पादकता को बढ़ाने में श्रमिकों की मेहनत एवं ताकत की बड़ी भूमिका रही है और आगे भी रहेगी। श्रम एवं श्रमिकों का सम्मान हमारी संस्कृति का अंग है। मुख्यमंत्री ने अपील की कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवश्यक है। इसका सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेेंसिंग है। आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी। कोरोना से भयभीत न हों, सजग रहें, सचेत रहें, तभी हम सब सुरक्षित रहेंगे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने मई दिवस के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी

पटना, :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मई दिवस के अवसर पर प्रदेश एवं देश के सभी श्रमिक भाई-बहनों को बधाई एवं शुभकामनायें दी है।
मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि विकास, औद्योगिक विकास एवं उत्पादकता को बढ़ाने में श्रमिकों की मेहनत एवं ताकत की बड़ी भूमिका रही है और आगे भी रहेगी। श्रम एवं श्रमिकों का सम्मान हमारी संस्कृति का अंग है।
मुख्यमंत्री ने अपील की कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवश्यक है। इसका सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेेंसिंग है। आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी। कोरोना से भयभीत न हों, सजग रहें, सचेत रहें, तभी हम सब सुरक्षित रहेंगे।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

0 comments:

thumbnail

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर मुम्बई व पुणे से आये तहसील सोहरतगढ़ में 50 लोगो को तहसीलदार सोहरतगढ़ राजेश कुमार अग्रवाल ने उपजिलाधिकारी श्री अनिल कुमारजी के निर्देश पर गांधी इंटरकॉलेज ,बढनी में 14 दिनों के लिए किया corontine ,कुछ लोगो के द्वारा हल्ला किये जाने पर चौकी इंचार्ज,महेश सिंह व अधिशासी अधिकारी राजन गुप्ता की मौजूदगी में अनुसाशन,महामारी अधिनियम,covid -19 act 2020,Crpc 144 का पाठ, बताया नही है वर्तमान में कोरोना का इलाज,सोशल distencing, मास्क का बराबर प्रयोग,हाथ धुलने की बार बार आदत, साफ सफाई का ध्यान रखकर ही बचा जा सकता है इस भयंकर विमारी से,तहसीलदार सोहरतगढ़ ने सबो को बताया करना होगा पालन हर हाल में नियमो का,देंगे सारी आवस्यक सुबिधा, रहने खाने पीने,चाय,विस्कीट, नाश्ता, भुजा। लोकप्रिय जिलाधिकारी महोदय के अथक प्रयासों से अब तक जिला है मुक्त कोरोना से,सबो ने खुश होकर सम्मान में बजायी तालिया और कहा करेंगे आदेशो का पालन। सुमित शर्मा की रिपोर्ट।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर

मुम्बई व पुणे से आये तहसील सोहरतगढ़ में 50 लोगो को तहसीलदार सोहरतगढ़ राजेश कुमार अग्रवाल ने उपजिलाधिकारी श्री अनिल कुमारजी के निर्देश पर गांधी इंटरकॉलेज ,बढनी में 14 दिनों के लिए किया corontine ,कुछ लोगो के द्वारा हल्ला किये जाने पर  चौकी इंचार्ज,महेश सिंह व अधिशासी अधिकारी राजन गुप्ता की मौजूदगी में अनुसाशन,महामारी अधिनियम,covid -19 act 2020,Crpc 144 का पाठ, बताया नही है वर्तमान में कोरोना का इलाज,सोशल distencing, मास्क का बराबर प्रयोग,हाथ धुलने की बार बार आदत, साफ सफाई का ध्यान रखकर ही बचा जा सकता है इस भयंकर विमारी से,तहसीलदार सोहरतगढ़ ने सबो को बताया करना होगा पालन हर हाल में नियमो का,देंगे सारी आवस्यक सुबिधा, रहने खाने पीने,चाय,विस्कीट, नाश्ता, भुजा। लोकप्रिय जिलाधिकारी महोदय के अथक प्रयासों से अब तक जिला है मुक्त कोरोना से,सबो ने खुश होकर सम्मान में बजायी तालिया और कहा करेंगे आदेशो का पालन।

सुमित शर्मा की रिपोर्ट।
Read More»

0 comments:

thumbnail

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर विजमुसाबनी वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉक डाउन घोषित है। इन परिस्थितियों में प्रखण्डवासियों को सहज रूप से हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी,मुसाबनी श्री अजय कुमार रजक द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र का भ्रमण करके संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निदेश दिया जा रहा है। इस क्रम में आज पूर्वी बादिया एवं मुसाबनी बजार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के वक्त वालीगोड़ा में आजीविका सखी मंडल ग्राम संगठन में 48 एवं आजीविका सखी मंडल दीदी किचन में 67 लोग खाना खा चुके थे। दोनों दीदी किचेन एक ही स्थान पर संचालित किये जा रहे हैं जिसे बीडीओ-सह-सीओ द्वारा अविलंब एक किचेन को सूदरवर्ती क्षेत्र में स्थानतरित करने का निदेश दिया गया। बीडीओ-सह-सीओ ने बताया कि दीदी किचेन के माध्यम से असहाय, बेसहारा, दिव्यांग, बीमार तथा मजदूर वर्ग के लोगों को गर्म भोजन कराया जा रहा है। लॉकडाउन की अवधि में उत्पन्न परिस्थितियों से प्रभावित गरीब, असहाय परिवारों को खाली पेट न सोना पड़े, इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। पदाधिकारी द्वार मुसाबनी बजार का निरीक्षण किया गया एवं सब्जी विक्रेता को साफ-सफाई का पूर्ण ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए व्यवसाय करने हेतु निदेशित किया गया साथ ही मास्क, सेनिटाईजर का प्रयोग करने का निदेश दिया गया। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर विजमुसाबनी
वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉक डाउन घोषित है। इन परिस्थितियों में प्रखण्डवासियों को सहज रूप से हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी,मुसाबनी श्री अजय कुमार रजक द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र का भ्रमण करके संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निदेश दिया जा रहा है। इस क्रम में आज पूर्वी बादिया एवं मुसाबनी बजार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के वक्त वालीगोड़ा में आजीविका सखी मंडल ग्राम संगठन में 48 एवं आजीविका सखी मंडल दीदी किचन में 67 लोग खाना खा चुके थे। दोनों दीदी किचेन एक ही स्थान पर संचालित किये जा रहे हैं जिसे बीडीओ-सह-सीओ द्वारा अविलंब एक किचेन को सूदरवर्ती क्षेत्र में स्थानतरित करने का निदेश दिया गया। बीडीओ-सह-सीओ ने बताया कि दीदी किचेन के माध्यम से असहाय, बेसहारा, दिव्यांग, बीमार तथा मजदूर वर्ग के लोगों को गर्म भोजन कराया जा रहा है। लॉकडाउन की अवधि में उत्पन्न परिस्थितियों से प्रभावित गरीब,  असहाय परिवारों को खाली पेट न सोना पड़े, इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। पदाधिकारी द्वार मुसाबनी बजार का निरीक्षण किया गया एवं सब्जी विक्रेता को साफ-सफाई का पूर्ण ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए व्यवसाय करने हेतु निदेशित किया गया साथ ही मास्क, सेनिटाईजर का प्रयोग करने का निदेश दिया गया।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

0 comments:

thumbnail

मुजफ्फरपुर बिहार लॉक डाउन की स्थिति में जिलान्तर्गत एईएस/ चमकी बुखार से प्रभावित जिले के 5 प्रखंडों में स्कूली बच्चों के बीच दुग्ध पाउडर वितरण कार्य का हुआ आगाज। प्रभावित 05 प्रखण्डो के अंतर्गत सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन बन्द रहने के कारण संबंधित विद्यालयों के अध्ययनरत बच्चों को दुग्ध पाउडर का एक-एक पैकेट(200 ग्राम) प्रत्येक छात्र को उनके घर पर उपलब्ध कराने के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मीनापुर और मुशहरी प्रखंड के स्कूली बच्चों के बीच दुग्ध पाउडर वितरण का कार्य शुरू हुआ। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड स्थित प्रखंड साधन सेवी केआरपी और टोला सेवक की सहायता से यह कार्य कराया जा रहा है। संभव है इस कार्य में आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका की भी मदद ली जाए ।उन्होंने बताया कि संबंधित प्रखंड के लगभग 235000 स्कूली बच्चे इससे लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के कारण मध्यान भोजन की राशि स्कूली बच्चों के खाते में भेजी गई है ।फिलहाल 200 ग्राम का पोषक सुधा दुग्ध पाउडर का पैकेट का वितरण किया जा रहा है, जिसकी उपलब्धता COMFED के माध्यम से सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों को उनके घर पर दुग्ध का पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा । बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर बिहार               

लॉक डाउन की स्थिति में जिलान्तर्गत एईएस/ चमकी बुखार से प्रभावित जिले के 5 प्रखंडों में स्कूली बच्चों के बीच दुग्ध पाउडर वितरण कार्य का हुआ आगाज।
प्रभावित 05 प्रखण्डो के  अंतर्गत सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन बन्द रहने के कारण संबंधित विद्यालयों के अध्ययनरत बच्चों को दुग्ध पाउडर का एक-एक पैकेट(200 ग्राम) प्रत्येक छात्र को उनके घर पर उपलब्ध कराने के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मीनापुर और मुशहरी  प्रखंड  के स्कूली बच्चों के बीच दुग्ध पाउडर वितरण का कार्य शुरू हुआ। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड स्थित प्रखंड साधन सेवी   केआरपी और टोला सेवक की सहायता से यह कार्य कराया जा रहा है। संभव है इस कार्य में आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका की भी मदद ली जाए ।उन्होंने बताया कि संबंधित प्रखंड के लगभग 235000 स्कूली बच्चे इससे लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के कारण मध्यान भोजन की राशि स्कूली बच्चों के खाते में भेजी गई है ।फिलहाल 200 ग्राम का पोषक सुधा दुग्ध पाउडर का पैकेट का वितरण किया जा रहा है, जिसकी उपलब्धता COMFED के माध्यम से सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों को उनके घर पर दुग्ध का पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा ।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

0 comments:

thumbnail

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर *उपायुक्त की अध्यक्षता में इंसिडेंट कमांडर के साथ बैठक* *मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें - उपायुक्त* *लॉक डाउन के नियमो का उल्लघन करने वालो के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश* *रमज़ान के मद्देनजर विशेष  सतर्कता बरतने  का निर्देश* *सार्वजनिक स्थलों जैसे सब्जी हाट, बाज़ार, राशन दुकान पर फिजिकल डिस्टेंस का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश* *अंतर्राज्यीय चेकनाका पर अन्य राज्य से आने वाले लोगों की जांच करने एवं 14 दिनों तक क्वॉरंटाइन करने का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश* उपायुक्त ने आज सभी इंसिडेंट कमांडर के साथ बैठक कर जिला प्रशासन द्वारा covid19 के मद्देनजर लॉक डाउन के दौरान लोगो के कल्याणार्थ किए जा रहे कार्यों और लॉक डाउन के नियमों के अनुपालन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी इंसिडेंट कमांडर को लॉक डाउन के नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी इंसिडेंट कमांडर को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले अंतर्राज्यीय और अंतर जिला चेक पोस्ट पर और कड़ाई से जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने फिजिकल डिस्टेंस का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने, मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश इंसिडेंट कमांडर को दिए। उन्होंने सभी इंसिडेंट कमांडर को रमजान के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में पड़ने वाले क्वारंटाइन सेंटर का नियमित रूप से निरीक्षण करने के साथ ही वहां रह रहे लोगों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं क्वारंटाइन सेंटर में कार्यरत कर्मियों की सुविधा का भी ख्याल रखने का निर्देश दिया। उन्होंने पदाधिकारियों को उनके क्षेत्र में भोजन वितरण केन्द्र का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी इंसिडेंट कमांडर को जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना, सर्वे टीम और सर्विलांस टीम से प्राप्त सूचनाओं की समीक्षा करने एवं तदनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को स्थानीय थाना, जिला नियंत्रण कक्ष और जिला सर्विलांस टीम से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिए। आज के बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी- धालभूम, अपर उपायुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर




*उपायुक्त की अध्यक्षता में इंसिडेंट  कमांडर के साथ बैठक*


*मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें - उपायुक्त*


*लॉक डाउन के नियमो का उल्लघन करने वालो के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश*


*रमज़ान के मद्देनजर विशेष  सतर्कता बरतने  का निर्देश*


*सार्वजनिक स्थलों जैसे सब्जी हाट, बाज़ार, राशन दुकान पर फिजिकल डिस्टेंस का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश*


*अंतर्राज्यीय चेकनाका पर अन्य राज्य से आने वाले लोगों की जांच करने एवं 14 दिनों तक क्वॉरंटाइन करने का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश*


उपायुक्त ने आज सभी इंसिडेंट कमांडर के साथ बैठक कर जिला प्रशासन द्वारा covid19 के मद्देनजर लॉक डाउन के दौरान लोगो के कल्याणार्थ किए जा रहे कार्यों और लॉक डाउन के नियमों के अनुपालन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी इंसिडेंट कमांडर को लॉक डाउन के नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी इंसिडेंट कमांडर को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले अंतर्राज्यीय और अंतर जिला चेक पोस्ट पर और कड़ाई से जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने फिजिकल डिस्टेंस का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने, मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश इंसिडेंट कमांडर को दिए। उन्होंने सभी इंसिडेंट कमांडर को रमजान के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में पड़ने वाले क्वारंटाइन सेंटर का नियमित रूप से निरीक्षण करने के साथ ही वहां रह रहे लोगों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं क्वारंटाइन सेंटर में कार्यरत कर्मियों की सुविधा का भी ख्याल रखने का निर्देश दिया। उन्होंने पदाधिकारियों को उनके क्षेत्र में भोजन वितरण केन्द्र का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी इंसिडेंट कमांडर को जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना, सर्वे टीम और सर्विलांस टीम से प्राप्त सूचनाओं की समीक्षा करने एवं तदनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को स्थानीय थाना, जिला नियंत्रण कक्ष और जिला सर्विलांस टीम से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिए। आज के बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी-  धालभूम, अपर उपायुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Read More»

0 comments:

thumbnail

बिहारियों को घर वापस लाने के मामले में केंद्र करें पहल:अजीत मुज़फ़्फ़रपुर केंद्र सरकार के अस्पष्ट निर्देश के बावजूद दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को वापस बुलाने के मामले पर राज्य सरकार द्वारा साधन का अभाव बताकर हाथ खड़ा किया जाना बेहद दुखद है। राज्य सरकार को आम जनों की भावनाओं को समझना चाहिए। पड़ोसी राज्यो के सरकार के द्वारा बाहर फंसे लोगों को घर वापस बुलाकर बिहार के लोगों का बेचैनी बढ़ा दिया है। प्रभावित लोगों के घरों में मातम की स्थिति बनी हुई है। वैसे में राज्य सरकार को स्थिति सामान्य बने इसके लिए तत्परता से आगे बढ़कर फसे लोगों को घर वापस लाना चाहिए। उक्त बातें हैं गुरुवार को अपने आवास पर लॉक डाउन में फंसे गरीबों के बीच राहत सामग्री वितरण करने के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा । उन्होंने कहा कि इस मामले में यदि राज्य सरकार पहल नहीं करती है तो केंद्र को सीधा पहल कर फसे बिहारियों को घर वापस लाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की भी मांग की है। इस बीच श्री कुमार लॉक डाउन में फंसे गरीबों के बीच मदद का हाथ बढ़ाते हुए 19 में दिन भी राहत सामग्री बाटा। इस अवसर पर उन्होंने कहा की 3 मई के बाद पुन:मै साथियों के साथ बैठकर पूर्व से चलाया जा रहे राहत कार्यों का समीक्षा करूंगा । साथ ही आगे का रणनीति तय करूंगा । वैसे लॉक डाउन समाप्त होने तक हमारा यह राहत वितरण का कार्य जारी रहेगा। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता जय किशन कुमार चौहान, विकास कुमार पांडे, धर्मेंद्र मिश्रा, मनकु पाठक, केशव सिंह, नंदन कुमार, सहदेव पासवान, रवीश कुमार सिंह, शत्रुघ्न सिंह, कृष्णा देवी पासवान, राहुल पटेल, गगन देव यादव, रितेश सिंह, जगबीर पटेल, मुन्ना यादव, अरुण यादव, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद आजाद आदी ने पूर्व मंत्री को राहत वितरण में सहयोग किया। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहारियों को घर वापस लाने के मामले में केंद्र करें पहल:अजीत

मुज़फ़्फ़रपुर केंद्र सरकार के अस्पष्ट निर्देश के बावजूद दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को वापस बुलाने के मामले पर राज्य सरकार द्वारा साधन का अभाव बताकर हाथ खड़ा किया जाना बेहद दुखद है। राज्य सरकार को आम जनों की भावनाओं को समझना चाहिए। पड़ोसी राज्यो के सरकार के द्वारा बाहर फंसे लोगों को घर वापस बुलाकर बिहार के लोगों का बेचैनी बढ़ा दिया है। प्रभावित लोगों के घरों में मातम की स्थिति बनी हुई है। वैसे में राज्य सरकार को स्थिति सामान्य बने इसके लिए तत्परता से आगे बढ़कर फसे  लोगों को घर वापस लाना चाहिए।
                उक्त बातें हैं गुरुवार को अपने आवास पर लॉक डाउन में फंसे गरीबों के बीच राहत सामग्री वितरण करने के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा । उन्होंने कहा कि इस मामले में यदि राज्य सरकार पहल नहीं करती है तो केंद्र को सीधा पहल कर फसे बिहारियों को घर वापस लाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की भी मांग की है। इस बीच श्री कुमार   लॉक डाउन में फंसे गरीबों के बीच मदद का हाथ बढ़ाते हुए 19 में दिन भी राहत सामग्री बाटा। इस अवसर पर उन्होंने कहा की 3 मई के बाद पुन:मै साथियों के साथ बैठकर पूर्व से चलाया जा रहे राहत कार्यों का समीक्षा करूंगा । साथ ही आगे का रणनीति तय करूंगा । वैसे लॉक डाउन समाप्त होने तक हमारा यह राहत वितरण का कार्य  जारी रहेगा।
                         इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता जय किशन कुमार चौहान, विकास कुमार पांडे, धर्मेंद्र मिश्रा, मनकु पाठक, केशव सिंह, नंदन कुमार, सहदेव पासवान, रवीश कुमार सिंह, शत्रुघ्न सिंह, कृष्णा देवी पासवान, राहुल पटेल, गगन देव यादव, रितेश सिंह, जगबीर पटेल, मुन्ना यादव, अरुण यादव, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद आजाद आदी  ने पूर्व मंत्री को राहत वितरण में सहयोग किया।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Read More»

0 comments:

thumbnail

झारखंड जमशेदपुर बिष्टुपुर पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार करने के मामले में शहर के उद्योगपति स होटल अलकोर मालिक महिला समेत 5 को जेल भेजा गया है जेल गए अभियुक्तों में होटल अलकोर के मालिक राजीव सिंह दुग्गल कोलकाता की महिला जुगसलाई निवासी राहुल अग्रवाल होटल के मैनेजर धनंजय कुमार सिंह CH एरिया नार्थ वेस्ट रोड 13 निवासी शरद पोद्दार को जेल भेजा गया है जबकि राजेश मंगोलिया उर्फ लड्डू दीपक अग्रवाल व रजत जग्गी को पुलिस होम कोरोटाइन मैं भेजा गया एसएसपी अनूप बिर्थडे ने कहा जब जरूरत होगी तब बुलाया जाएगा पूछताछ के लिए इन लोगों ने मोबाइल से वीडियो बरामद की गई जिसमें की कुछ लोग होटल में नृत्य करते हुए दिखाई दिए एसएसपी ने कहां कोरोना बेसिक महामारी के समय सभी होटल सील करने के आदेश दी गई थी इन नियमों का उल्लंघन करते हुए सभी होटलों पर जांच के आदेश दिए बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

 बिष्टुपुर पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार करने के मामले में शहर के उद्योगपति स होटल अलकोर मालिक महिला समेत 5 को जेल भेजा गया है जेल गए अभियुक्तों में होटल अलकोर के मालिक राजीव सिंह दुग्गल कोलकाता की  महिला जुगसलाई निवासी राहुल अग्रवाल होटल के मैनेजर धनंजय कुमार सिंह CH एरिया नार्थ वेस्ट रोड 13 निवासी शरद पोद्दार को जेल भेजा गया है जबकि राजेश मंगोलिया उर्फ लड्डू दीपक अग्रवाल व रजत जग्गी को पुलिस होम कोरोटाइन  मैं भेजा गया एसएसपी अनूप  बिर्थडे ने कहा जब जरूरत होगी तब बुलाया जाएगा पूछताछ के लिए  इन लोगों ने मोबाइल से वीडियो बरामद की गई जिसमें की कुछ लोग होटल में नृत्य करते हुए दिखाई दिए एसएसपी ने कहां कोरोना बेसिक महामारी के समय सभी होटल सील करने के आदेश दी गई थी इन नियमों का उल्लंघन करते हुए सभी होटलों पर जांच के आदेश दिए

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Read More»

0 comments:

thumbnail

प्रख्यात फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का निधन फिल्म जगत के लिये अपूरणीय क्षति:- मुख्यमंत्री पटना, :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिन्दी सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता ऋषि कपूर के असामयिक निधन पर गहरा शोक एवं दुख व्यक्त करते हुये कहा कि उनके निधन से हिन्दी सिनेमा जगत को अपूरणीय क्षति हुयी है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि लम्बे समय तक वे फिल्म प्रेमियों के दिलों पर छाये रहे। वे एक उत्कृष्ट एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता थे। ऋषि कपूर फिल्म अभिनेता के साथ-साथ फिल्म निर्माता और निर्देशक भी थे। वे बाल कलाकार के रूप में भी काम कर चुके थे। उन्हें उनकी पहली फिल्म में शानदार भूमिका के लिए 1971 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।  मुख्यमंत्री ने स्व0 ऋषि कपूर की आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रख्यात फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का निधन फिल्म जगत के लिये अपूरणीय क्षति:- मुख्यमंत्री

पटना, :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिन्दी सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता ऋषि कपूर के असामयिक निधन पर गहरा शोक एवं दुख व्यक्त करते हुये कहा कि उनके निधन से हिन्दी सिनेमा जगत को अपूरणीय क्षति हुयी है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि लम्बे समय तक वे फिल्म प्रेमियों के दिलों पर छाये रहे। वे एक उत्कृष्ट एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता थे। ऋषि कपूर फिल्म अभिनेता के साथ-साथ फिल्म निर्माता और निर्देशक भी थे। वे बाल कलाकार के रूप में भी काम कर चुके थे। उन्हें उनकी पहली फिल्म में शानदार भूमिका के लिए 1971 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
मुख्यमंत्री ने स्व0 ऋषि कपूर की आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Read More»

0 comments:

thumbnail

फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का निधन। मुंबई। मशहूर अभिनेता ऋषी कपूर नही रहे। 67 साल के ऋषी का पिछले लंबे समय से कैंसर का इलाज चल रहा था। गुरुवार को मुंबई के एक अस्पताल मे उन्होंने अंतिम सांस लिया। उन्होने भारतीय सिनेमा को कई बड़ी फिल्मे दी। उनकी फिल्मो मे लैला-मजनू, नगीना, प्रेम रोग, हिना आदि शामिल है। उनके निधन से बॉलीवुड को गहरा धक्का लगा है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का निधन। मुंबई। मशहूर अभिनेता ऋषी कपूर नही रहे। 67 साल के ऋषी का पिछले लंबे समय से कैंसर का इलाज चल रहा था। गुरुवार को मुंबई के एक अस्पताल मे उन्होंने अंतिम सांस लिया।

उन्होने भारतीय सिनेमा को कई बड़ी फिल्मे दी। उनकी फिल्मो मे लैला-मजनू, नगीना, प्रेम रोग, हिना आदि शामिल है। उनके निधन से बॉलीवुड को गहरा धक्का लगा है।
Read More»

0 comments:

thumbnail

बॉलीवुड फ़िल्म एक्टर इरफान खान का निधन, कुछ दिन पहले ही मां की हुई थी मौत । बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का निधन हो गया है. मंगलवार को तबीयत खराब होने के बाद मुंबई स्थित कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उके मौत के बाद कई बॉलीवुड कलाकारों ने शोक जताया है. कुछ दिन पहले मां की हुई थी मौत कुछ दिन पहले ही इरफान की मां सईदा बेगम का निधन हो गया था. लॉकडाउन के कारण वह अंतिम संस्कार में वह शामिल भी नहीं हो पाए थे. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही मां का अंतिम दर्शन किया था. अपनी बीमारी के बारे में खुद बताया था इमरान खुद अपने बीमारी के बारे में बताया था कि मुझे पता चला है कि मुझे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हो गया है. इसे स्वीकार कर माना मुश्किल है लेकिन मेरे आसपास जो लोग हैं, उनका प्यार और उनकी दुआओं ने मुझे शक्ति दी है. कुछ उम्मीद भी बंधी है. फिलहाल बीमारी के इलाज के लिए मुझे देश से दूर जाना पड़ रहा है लेकिन मैं चाहूंगा कि आप अपने संदेश भेजते रहें. इसके बाद वह इलाज कराने विदेश चल गए थे. वह लंबे वक्त तक विदेश में रहकर इलाज करा चुके हैं. इसके बाद देश आए. वह रूटीन चेकअप के लिए कोकिलाबेन हॉस्पिटल जाते रहते थे।

Posted by INN NEWS NETWORK  | 2 comments

बॉलीवुड फ़िल्म एक्टर इरफान खान का निधन, कुछ दिन पहले ही मां की हुई थी मौत । बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का निधन हो गया है. मंगलवार को तबीयत खराब होने के बाद मुंबई स्थित कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उके मौत के बाद कई बॉलीवुड कलाकारों ने शोक जताया है.

कुछ दिन पहले मां की हुई थी मौत

कुछ दिन पहले ही इरफान की मां सईदा बेगम का निधन हो गया था. लॉकडाउन के कारण वह अंतिम संस्कार में वह शामिल भी नहीं हो पाए थे. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही मां का अंतिम दर्शन किया था.

अपनी बीमारी के बारे में खुद बताया था

इमरान खुद अपने बीमारी के बारे में बताया था कि मुझे पता चला है कि मुझे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हो गया है. इसे स्वीकार कर माना मुश्किल है लेकिन मेरे आसपास जो लोग हैं, उनका प्यार और उनकी दुआओं ने मुझे शक्ति दी है. कुछ उम्मीद भी बंधी है. फिलहाल बीमारी के इलाज के लिए मुझे देश से दूर जाना पड़ रहा है लेकिन मैं चाहूंगा कि आप अपने संदेश भेजते रहें. इसके बाद वह इलाज कराने विदेश चल गए थे. वह लंबे वक्त तक विदेश में रहकर इलाज करा चुके हैं. इसके बाद देश आए. वह रूटीन चेकअप के लिए कोकिलाबेन हॉस्पिटल जाते रहते थे।
Read More»

2 comments:

thumbnail

भागलपुर सुल्तानगंज थाना छेत्र के वार्ड 11 में शाम 7:30बजे शुभाष चंद्र के घर में खाना बनाने के दरमियान अचानक छोटा सिलेण्डर में आग लग गई। जिससे खानपन का सारा सामान जल कर रख हो गया। वही इस मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन व दमकल पहुंचकर आग में काबू पाया । तथा इसको लेकर शुभाष चंद्र ने बताया कि मेरी बेटी खाना बनाने गई कि अचानक सिलेंडर में आग लग गई ।जिससे पूरा खाने पीने का सामान जल गया है। सुलतानगंज से अतुल भारती की रिपोर्ट।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर सुल्तानगंज थाना छेत्र के  वार्ड 11 में शाम 7:30बजे  शुभाष चंद्र के घर में खाना बनाने के दरमियान अचानक छोटा सिलेण्डर में आग लग गई। जिससे खानपन का सारा सामान जल कर रख हो गया। वही इस मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन व दमकल पहुंचकर आग में काबू पाया । तथा इसको लेकर शुभाष चंद्र ने बताया कि मेरी बेटी खाना बनाने गई कि अचानक सिलेंडर में आग लग गई ।जिससे पूरा खाने पीने का सामान जल गया है।
सुलतानगंज से अतुल भारती की रिपोर्ट।

Read More»

0 comments:

thumbnail

तत्कालीन जिला कृषि पदाधिकारी, अररिया को किया गया निलंबित राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट माननीय मंत्री, कृषि विभाग, बिहार डाॅ॰ प्रेम कुमार ने कहा कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के माध्यम से जिला कृषि पदाधिकारी श्री मनोज कुमार को एक पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की वीडियो प्राप्त हुई थी, जिसपर संज्ञान लेकर मैंने तुरन्त शोकॉज नोटिस, और जाँच का आदेश दिया था। जाँच कार्य प्रभावित न हो इसके लिए उनको वहाँ से हटा भी दिया गया था। हमलोग जाँच रिपोर्ट का इन्तजार कर रहे थे। जाँच रिपोर्ट आते ही आज तुरन्त अररिया के तत्कालीन जिला कृषि पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। माननीय मंत्री ने कहा कि कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इस संक्रमण के काल में अपने परिवार और अपने जान की परवाह किये बिना निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे प्रत्येक कर्मी चाहे वह छोटे पद पर हो या बड़े पद पर हो सबका सम्मान हमारी नैतिक जिम्मेवारी भी है और हमारा धर्म भी है। ऐसे योद्धाओं के साथ र्दुव्यवहार करने वाले किसी भी शक्स को बक्सा नहीं जायेगा चाहे वह कितने भी बड़े पद पर हो । डॉ० कुमार ने कहा कि हम विभाग के किसी भी पदाधिकारी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे लेकिन अगर कोई भी व्यक्ति आम जनता के मान-सम्मान के प्रति अपने सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना एवं अनुशासन का ख्याल नहीं करता है तो बख्शा नहीं जायगा। दुखद है कि कुछ लोग विभागीय कार्रवाई के विभिन्न पहलुओं को समझे बिना राजनीति करते हैं।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

तत्कालीन जिला कृषि पदाधिकारी, अररिया को किया गया निलंबित


 राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

माननीय मंत्री, कृषि विभाग, बिहार डाॅ॰ प्रेम कुमार ने कहा कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के माध्यम से जिला कृषि पदाधिकारी श्री मनोज कुमार को एक पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की वीडियो प्राप्त हुई थी, जिसपर संज्ञान लेकर मैंने तुरन्त शोकॉज नोटिस, और जाँच का आदेश दिया था। जाँच कार्य प्रभावित न हो इसके लिए उनको वहाँ से हटा भी दिया गया था। हमलोग जाँच रिपोर्ट का इन्तजार कर रहे थे। जाँच रिपोर्ट आते ही आज तुरन्त अररिया के तत्कालीन जिला कृषि पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
माननीय मंत्री ने कहा कि कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इस संक्रमण के काल में अपने परिवार और अपने जान की परवाह किये बिना निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे प्रत्येक कर्मी चाहे वह छोटे पद पर हो या बड़े पद पर हो सबका सम्मान हमारी नैतिक जिम्मेवारी भी है और हमारा धर्म भी है। ऐसे योद्धाओं के साथ र्दुव्यवहार करने वाले किसी भी शक्स को बक्सा नहीं जायेगा चाहे वह कितने भी बड़े पद पर हो ।
डॉ० कुमार ने कहा कि हम विभाग के किसी भी पदाधिकारी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे लेकिन अगर कोई भी व्यक्ति आम जनता के मान-सम्मान के प्रति अपने सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना एवं अनुशासन का ख्याल नहीं करता है तो बख्शा नहीं जायगा। दुखद है कि कुछ लोग विभागीय कार्रवाई के विभिन्न पहलुओं को समझे बिना राजनीति करते हैं।
Read More»

0 comments:

thumbnail

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर। बांसी। मंगलवार की सुबह से लेकर शाम 5:00 बजे तक कुल 16 बसें विभिन्न शहरों से आए हुए लोगों को लेकर बांसी पहुंची। उन बसों में नौगढ़, शोहरतगढ़, बढ़नी के साथ ही जनपद के कई हिस्सों में जाने वाले लोग शामिल है कुल 16 बसों में 200 से अधिक लोग आए जिनमें झांसी से मजबूरी पेशा करने वाले ज्यादा लोग शामिल रहे, इस संबंध में एसडीएम बांसी शिव मूर्ति सिंह ने बताया जितने लोग आए हैं उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था कर दी गई है, क्षेत्राधिकारी वासी राजेश कुमार तिवारी ने कहा जनपद में विभिन्न जगहों पर पहुंचाने के लिए एक बस में 2 सिपाही लगाए गए हैं जो वहां पहुंचकर संबंधित जिम्मेदारों को सौंपेंगे। बसों में आए लोगों से बातचीत के दौरान लोगों ने कहा यहां का प्रशासन और उसका व्यवहार बहुत अच्छा लगा। बसों व उनमें सवार लोगों की गिनती कर कोतवाली प्रभारी शैलेश कुमार सिंह ने सभी को रवाना किया। सुमित शर्मा की रिपोर्ट।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर।

बांसी। मंगलवार की सुबह से लेकर शाम 5:00 बजे तक कुल 16 बसें विभिन्न शहरों से आए हुए लोगों को लेकर बांसी पहुंची। उन बसों में नौगढ़, शोहरतगढ़, बढ़नी के साथ ही जनपद के कई हिस्सों में जाने वाले लोग शामिल है कुल 16 बसों में 200 से अधिक लोग आए जिनमें झांसी से मजबूरी पेशा करने वाले ज्यादा लोग शामिल रहे, इस संबंध में एसडीएम बांसी शिव मूर्ति सिंह ने बताया जितने लोग आए हैं उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था कर दी गई है, क्षेत्राधिकारी वासी राजेश कुमार तिवारी ने कहा जनपद में विभिन्न जगहों पर पहुंचाने के लिए एक बस में 2 सिपाही लगाए गए हैं जो वहां पहुंचकर संबंधित जिम्मेदारों को सौंपेंगे। बसों में आए लोगों से बातचीत के दौरान लोगों ने कहा यहां का प्रशासन और उसका व्यवहार बहुत अच्छा लगा। बसों व उनमें सवार लोगों की गिनती कर कोतवाली प्रभारी शैलेश कुमार सिंह ने सभी को रवाना किया।


सुमित शर्मा की रिपोर्ट।
Read More»

0 comments:

thumbnail

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान 7 निश्चय योजना के अंतर्गत रोजगार सृजन के लिए शुरु किये गए कार्यों की समीक्षा की पटनाव :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान 7 निश्चय योजनान्तर्गत हर घर नल का जल एवं हर घर तक पक्की गली-नालियाॅ योजनाओं की प्रगति एवं रोजगार सृजन के लिए शुरु किये गए कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव जितेन्द्र श्रीवास्तव ने हर घर नल जल योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 15 अप्रैल से 5,447 वार्डों में काम शुरु हुआ है और अभी 18,547 वार्डों में काम चल रहा है। पिछले 20 दिनों में 350 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि 30,497 गुणवत्ता प्रभावित (आर्सेनिक, फ्लोराइड और आयरन) वार्ड हैं, जिसमें भी काम शुरु किया गया है।  पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने लॉकडाउन में किये गये कार्यों की विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम पेयजल निश्चय योजना, ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत 58,612 वार्डों में काम किया जाना है, जिसमें 40,881 वार्डों में काम पूर्ण हो चुका है और शेष वार्डों में कार्य जारी है, जिसे 15 जून तक पूर्ण कर लिया जाएगा। ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण योजना के अंतर्गत 7 दिनों के अंदर 2800 कार्य शुरु किये गये हैं, जिसमें 10 हजार मजदूर कार्यरत हैं।  नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने अपने प्रस्तुतीकरण में जानकारी देते हुए बताया कि हर घर नल का जल योजना के अंतर्गत 3,370 वार्ड में कार्य किया जाना है, जिसमें 3,001 वार्ड में काम प्रारंभ हो चुका है। 1208 वार्डों में काम पूर्ण हो चुका है। जून-जुलाई तक सभी कार्य पूर्ण कर लिये जाएंगे। अमृत योजना के अंतर्गत सभी घरों में जलापूर्ति की जानी है जिसे अगस्त माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। पक्की गली नली योजना के अंतर्गत 3,341 वार्डों में काम शुरु हो चुका है।  समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण श्रेत्रों में रोजगार सृजन के कार्यों की शुरुआत की गई है ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके, इसके साथ ही मनरेगा के अंतर्गत भी कई कार्य शुरु किये गए हैं। उन्होंने कहा कि 7 निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल का जल और हर घर पक्की गली और नाली के कार्य को भी लॉकडाउन के दौरान शुरु किया गया है जिससे लोगों को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि गुणवत्ता प्रभावित वार्डों में भी हर घर नल का जल योजना तेजी से पूर्ण करें। जो योजनाएं पहले से शुरु की गई है उन्हें समय से पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें। कार्य पूर्ण करने के लिये राशि की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। जो योजनाएं पहले से शुरु की गई है, उन्हें समय से पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें। कार्यों की प्रगति का सघन अनुश्रवण करें। गाइडलाइन के अनुरूप कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाय, साथ ही जीविका द्वारा निर्मित फ्री ऑफ कास्ट मास्क भी उपलब्ध कराये जायें। बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे। साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा, पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा, वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस0 सिद्धार्थ, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव जुड़े हुए थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान 7 निश्चय योजना के अंतर्गत रोजगार सृजन के लिए शुरु किये गए कार्यों की समीक्षा की


पटनाव :- मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने  1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान 7 निश्चय योजनान्तर्गत हर घर नल का जल एवं हर घर तक पक्की गली-नालियाॅ योजनाओं की प्रगति एवं रोजगार सृजन के लिए शुरु किये गए कार्यों की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव  जितेन्द्र श्रीवास्तव ने हर घर नल जल योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 15 अप्रैल से 5,447 वार्डों में काम शुरु हुआ है और अभी 18,547 वार्डों में काम चल रहा है। पिछले 20 दिनों में 350 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि 30,497 गुणवत्ता प्रभावित (आर्सेनिक, फ्लोराइड और आयरन) वार्ड हैं, जिसमें भी काम शुरु किया गया है।

पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव  अमृत लाल मीणा ने लॉकडाउन में किये गये कार्यों की विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम पेयजल निश्चय योजना, ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत 58,612 वार्डों में काम किया जाना है, जिसमें 40,881 वार्डों में काम पूर्ण हो चुका है और शेष वार्डों में कार्य जारी है, जिसे 15 जून तक पूर्ण कर लिया जाएगा। ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण योजना के अंतर्गत 7 दिनों के अंदर 2800 कार्य शुरु किये गये हैं, जिसमें 10 हजार मजदूर कार्यरत हैं।

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव  आनंद किशोर ने अपने प्रस्तुतीकरण में जानकारी देते हुए बताया कि हर घर नल का जल योजना के अंतर्गत 3,370 वार्ड में कार्य किया जाना है, जिसमें 3,001 वार्ड में काम प्रारंभ हो चुका है। 1208 वार्डों में काम पूर्ण हो चुका है। जून-जुलाई तक सभी कार्य पूर्ण कर लिये जाएंगे। अमृत योजना के अंतर्गत सभी घरों में जलापूर्ति की जानी है जिसे अगस्त माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। पक्की गली नली योजना के अंतर्गत 3,341 वार्डों में काम शुरु हो चुका है।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण श्रेत्रों में रोजगार सृजन के कार्यों की शुरुआत की गई है ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके, इसके साथ ही मनरेगा के अंतर्गत भी कई कार्य शुरु किये गए हैं। उन्होंने कहा कि 7 निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल का जल और हर घर पक्की गली और नाली के कार्य को भी लॉकडाउन के दौरान शुरु किया गया है जिससे लोगों को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि गुणवत्ता प्रभावित वार्डों में भी हर घर नल का जल योजना तेजी से पूर्ण करें। जो योजनाएं पहले से शुरु की गई है उन्हें समय से पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें। कार्य पूर्ण करने के लिये राशि की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। जो योजनाएं पहले से शुरु की गई है, उन्हें समय से पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें। कार्यों की प्रगति का सघन अनुश्रवण करें। गाइडलाइन के अनुरूप कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाय, साथ ही जीविका द्वारा निर्मित फ्री ऑफ कास्ट मास्क भी उपलब्ध कराये जायें।

बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव  चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव  अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी  गोपाल सिंह उपस्थित थे। साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री  विनोद नारायण झा, पंचायती राज मंत्री  कपिलदेव कामत, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा, वित्त विभाग के प्रधान सचिव  एस0 सिद्धार्थ, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव  आनंद किशोर एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव जुड़े हुए थे।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


Read More»

0 comments:

thumbnail

लॉकडाउन में बिहार के बाहर फंसे छात्रों को एक हजार रुपये देगी नीतीश सरकार पटना, 27 अप्रैल (एएनएस)।लॉकडाउन के कारण बाहर फंसे छात्रों को भी बिहार सरकार एक-एक हजार देगी। आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्रुडु ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए अलग से हेल्पलाइन नंबर पर अभी तक 1038 फोन आए हैं। इनमें से 90 प्रतिशत छात्र वैसे थे, जो अपने घर आना चाहते हैं। वहीं पांच प्रतिशत के पास भोजन की दिक्कत है तो उतने ही छात्रों के पास पैसे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सर्वाधिक 357 फोन राजस्थान, 103 दिल्ली, 60 उत्तर प्रदेश, 40 मध्यप्रदेश, 30 पंजाब और 25 पश्चिम बंगाल से आए हैं। संबंधित राज्यों के जिला प्रशासन से बात कर छात्रों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है। वहीं जिनके पास पैसे की दिक्कत है, उन्हें एक-एक हजार सहायता राशि देने की कार्रवाई चल रही है वहीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि अब प्रखंड स्तर पर भी क्वारनटाइन कैंप बनाए जा रहे हैं, जहां पर बाहर से आ रहे लोगों को रखा जाएगा। प्रखंड स्तर पर के कैंप की निगरानी और बेहतर ढंग से हो सकेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के छात्रों को लॉकडाउन के दौरान अपने प्रदेश बुलाने पर केंद्र सरकार आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करे। जबतक नियमों में संशोधन नहीं होगा, किसी को भी वापस बुलाना न्याय संगत नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सोमवार को नीतीश कुमार ने अपने विचार साझा किए और कई अहम सुझाव भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा राजस्थान के कोटा में कोचिंग संस्थान में बिहार के छात्र भी बड़ी संख्या में पढ़ते हैं। कुछ राज्य अपने छात्रों को वहां से वापस बुलाए हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से कोटा के छात्रों के संबंध में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुरूप हमलोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। गृह मंत्रालय द्वारा जारी सेंट्रल डिजास्टर एक्ट के अनुसार अभी अन्तर्राज्यीय आवागमन पर प्रतिबंध है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कोटा ही नहीं देश के अन्य हिस्सों में भी बिहार के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में बिहार के लोग जो बाहर फंसे हैं, उन्होंने फोन के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग, नई दिल्ली स्थिति बिहार भवन और मुख्यमंत्री कार्यालय में अपनी समस्याएं बतायी हैं। एक लाख से अधिक फोन और मैसेजेज आ चुके हैं। बाहर फंसे बिहार के मजदूरों एवं जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री विशेष सहायता के रूप में एक-एक हजार रुपए दिए जा रहे हैं। अब तक 25 लाख आवेदन आ चुके हैं, जिनमें से 15 लाख लोगों के खाते में राशि भेज दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बाहर से कुछ लोग अभी भी आ रहे हैं, जिनमें कई संक्रमित पाए गए हैं। उनके माध्यम से अन्य लोग भी संक्रमित हो रहे हैं। मेरा विनम्र निवेदन है कि जो भी लोग बाहर से भेजे जा रहे हैं, उनकी पहले स्वास्थ्य जांच करवा ली जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एकजुट होकर अच्छा काम कर रहा है। केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुरुप तो काम किए ही जा रहे हैं, साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हमलोग भी अपने स्तर से अतिरिक्त कार्य कर रहे हैं। राज्य के अधिकारीगण, पुलिस पदाधिकारी, चिकित्सकगण पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं। राज्यवासियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। लॉकडाउन कब तक जारी रहना है, यह निर्णय केंद्र सरकार को करना है। इस मामले में विशेषज्ञों की राय ली जा सकती है। केंद्र सरकार का इस पर जो भी फैसला होगा हम उसका अनुपालन करेंगे।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

लॉकडाउन में बिहार के बाहर फंसे छात्रों को एक हजार रुपये देगी नीतीश सरकार

पटना, 27 अप्रैल (एएनएस)।लॉकडाउन के कारण बाहर फंसे छात्रों को भी बिहार सरकार एक-एक हजार देगी। आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्रुडु ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए अलग से हेल्पलाइन नंबर पर अभी तक 1038 फोन आए हैं। इनमें से 90 प्रतिशत छात्र वैसे थे, जो अपने घर आना चाहते हैं। वहीं पांच प्रतिशत के पास भोजन की दिक्कत है तो उतने ही छात्रों के पास पैसे नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि सर्वाधिक 357 फोन राजस्थान, 103 दिल्ली, 60 उत्तर प्रदेश, 40 मध्यप्रदेश, 30 पंजाब और 25 पश्चिम बंगाल से आए हैं। संबंधित राज्यों के जिला प्रशासन से बात कर छात्रों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है। वहीं जिनके पास पैसे की दिक्कत है, उन्हें एक-एक हजार सहायता राशि देने की कार्रवाई चल रही है वहीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि अब प्रखंड स्तर पर भी क्वारनटाइन कैंप बनाए जा रहे हैं, जहां पर बाहर से आ रहे लोगों को रखा जाएगा। प्रखंड स्तर पर के कैंप की निगरानी और बेहतर ढंग से हो सकेगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के छात्रों को लॉकडाउन के दौरान अपने प्रदेश बुलाने पर केंद्र सरकार आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करे। जबतक नियमों में संशोधन नहीं होगा, किसी को भी वापस बुलाना न्याय संगत नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सोमवार को नीतीश कुमार ने अपने विचार साझा किए और कई अहम सुझाव भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा राजस्थान के कोटा में कोचिंग संस्थान में बिहार के छात्र भी बड़ी संख्या में पढ़ते हैं। कुछ राज्य अपने छात्रों को वहां से वापस बुलाए हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से कोटा के छात्रों के संबंध में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुरूप हमलोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। गृह मंत्रालय द्वारा जारी सेंट्रल डिजास्टर एक्ट के अनुसार अभी अन्तर्राज्यीय आवागमन पर प्रतिबंध है। 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कोटा ही नहीं देश के अन्य हिस्सों में भी बिहार के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में बिहार के लोग जो बाहर फंसे हैं, उन्होंने फोन के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग, नई दिल्ली स्थिति बिहार भवन और मुख्यमंत्री कार्यालय में अपनी समस्याएं बतायी हैं। एक लाख से अधिक फोन और मैसेजेज आ चुके हैं। बाहर फंसे बिहार के मजदूरों एवं जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री विशेष सहायता के रूप में एक-एक हजार  रुपए दिए जा रहे हैं। अब तक 25 लाख आवेदन आ चुके हैं, जिनमें से 15 लाख लोगों के खाते में राशि भेज दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बाहर से कुछ लोग अभी भी आ रहे हैं, जिनमें कई संक्रमित पाए गए हैं। उनके माध्यम से अन्य लोग भी संक्रमित हो रहे हैं। मेरा विनम्र निवेदन है कि जो भी लोग बाहर से भेजे जा रहे हैं, उनकी पहले स्वास्थ्य जांच करवा ली जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एकजुट होकर अच्छा काम कर रहा है। केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुरुप तो काम किए ही जा रहे हैं, साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हमलोग भी अपने स्तर से अतिरिक्त कार्य कर रहे हैं। राज्य के अधिकारीगण, पुलिस पदाधिकारी, चिकित्सकगण पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं। राज्यवासियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। लॉकडाउन कब तक जारी रहना है, यह निर्णय केंद्र सरकार को करना है। इस मामले में विशेषज्ञों की राय ली जा सकती है। केंद्र सरकार का इस पर जो भी फैसला होगा हम उसका अनुपालन करेंगे।
Read More»

0 comments:

thumbnail

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की बाहर से आये लोगों की सघन जाॅच एवं सतत् निगरानी जरूरी है। उनके स्वास्थ्य परीक्षण पर ध्यान दें और हेल्थ रिपोर्ट पर भी नजर बनाये रखें। लोग अपनी ट्रेवल हिस्ट्री न छिपायें, सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण दिखने पर तुरंत जाॅच करायें   टेस्टिंग फैसिलिटी की संख्या और बढ़ाई जाय। तेजी से काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग, सैंपल कलेक्शन और टेस्टिंग की जाय ताकि समय रहते कोरोना चेन को तोड़ा जा सके स्वास्थ्य विभाग हरसंभव स्रोत से वेंटिलेटर, टेस्टिंग किट, पी0पी0ई0 किट, दवाओं एवं जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करे ताकि आवश्यकतानुसार समुचित उपयोग हो सके, इसके लिये राशि की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। अभी भी कोरोना उन्मूलन कोष में पर्याप्त राशि उपलब्ध है कोरोना संक्रमण के साथ-साथ ए0ई0एस0, जे0ई0, बर्ड फ्लू एवं स्वाइन फीवर को लेकर भी पूरी सतर्कता बरती जाय कोरोना संक्रमित लगातार ठीक होकर घर जा रहे हैं। लोग धैर्य रखें, सचेत रहें और सतर्क रहें पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव एवं वरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 के संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।   समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य में बाहर से आये लोगों की सघन जाॅच एवं सतत् निगरानी जरूरी है। उनके स्वास्थ्य परीक्षण पर ध्यान दें और हेल्थ रिपोर्ट पर भी नजर बनाये रखें। लोग अपनी ट्रेवल हिस्ट्री न छिपायें, सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण दिखने पर तुरंत जाॅच करायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी छह जगहों पर टेस्टिंग करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि तेजी से काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग, सैंपल कलेक्शन और टेस्टिंग होने से ही समय रहते कोरोना चेन को तोड़ा जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हरसंभव स्रोत से वेंटिलेटर, टेस्टिंग किट, पी0पी0ई0 किट, दवाओं एवं जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करे ताकि आवश्यकतानुसार समुचित उपयोग हो सके, इसके लिये राशि की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। अभी भी कोरोना उन्मूलन कोष में पर्याप्त राशि उपलब्ध है।  मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण के साथ-साथ ए0ई0एस0, जे0ई0, बर्ड फ्लू एवं स्वाइन फीवर को लेकर भी पूरी सतर्कता बरती जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में यह ट्रेंड देखने को मिल रहा था कि पहले विदेश से आये हुये लोग संक्रमित हुये, उसके बाद उनके काॅन्टैक्ट्स के लोग संक्रमित पाये गये। संक्रमण की इस चेन को बहुत हद तक तोड़ा जा चुका है किंतु अब नया ट्रेंड मिल रहा है कि जो प्रवासी मजदूर अथवा राज्य के बाहर से लोग आये हैं, उनमें संक्रमण पाया जा रहा है और उनके माध्यम से यह लोगों में फैल रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिये सघनता से डोर टू डोर स्क्रीनिंग आवश्यक है ताकि कोरोना संक्रमण के इस नये ट्रेंड को नियंत्रित किया जा सके।  मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से संक्रमित मरीज लगातार ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें। धैर्य रखें, सचेत रहें, सतर्क रहें, तभी स्वस्थ रहेंगे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की

बाहर से आये लोगों की सघन जाॅच एवं सतत् निगरानी जरूरी है। उनके स्वास्थ्य परीक्षण पर ध्यान दें और हेल्थ रिपोर्ट पर भी नजर बनाये रखें। लोग अपनी ट्रेवल हिस्ट्री न छिपायें, सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण दिखने पर तुरंत जाॅच करायें 

टेस्टिंग फैसिलिटी की संख्या और बढ़ाई जाय। तेजी से काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग, सैंपल कलेक्शन और टेस्टिंग की जाय ताकि समय रहते कोरोना चेन को तोड़ा जा सके

स्वास्थ्य विभाग हरसंभव स्रोत से वेंटिलेटर, टेस्टिंग किट, पी0पी0ई0 किट, दवाओं एवं जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करे ताकि आवश्यकतानुसार समुचित उपयोग हो सके, इसके लिये राशि की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। अभी भी कोरोना उन्मूलन कोष में पर्याप्त राशि उपलब्ध है

कोरोना संक्रमण के साथ-साथ ए0ई0एस0, जे0ई0, बर्ड फ्लू एवं स्वाइन फीवर को लेकर भी पूरी सतर्कता बरती जाय

कोरोना संक्रमित लगातार ठीक होकर घर जा रहे हैं। लोग धैर्य रखें, सचेत रहें और सतर्क रहें

पटना :- मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव एवं वरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 के संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। 

समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य में बाहर से आये लोगों की सघन जाॅच एवं सतत् निगरानी जरूरी है। उनके स्वास्थ्य परीक्षण पर ध्यान दें और हेल्थ रिपोर्ट पर भी नजर बनाये रखें। लोग अपनी ट्रेवल हिस्ट्री न छिपायें, सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण दिखने पर तुरंत जाॅच करायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी छह जगहों पर टेस्टिंग करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि तेजी से काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग, सैंपल कलेक्शन और टेस्टिंग होने से ही समय रहते कोरोना चेन को तोड़ा जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हरसंभव स्रोत से वेंटिलेटर, टेस्टिंग किट, पी0पी0ई0 किट, दवाओं एवं जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करे ताकि आवश्यकतानुसार समुचित उपयोग हो सके, इसके लिये राशि की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। अभी भी कोरोना उन्मूलन कोष में पर्याप्त राशि उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण के साथ-साथ ए0ई0एस0, जे0ई0, बर्ड फ्लू एवं स्वाइन फीवर को लेकर भी पूरी सतर्कता बरती जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में यह ट्रेंड देखने को मिल रहा था कि पहले विदेश से आये हुये लोग संक्रमित हुये, उसके बाद उनके काॅन्टैक्ट्स के लोग संक्रमित पाये गये। संक्रमण की इस चेन को बहुत हद तक तोड़ा जा चुका है किंतु अब नया ट्रेंड मिल रहा है कि जो प्रवासी मजदूर अथवा राज्य के बाहर से लोग आये हैं, उनमें संक्रमण पाया जा रहा है और उनके माध्यम से यह लोगों में फैल रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिये सघनता से डोर टू डोर स्क्रीनिंग आवश्यक है ताकि कोरोना संक्रमण के इस नये ट्रेंड को नियंत्रित किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से संक्रमित मरीज लगातार ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें। धैर्य रखें, सचेत रहें, सतर्क रहें, तभी स्वस्थ रहेंगे।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

0 comments:

thumbnail

पीएम मोदी आज करेंगे मुख्यमंत्रियों से बात, लॉकडाउन पर होगा फैसला आई एनएन न्यूज़ नेटवर्क कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए देश भर में लगाए लॉकडाउन के खत्म होने की तारीख नजदीक आ रही है. वहीं, कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को सुबह 10 बजे देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर बैठक करेंगे. माना जा रहा पीएम मोदी देश के मौजूदा हालात, लॉकडाउन की अवधि को तीसरी बार बढ़ाने और गृहमंत्रालय के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के निर्देशों का पालन करने के संबंध में मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे. तीन अहम बिंदुओं पर हो सकती है चर्चा सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में मुख्यमंत्रियों के साथ तीन मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करेंगे. पीएम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की स्थिति और नए कंटेनमेंट जोन बनने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर भी चर्चा की जाएगी. प्रधानमंत्री गृह मंत्रालय की 20 अप्रैल के संबंध में जारी की गई गाइडलाइन के पालन को लेकर भी चर्चा करेंगे. इस महत्वपूर्ण बैठक में 3 मई के बाद उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा की जाएगी. पीएम मोदी देश के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने या उससे बाहर निकलने की दिशा में भी बात करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्रियों को अपने राज्यों में किए जा रहे प्रयासों के साथ उन्हें यह भी बताना है कि कोरोना से निपटने के लिए आगे क्या किया जाना चाहिए? हालांकि, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अभी से संकेत देना शुरू कर दिया है कि वे लॉकडाउन को अगले दो सप्ताह तक बढ़ाना चाहते हैं. तेलंगाना के सीएम केसीआर ने तो लॉकडाउन को पहले ही 7 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के तमाम मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री के ऊपर निर्णय पर छोड़ रखा है. उत्तर प्रदेश योगी आदित्‍यनाथ की सरकार इशारा कर चुकी है कि जब तक किसी भी जिले में संक्रमण रहेगा, तब तक लॉकडाउन खोलना चुनौतीपूर्ण होगा. वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आजतक ई-एजेंडा कार्यक्रम में कहना था कि वर्तमान हालात को देखते हुए लॉकडाउन एक साथ नहीं हटाना चाहिए. चरणबद्ध ढंग से लॉकडाउन हटाया जाना चाहिए. वह चाहते हैं कि केंद्र सरकार लॉकडाउन का अधिकार राज्य सरकारों को मिल सके । बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पीएम मोदी आज करेंगे मुख्यमंत्रियों से बात, लॉकडाउन पर होगा फैसला

आई एनएन न्यूज़ नेटवर्क कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए देश भर में लगाए लॉकडाउन के खत्म होने की तारीख नजदीक आ रही है. वहीं, कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को सुबह 10 बजे देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर बैठक करेंगे. माना जा रहा पीएम मोदी देश के मौजूदा हालात, लॉकडाउन की अवधि को तीसरी बार बढ़ाने और गृहमंत्रालय के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के निर्देशों का पालन करने के संबंध में मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे.

तीन अहम बिंदुओं पर हो सकती है चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में मुख्यमंत्रियों के साथ तीन मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करेंगे. पीएम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की स्थिति और नए कंटेनमेंट जोन बनने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर भी चर्चा की जाएगी. प्रधानमंत्री गृह मंत्रालय की 20 अप्रैल के संबंध में जारी की गई गाइडलाइन के पालन को लेकर भी चर्चा करेंगे. इस महत्वपूर्ण बैठक में 3 मई के बाद उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा की जाएगी.

पीएम मोदी देश के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने या उससे बाहर निकलने की दिशा में भी बात करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्रियों को अपने राज्यों में किए जा रहे प्रयासों के साथ उन्हें यह भी बताना है कि कोरोना से निपटने के लिए आगे क्या किया जाना चाहिए? हालांकि, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अभी से संकेत देना शुरू कर दिया है कि वे लॉकडाउन को अगले दो सप्ताह तक बढ़ाना चाहते हैं. तेलंगाना के सीएम केसीआर ने तो लॉकडाउन को पहले ही 7 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के तमाम मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री के ऊपर निर्णय पर छोड़ रखा है.

उत्तर प्रदेश योगी आदित्‍यनाथ की सरकार इशारा कर चुकी है कि जब तक किसी भी जिले में संक्रमण रहेगा, तब तक लॉकडाउन खोलना चुनौतीपूर्ण होगा. वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आजतक ई-एजेंडा कार्यक्रम में कहना था कि वर्तमान हालात को देखते हुए लॉकडाउन एक साथ नहीं हटाना चाहिए. चरणबद्ध ढंग से लॉकडाउन हटाया जाना चाहिए. वह चाहते हैं कि केंद्र सरकार लॉकडाउन का अधिकार राज्य सरकारों को मिल सके ।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

0 comments:

thumbnail

जालंधर में कोरोना के 9 नए केस आए सामने जालंधर (विशाल )शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जालंधर में रविवार को कोरोना वायरस के 9 केस सामने आए हैं, जिससे शहर में दहशत सी फैल गई है। इनमें तीन राज नगर, दो राजा गार्डन, एक कोरोल बाग, एक बस्ती शेख, एक संत नगर का है और एक हिंदी अखबार का है। अब जालंधर में कोरोना मरीजों की संख्या 78 हो गई है। हालांकि शहर में आज 222 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जालंधर में कोरोना के  9 नए केस आए सामने

जालंधर
से  (विशाल )शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जालंधर में रविवार को कोरोना वायरस के 9 केस सामने आए हैं, जिससे शहर में दहशत सी फैल गई है। इनमें तीन राज नगर, दो राजा गार्डन, एक कोरोल बाग, एक बस्ती शेख, एक संत नगर का है और एक हिंदी अखबार का है। अब जालंधर में कोरोना मरीजों की संख्या 78 हो गई है। हालांकि शहर में आज 222 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है।
Read More»

0 comments:

thumbnail

मुजफ्फरपुर:- राशन कार्ड एंट्री/ अपडेशन को लेकर जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि राशन कार्ड इंट्री का कार्य तीव्र गति से निष्पादित की जाय ताकि अधिक से अधिक लोगों को सरकार द्वारा सहायता राशि उपलब्ध कराई जा सके। इसमे कोताही पर सख्त कार्रवाई होगी।। जिले के राशन कार्डधारियों के खाते में एक-एक हजार की राशि सरकार द्वारा भेजी गई थी ।जिसमें तकनीकी कारणों यथा आधार कार्ड और बैंक अकाउंट संबंधी त्रुटि ,नाम मे अंतर आदि के कारण कुछ राशन कार्डधारियों के खाते में राशि अंतरित नहीं हो पाई ।ऐसे कार्डधारियों की सूची दो फेज में सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है जिनकी संख्या 153000 है ।इनकी सूची सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा पेमेंट फेलियोर वाले राशन कार्डधारी का आधार कार्ड/ बैंक खाता प्राप्त करके डेटा काअद्यतन तीव्र गति से कराया जा रहा है ।इसके लिए अनुमंडल स्तर पर तीन पाली में और प्रखंड स्तर पर एक पाली में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि 3 दिन के अंदर पेमेंट फेलियोर वाले राशन कार्ड धारियों का डाटा अद्धतन करके इंट्री कराना सुनिश्चित करें। राशन कार्ड से वंचित गरीब परिवारों का सर्वेक्षण ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका के द्वारा किया जा रहा है ।अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 45000 परिवारों का सर्वेक्षण किया जा चुका है ।।सर्वेक्षित परिवारों का डाटा एंट्री का कार्य चल रहा है ।यह कार्य एनआईसी में दो पाली में तथा प्रखंडों में वीडियो के सहयोग से जीविका के बीपीएम द्वारा कराया जा रहा है ।वहीं शहरी क्षेत्रों में नगर निगम एवं तीनों नगर पंचायतों में राशन कार्ड से वंचित कुल सर्वेक्षित परिवारों की संख्या 12035 है ।जिसमें से लगभग सभी की एंट्री कराई जा चुकी है ।बैठक में आरटीपीएस पर अस्वीकृत आवेदनों की पुनः समीक्षा की गई ।बताया गया कि अस्वीकृत आवेदनों में से 105635 आवेदनों को स्वीकृत किया गया था। इनमें से 90 हजार आवेदनों का आधार और बैंक खाता का इंट्री करा दिया गया है।शेष का सत्यापन किया जा रहा है। बैठक में अपर समाहर्ता राजेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी महमूदआलम, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मुज़फ़्फ़रपुर से सतीष कुमार झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर:- राशन कार्ड एंट्री/ अपडेशन को लेकर जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एक बैठक  आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि राशन कार्ड इंट्री का कार्य तीव्र गति से निष्पादित की जाय ताकि अधिक से अधिक लोगों को सरकार द्वारा सहायता राशि उपलब्ध कराई जा सके। इसमे कोताही पर सख्त कार्रवाई होगी।।      जिले के राशन कार्डधारियों के खाते में एक-एक हजार की राशि सरकार द्वारा भेजी गई थी ।जिसमें तकनीकी कारणों यथा  आधार कार्ड  और बैंक अकाउंट संबंधी  त्रुटि ,नाम मे अंतर आदि के कारण  कुछ राशन कार्डधारियों के खाते में राशि अंतरित नहीं हो पाई ।ऐसे कार्डधारियों की सूची  दो फेज  में सरकार द्वारा  उपलब्ध कराई गई है जिनकी  संख्या 153000 है ।इनकी सूची सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा पेमेंट फेलियोर वाले राशन कार्डधारी का आधार कार्ड/ बैंक खाता प्राप्त करके डेटा काअद्यतन तीव्र गति से कराया जा रहा है ।इसके लिए अनुमंडल स्तर पर तीन पाली में और प्रखंड स्तर पर एक पाली में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि 3 दिन के अंदर पेमेंट फेलियोर वाले राशन कार्ड धारियों का डाटा अद्धतन करके इंट्री कराना सुनिश्चित करें। राशन कार्ड से वंचित गरीब परिवारों का सर्वेक्षण ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका के द्वारा किया जा रहा है ।अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में  लगभग 45000 परिवारों का सर्वेक्षण किया जा चुका है ।।सर्वेक्षित परिवारों का डाटा एंट्री का कार्य चल रहा है ।यह कार्य एनआईसी में दो पाली में तथा प्रखंडों में वीडियो के सहयोग से जीविका के बीपीएम  द्वारा कराया जा  रहा है ।वहीं शहरी क्षेत्रों में नगर निगम एवं तीनों नगर पंचायतों में राशन कार्ड से वंचित कुल सर्वेक्षित परिवारों की संख्या 12035 है ।जिसमें से लगभग सभी की एंट्री कराई जा चुकी है ।बैठक में  आरटीपीएस पर अस्वीकृत आवेदनों की पुनः समीक्षा की गई ।बताया गया कि अस्वीकृत आवेदनों में से 105635 आवेदनों को स्वीकृत किया गया था। इनमें से 90 हजार आवेदनों का आधार और बैंक खाता का इंट्री करा दिया गया है।शेष का सत्यापन किया जा रहा है। बैठक में अपर समाहर्ता राजेश कुमार,  जिला आपूर्ति पदाधिकारी महमूदआलम, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मुज़फ़्फ़रपुर से सतीष कुमार झा की रिपोर्ट




Read More»

0 comments:

thumbnail

*कोरोना के खिलाफ लड़ाई में संजीवनी का काम करेगा माननीय प्रधानमंत्री जी की मन की बात- डाॅ॰ प्रेम कुमार* राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट बिहार के कृषि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के माननीय मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन के बीच देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान्यवर नरेंद्र मोदी जी ने दूसरी बार मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी का आज का सम्बोधन कोरोना के खिलाफ महायुद्ध में तमाम देशवाशियो एवं कोरोना योद्धाओ के लिए संजीवनी का कार्य करेगा। आज के इस संबोधन से भारतवासियों में एक नए जोश एवं उतसाह का संचार हुआ है, जो आने वाले दिनों में इस लड़ाई को और भी धारदार बनायेगा। डॉ॰ कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में देश का हर नागरिक सिपाही है। उन्होंने देशवासियों को अक्षय तृतीया, रमजान की बधाई दी। उन्होंने लोगों से दो गज दूरी का पालन करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार रमजान में पहले से ज्यादा इबादत करें ताकि ईद आने से पहले दुनिया कोरोना वायरस से मुक्त हो जाए। आज के इस संबोधन में प्रधानमंत्री जी कोरोना के खिलाफ इस महायुद्ध में देशवाशियो से अतिआत्मविश्वास से बचने की सलाह दी है यह बहूत ही महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि याद रखिये, हमारे पूर्वजों ने कहा है- ‘अग्निरू शेषम् ऋणरू शेषम्, व्याधिरू शेषम् तथैवच। पुनः पुनः प्रवर्धेत, तस्मात् शेषम् न कारयेत।। हल्के में लेकर छोड़ दी गई आग, कर्ज और बीमारी, मौका पाते ही दोबारा बढ़कर खतरनाक हो जाती हैं। दो गज की दूरी, बहुत है जरूरी। इसलिए आमजनो से मेरी भी अपील है कि अतिआत्मविश्वास में नही आना है ना ही किसी भ्रम में रहना है। विमारी आखिर विमारी होती है, इसमें एक छोटी सी भी चूक या लापरवाही सिर्फ हमारे लिए ही नही वल्कि पूरे समाज के लिये जानलेवा सावित हो सकती है। इसलिए साबधान रहने की आवश्यकता है। तथा लॉक डाउन के नियमो एवं संक्रमण से बचाव के तरीकों का और भी दृढ़तापूर्वक पालन करना अति आवश्यक है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने सामान्य जीवन के शिस्टाचारों का भी दृढ़तापूर्वक पालन करने की बात कही है। जैसे सार्वजनिक स्थानों पर थूकने की आदत छोड़नी पड़ेगी। हमसब को पता है कि थूकने से भी यह महामारी फैल रही है। इसलिए इसे रोकना भी हमारी जिम्मेबारी है। सभी को इसके खतरे को समझना होगा तथा लोगो को भी जागरूक करना होगा। मन की बात के प्रसारण के अवसर पर माननीय मंत्री के साथ माननीय प्रधानमंत्री की बातों को सुनने के लिये उपस्थित भाजपा कार्यकत्र्ताओं में उत्तरी मण्डल अध्यक्ष शंभू यादव, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष, बंटी वर्मा, मध्य मंडल अध्यक्ष, ऋषि लोहानी, दक्षिणी मंडल अध्यक्ष, द्वारिकाधिश सिन्हा, प्रेम सागर, राजनन्दन प्रसाद गाँधी, संतोष ठाकुर, पप्पु कुमार चन्द्रवंशी, जितेन्द्र कुमार, राजकुमार, मुकेष चन्द्रवंषी, आयुष कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार, बब्लू कुमार, दीनानाथ प्रसाद, अजय कुमार, शिवनारायण प्रसाद, हरी यादव, मनोज चन्द्रवंशी, रूपेश वर्मा मुकेश शर्मा राजेश चैधरी, राजेश अग्रवाल, सहित अन्य कार्यकत्र्ता गण थे।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*कोरोना के खिलाफ लड़ाई में संजीवनी का काम करेगा माननीय प्रधानमंत्री जी की मन की बात- डाॅ॰ प्रेम कुमार*

 राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बिहार के कृषि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के माननीय मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन के बीच देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान्यवर नरेंद्र मोदी जी ने दूसरी बार मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी का आज का सम्बोधन कोरोना के खिलाफ महायुद्ध में तमाम देशवाशियो एवं कोरोना योद्धाओ के लिए संजीवनी का कार्य करेगा। आज के इस संबोधन से भारतवासियों में एक नए जोश एवं उतसाह का संचार हुआ है, जो आने वाले दिनों में इस लड़ाई को और भी धारदार बनायेगा।
डॉ॰ कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने  अपने संबोधन में कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में देश का हर नागरिक सिपाही है। उन्होंने देशवासियों को अक्षय तृतीया, रमजान की बधाई दी। उन्होंने लोगों से दो गज दूरी का पालन करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार रमजान में पहले से ज्यादा इबादत करें ताकि ईद आने से पहले दुनिया कोरोना वायरस से मुक्त हो जाए।
आज के इस संबोधन में प्रधानमंत्री जी  कोरोना के खिलाफ इस महायुद्ध में देशवाशियो से अतिआत्मविश्वास से बचने की सलाह दी है यह बहूत ही महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि याद रखिये, हमारे पूर्वजों ने कहा है- ‘अग्निरू शेषम् ऋणरू शेषम्, व्याधिरू शेषम् तथैवच। पुनः पुनः प्रवर्धेत, तस्मात् शेषम् न कारयेत।। हल्के में लेकर छोड़ दी गई आग, कर्ज और बीमारी, मौका पाते ही दोबारा बढ़कर खतरनाक हो जाती हैं। दो गज की दूरी, बहुत है जरूरी।
इसलिए आमजनो से मेरी भी अपील है कि अतिआत्मविश्वास में नही आना है ना ही किसी भ्रम में रहना है। विमारी आखिर विमारी होती है, इसमें एक छोटी सी भी चूक या लापरवाही सिर्फ हमारे लिए ही नही वल्कि पूरे समाज के लिये जानलेवा सावित हो सकती है। इसलिए साबधान रहने की आवश्यकता है। तथा लॉक डाउन के नियमो एवं संक्रमण से बचाव के तरीकों का और भी दृढ़तापूर्वक पालन करना अति आवश्यक है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने सामान्य जीवन के शिस्टाचारों का भी दृढ़तापूर्वक पालन करने की बात कही है। जैसे सार्वजनिक स्थानों पर थूकने की आदत छोड़नी पड़ेगी। हमसब को पता है कि थूकने से भी यह महामारी फैल रही है। इसलिए इसे रोकना भी हमारी जिम्मेबारी है। सभी को इसके खतरे को समझना होगा तथा लोगो को भी जागरूक करना होगा।
मन की बात के प्रसारण के अवसर पर माननीय मंत्री के साथ माननीय प्रधानमंत्री की बातों को सुनने के लिये उपस्थित भाजपा कार्यकत्र्ताओं में उत्तरी मण्डल अध्यक्ष शंभू यादव, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष, बंटी वर्मा, मध्य मंडल अध्यक्ष, ऋषि लोहानी, दक्षिणी मंडल अध्यक्ष, द्वारिकाधिश सिन्हा, प्रेम सागर, राजनन्दन प्रसाद गाँधी, संतोष ठाकुर, पप्पु कुमार चन्द्रवंशी, जितेन्द्र कुमार, राजकुमार, मुकेष चन्द्रवंषी, आयुष कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार, बब्लू कुमार, दीनानाथ प्रसाद, अजय कुमार, शिवनारायण प्रसाद, हरी यादव, मनोज चन्द्रवंशी, रूपेश वर्मा मुकेश शर्मा राजेश चैधरी, राजेश अग्रवाल, सहित अन्य कार्यकत्र्ता गण थे।
Read More»

0 comments:

thumbnail

*शुष्क बागवानी अपनाकर गया के किसान करेंगे आय दोगुनी - डा॰ प्रेम कुमार* राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट डाॅ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने सहायक निदेषक, उद्यान, गया श्री ओम प्रकाष मिश्रा से गया जिले के शुष्क क्षेत्रों के लिये स्वीकृत बागवानी से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के बाद माननीय मंत्री ने कहा कि गया जिला का अधिकतर क्षेत्र रेनफेड कन्डीषन के अन्तर्गत पड़ता है जहाॅ के किसान खेती करने के लिये पूरी तरह मानसून में होने वाली वर्षा पर निर्भर करते हैं। अच्छी और समय पर वर्षा होने पर उनकी फसल अच्छी होती है अन्यथा मायूस होना पड़ता है। ऐसे क्षेत्र में किसानों की अनिष्चितता दूर करने के लिये राज्य सरकार शुष्क बागवानी की योजना को लागू कर रही है। इस योजना अन्तर्गत किसान पाॅच प्रकार के कम पानी में होने वाले फलों की खेती करके अपने लिये एक निष्चित आय का साधन सृजत कर सकते हैं और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के सपने को साकार कर सकते है। गया जिला की जलवायु के अनुकूल नींबू, शरीफा, बेर, अनार एवं मीठा नींबू या सन्तरा की खेती का प्रत्यक्षण कार्यक्रम लागू किया गया है। योजना अन्तर्गत खेती हेतु पौध रोपण सामग्री एवं जैविक खाद आदि सामग्रियों के लिए 75 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है। छोटी जोत के किसान भी योजना का लाभ ले सकें इसलिये योजनान्तर्गत एक ईकाई प्रत्यक्षण का क्षेत्रफल मात्र 2000 वर्ग मीटर रखा गया है। कोई भी किसान अधिकतम दो ईकाई अर्थात 4000 वर्ग मीटर हेतु आवेदन कर सकता है। माननीय मंत्री ने कहा कि इस योजनन्तर्गत आत्मा के तहत गठित कृषक हित समूहों, खाद्य सुरक्षा समूहों एवं एफ॰ पी॰ ओ॰ आदि को प्राथमिकता देने का निदेश दिया गया है तथा प्रत्यक्षण कार्य को कलस्टर में कराने का भी निदेश दिया गया है। समीक्षा के क्रम में सहायक निदेषक, उद्यान, गया ने बताया कि गया जिला में नीबू के लिये 90 प्रत्यक्षण का लक्ष्य है जिसमें लागत 10885 रुपये है एवं सरकार से 8164 रुपये सहायता दिया जायेगा। शरीफा का 40 प्रत्यक्षण स्वीकृत है जिसकी लागत 18000 रुपये प्रति ईकाई है और सरकारी सहायता 13500 रुपये प्रति ईकाई है। बेर के लिये 26 ईकाई प्रत्क्षण का लक्ष्य है जिसकी प्रति ईकाई लागत 7800 रुपये है और सरकारी सहायता 5850 रुपये दिया जा रहा है। अनार के लिये 110 ईकाई का लक्ष्य है जिसकी प्रति ईकाई लागत 15664 रुपये है एवं सरकारी सहायता 11748 रुपये स्वीकृत है। मीठा नींबू या संतरा के लिये 50 ईकाई का प्रत्यक्षण आयोजित किया जाना है जिसकी प्रति ईकाई लागत 8224 रुपये स्वीकृत है एवं योजना अन्तर्गत 6168 रुपये सहयोग के राषि व्यय की जायेगी। उद्यान विभाग किसानों को 05 हेक्टेयर के कलस्टर में पौधे लगाने के लिये प्रोत्साहित कर रहा है। गया के अलावा मगध प्रमण्डल में नवादा एवं औरंगाबाद जिलों में भी योजना क्रियान्वित की जा रही है। योजना के लिये आॅनलाईन आवेदन www.horticulture.bihar.gov.in पर जाकर किया जा सकता है। इच्छुक किसान अपने प्रखण्ड के प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। माननीय मंत्री ने कहा कि पौधों को लगाने के लिये बनने वाले गडढ़ों को बनाने का समय मई माह ही होता है इसलिये लाभार्थियों का चयन ससमय पूरा करते हुये लगाये जाने वाले फल वृक्ष के गडढ़ों को ससमय बनवा लिया जाय। पौध सामग्री उच्च गुणवत्ता की आपूर्ती करायी जाय एवं किसानों को बागवानी में ड्रिप सिंचाई प्रणाली लगाने के लिये प्रोत्साहित किया जाय। आत्मा अन्तर्गत गठित hकृषक हित समूह एवं महिला खाद्य सुरक्षा समूह के सदस्यों से आॅनलाईन आवेदन कराया जाय।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*शुष्क बागवानी अपनाकर गया के किसान करेंगे आय दोगुनी - डा॰ प्रेम कुमार*

 राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

डाॅ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने सहायक निदेषक, उद्यान, गया श्री ओम प्रकाष मिश्रा से गया जिले के शुष्क क्षेत्रों के लिये स्वीकृत बागवानी से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
समीक्षा के बाद माननीय मंत्री ने कहा कि गया जिला का अधिकतर क्षेत्र रेनफेड कन्डीषन के अन्तर्गत पड़ता है जहाॅ के किसान खेती करने के लिये पूरी तरह मानसून में होने वाली वर्षा पर निर्भर करते हैं। अच्छी और समय पर वर्षा होने पर उनकी फसल अच्छी होती है अन्यथा मायूस होना पड़ता है। ऐसे क्षेत्र में किसानों की अनिष्चितता दूर करने के लिये राज्य सरकार शुष्क बागवानी की योजना को लागू कर रही है। इस योजना अन्तर्गत किसान पाॅच प्रकार के कम पानी में होने वाले फलों की खेती करके अपने लिये एक निष्चित आय का साधन सृजत कर सकते हैं और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के सपने को साकार कर सकते है। गया जिला की जलवायु के अनुकूल नींबू, शरीफा, बेर, अनार एवं मीठा नींबू या सन्तरा की खेती का प्रत्यक्षण कार्यक्रम लागू किया गया है। योजना अन्तर्गत खेती हेतु पौध रोपण सामग्री एवं जैविक खाद आदि सामग्रियों के लिए 75 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है। छोटी जोत के किसान भी योजना का लाभ ले सकें इसलिये योजनान्तर्गत एक ईकाई प्रत्यक्षण का क्षेत्रफल मात्र 2000 वर्ग मीटर रखा गया है। कोई भी किसान अधिकतम दो ईकाई अर्थात 4000 वर्ग मीटर हेतु आवेदन कर सकता है।
माननीय मंत्री ने कहा कि इस योजनन्तर्गत आत्मा के तहत गठित कृषक हित समूहों, खाद्य सुरक्षा समूहों एवं एफ॰ पी॰ ओ॰ आदि को प्राथमिकता देने का निदेश दिया गया है तथा प्रत्यक्षण कार्य को कलस्टर में कराने का भी निदेश दिया गया है।
समीक्षा के क्रम में सहायक निदेषक, उद्यान, गया ने बताया कि गया जिला में नीबू के लिये 90 प्रत्यक्षण का लक्ष्य है जिसमें लागत 10885 रुपये है एवं सरकार से 8164 रुपये सहायता दिया जायेगा। शरीफा का 40 प्रत्यक्षण स्वीकृत है जिसकी लागत 18000 रुपये प्रति ईकाई है और सरकारी सहायता 13500 रुपये प्रति ईकाई है। बेर के लिये 26 ईकाई प्रत्क्षण का लक्ष्य है जिसकी प्रति ईकाई लागत 7800 रुपये है और सरकारी सहायता 5850 रुपये दिया जा रहा है। अनार के लिये 110 ईकाई का लक्ष्य है जिसकी प्रति ईकाई लागत 15664 रुपये है एवं सरकारी सहायता 11748 रुपये स्वीकृत है। मीठा नींबू या संतरा के लिये 50 ईकाई का प्रत्यक्षण आयोजित किया जाना है जिसकी प्रति ईकाई लागत 8224 रुपये स्वीकृत है एवं योजना अन्तर्गत 6168 रुपये सहयोग के राषि व्यय की जायेगी। उद्यान विभाग किसानों को 05 हेक्टेयर के कलस्टर में पौधे लगाने के लिये प्रोत्साहित कर रहा है। गया के अलावा मगध प्रमण्डल में नवादा एवं औरंगाबाद जिलों में भी योजना क्रियान्वित की जा रही है। योजना के लिये आॅनलाईन आवेदन www.horticulture.bihar.gov.in पर जाकर किया जा सकता है। इच्छुक किसान अपने प्रखण्ड के प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।
माननीय मंत्री ने कहा कि पौधों को लगाने के लिये बनने वाले गडढ़ों को बनाने का समय मई माह ही होता है इसलिये लाभार्थियों का चयन ससमय पूरा करते हुये लगाये जाने वाले फल वृक्ष के गडढ़ों को ससमय बनवा लिया जाय। पौध सामग्री उच्च गुणवत्ता की आपूर्ती करायी जाय एवं किसानों को बागवानी में ड्रिप सिंचाई प्रणाली लगाने के लिये प्रोत्साहित किया जाय। आत्मा अन्तर्गत गठित hकृषक हित समूह एवं महिला खाद्य सुरक्षा समूह के सदस्यों से आॅनलाईन आवेदन कराया जाय।
Read More»

0 comments:

thumbnail

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर। आज थाना सोहरतगढ़ में सोशल distencing का पालन करते हुए NGO प्लान इंडिया के सहयोग से ग्राम अटकोनिया, डोहरिया खुर्द,डोहरिया बुजुर्ग,सेमरा,इटवा भट्ट, गराकुल, महथा,लेदवामाफी, मेंजगहड़ा, महलि, नीबी तप्पा बंजहरा, भदाव,मदहरणखास,गोल्हौरा मुस्तहकम तथा हलौरा के 104 परिवारों में चावल,दाल,आटा, सरसो तैल, विस्कीट, मास्क,मसाला,hygine बस्तुओं की पूरी फैमिली किट विकलांगो,विधवाओं,गरीब,असहाय, राशन कार्ड बिहीन लोगो मे तहसीलदार सोहरतगढ़ द्वारा थाना अध्यक्ष सोहरतगढ़ श्री Vरामाशीष यादव जी,लेखपाल पूजा,संध्या पांडेय,राम कुमार तिवारी के सहयोग से वितरित कराया गया।प्लान इंडिया के नोडल अधिकारी उत्पल दुबेजी मौके पर मौजूद रहे,unohne बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के अनुपालन में पूरे जिले की पांचो तहसील में फर्स्ट फेज में 1000 परिवारों में फैमिली किट बांटी जानी है।थाने पर आयी समस्त जनता ने जिला प्रशासन के साथ साथ तहसील प्रशासन एवं उत्पल दुबे जी को दिल से धन्यबाद दिया और कहा करते रहे ऐसा काम। सुमित शर्मा की रिपोर्ट।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर।

आज थाना सोहरतगढ़ में सोशल distencing का पालन करते हुए NGO प्लान इंडिया के सहयोग से ग्राम अटकोनिया, डोहरिया खुर्द,डोहरिया बुजुर्ग,सेमरा,इटवा भट्ट, गराकुल, महथा,लेदवामाफी,  मेंजगहड़ा, महलि, नीबी तप्पा बंजहरा, भदाव,मदहरणखास,गोल्हौरा मुस्तहकम तथा हलौरा के 104 परिवारों में चावल,दाल,आटा, सरसो तैल, विस्कीट,  मास्क,मसाला,hygine बस्तुओं की पूरी फैमिली किट  विकलांगो,विधवाओं,गरीब,असहाय, राशन कार्ड बिहीन लोगो मे तहसीलदार सोहरतगढ़ द्वारा थाना अध्यक्ष सोहरतगढ़ श्री Vरामाशीष यादव जी,लेखपाल पूजा,संध्या पांडेय,राम कुमार तिवारी के सहयोग से वितरित कराया गया।प्लान इंडिया के नोडल अधिकारी उत्पल दुबेजी मौके पर मौजूद रहे,unohne बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के अनुपालन में पूरे जिले की पांचो तहसील में फर्स्ट फेज में 1000 परिवारों में फैमिली किट बांटी जानी है।थाने पर आयी समस्त जनता ने जिला प्रशासन के साथ साथ तहसील प्रशासन एवं उत्पल दुबे जी को दिल से धन्यबाद दिया और कहा करते रहे ऐसा काम।



सुमित शर्मा की रिपोर्ट।
Read More»

0 comments:

thumbnail

राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट महान स्वतंत्रता सेनानी एवं शिक्षाविद राजेंद्र प्रसाद सिंह का निधन होने से युवक संघ एवं अखिल भारतीय दांगी के घर-घर तक संगठन एवं प्रचार कर समाज का एक दिशा देने का काम किया राजेंद्र प्रसाद सिंह का निधन होना समाज का अपूरणीय क्षति है पुराने युवक संघ के योद्धा के रूप में जाने जाते थे संस्थापक सदस्यों में से एक थे इनके समकक्ष पुरातत्व विभाग के जानकार एवं भीष्म पितामह के नाम से जाने वाले डॉक्टर सत्रुघन दांगी एवं अखिल भारतीय दांगी के पूर्व महामंत्री एवं पूर्व मुखिया राजेश्वर प्रसाद सिंह र क एवं शिव प्रसाद मुखिया लखनपुरा अभी लोग बचे हुए हैं इन लोगों ने भी राजेंद्र प्रसाद सिंह दांगी का निधन होना एक साथी के रूप में खो दिए समाज के सभी लोगों ने संवेदना व्यक्त की एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया| विनोद सिंह दांगी वरिष्ठ जनता दल यू नेता गया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

महान स्वतंत्रता सेनानी एवं शिक्षाविद राजेंद्र प्रसाद सिंह का निधन होने से युवक संघ एवं अखिल भारतीय दांगी के घर-घर तक संगठन एवं प्रचार कर समाज का एक दिशा देने का काम किया राजेंद्र प्रसाद सिंह का निधन होना समाज का अपूरणीय क्षति है पुराने युवक संघ के  योद्धा के रूप में जाने जाते थे संस्थापक सदस्यों में से एक थे इनके समकक्ष पुरातत्व विभाग के जानकार एवं भीष्म पितामह के नाम से जाने वाले डॉक्टर सत्रुघन दांगी एवं अखिल भारतीय दांगी के पूर्व महामंत्री एवं पूर्व मुखिया राजेश्वर प्रसाद सिंह र क एवं शिव प्रसाद मुखिया लखनपुरा अभी लोग बचे हुए हैं इन लोगों ने भी राजेंद्र प्रसाद सिंह दांगी का निधन होना एक साथी के रूप में खो दिए समाज के सभी लोगों ने संवेदना व्यक्त की एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया|
विनोद सिंह दांगी वरिष्ठ जनता दल यू नेता गया
Read More»

0 comments:

thumbnail

सारण, जमुई और भोजपुर में वज्रपात के कारण 12 लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की, मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का दिया निर्देश  पटना :- वज्रपात से सारण में 09, जमुई में 02 एवं भोजपुर में 01 व्यक्ति की मृत्यु पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने तत्काल मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं साथ ही उन्होंने वज्रपात से झुलसे हुये लोगों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिये हैं एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार हुये वज्रपात की तीव्रता काफी अधिक थी। लाॅकडाउन की वजह से लोग घरों में थे इस कारण ऐसी तीव्रता वाले वज्रपात से संभवतः क्षति कम हुयी है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। मुख्यमंत्री ने अपील करते हुये कहा कि लोग धैर्य रखें, सचेत रहें, सतर्क रहें, तभी स्वस्थ रहेंगे। लोग लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुये घरों में रहें और सुरक्षित रहें। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सारण, जमुई और भोजपुर में वज्रपात के कारण 12 लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की, मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का दिया निर्देश

पटना :- वज्रपात से सारण में 09, जमुई में 02 एवं भोजपुर में 01 व्यक्ति की मृत्यु पर मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने तत्काल मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं साथ ही उन्होंने वज्रपात से झुलसे हुये लोगों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिये हैं एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार हुये वज्रपात की तीव्रता काफी अधिक थी। लाॅकडाउन की वजह से लोग घरों में थे इस कारण ऐसी तीव्रता वाले वज्रपात से संभवतः क्षति कम हुयी है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। मुख्यमंत्री ने अपील करते हुये कहा कि लोग धैर्य रखें, सचेत रहें, सतर्क रहें, तभी स्वस्थ रहेंगे। लोग लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुये घरों में रहें और सुरक्षित रहें।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा रिपोर्ट
Read More»

0 comments:

thumbnail

कोरोना से शांति के लिए भाजपा सांसद रवि किशन अपने घर पर कर रहे हवन वैश्‍विक महामारी कोरोना से देश में शांति के लिए गोरखपुर से भाजपा सांसद सह फिल्‍म अभिनेता रवि किशन हवन कर रहे हैं। रवि किशन ने देश को कोरोना से बचाने के लिए अपने मुंबई आवास पर हवन में आहूति दे रहे हैं और ईश्‍वर से कामना कर रहे हैं कि जल्‍द से जल्‍द देश को कोरोना की विभीषिका से मुक्ति मिले। इसको लेकर रवि किशन ने कुछ वीडियो अपने सोशल मी‍डिया अकाउंट पर पोस्‍ट की है। इसको लेकर रवि किशन ने बताया कि भारतीय संस्‍कृति में हवन का महत्‍व अभूतपूर्व रहा है। यह वैज्ञानिक तरीके से भी वातावरण को स्‍वच्‍छ रखने में कारगर है। आज राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के द्वारा भी हवन किया गया और आज अक्षय तृतिया भी है। साथ ही आज के ही दिन महाभारत का युद्ध समाप्‍त हुआ था, तो अब यह महामारी खत्‍म हो और देश में कोरोना से शांति की मिले इसलिए यह हवन कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी अपने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि प्रकृति और विकृति से ऊपर, जब कोई संस्कारित-मन सोचता है या व्यवहार करता है तो हमें संस्कृति नजर आती है। जब कोई अपने हक की चीज़, अपनी मेहनत से कमाई चीज़, अपने लिए जरूरी चीज, कम हो या अधिक अपने हक के हिस्से को बांटा, वही तो संस्कृति है। और हवन हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है। रवि किशन ने कहा कि कोरोना संकट से आज पूरा देश, देश का हर नागरिक, जन-जन इस लड़ाई का सिपाही है और लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है। आज पूरा देश, एक लक्ष्य, एक दिशा के साथ आगे बढ़ रहा है। इसके साथ ही रवि किशन ने देश की जनता से घर में ही सुरक्षित रहने का आग्रह करते हुए कहा कि मुश्किल वक्‍त है। घर में लगातार रहना कई लोगों के लिए आसान नहीं है। लेकि‍न घर के कामों में वक्‍त दें। अपनों को वक्‍त दें। इससे आपका वक्‍त आसानी से कट जायेगा और तभी हम कोरोना से जंग जीत पायेंगे। साथ ही देश की सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कोरोना से शांति के लिए भाजपा सांसद रवि किशन अपने घर पर कर रहे हवन

वैश्‍विक महामारी कोरोना से देश में शांति के लिए गोरखपुर से भाजपा सांसद सह फिल्‍म अभिनेता रवि किशन हवन कर रहे हैं। रवि किशन ने देश को कोरोना से बचाने के लिए अपने मुंबई आवास पर हवन में आहूति दे रहे हैं और ईश्‍वर से कामना कर रहे हैं कि जल्‍द से जल्‍द देश को कोरोना की विभीषिका से मुक्ति मिले। इसको लेकर रवि किशन ने कुछ वीडियो अपने सोशल मी‍डिया अकाउंट पर पोस्‍ट की है। इसको लेकर रवि किशन ने बताया कि भारतीय संस्‍कृति में हवन का महत्‍व अभूतपूर्व रहा है। यह वैज्ञानिक तरीके से भी वातावरण को स्‍वच्‍छ रखने में कारगर है। आज राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के द्वारा भी हवन किया गया और आज अक्षय तृतिया भी है। साथ ही आज के ही दिन महाभारत का युद्ध समाप्‍त हुआ था, तो अब यह महामारी खत्‍म हो और देश में कोरोना से शांति की मिले इसलिए यह हवन कर रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी अपने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि प्रकृति और विकृति से ऊपर, जब कोई संस्कारित-मन सोचता है या व्यवहार करता है तो हमें संस्कृति नजर आती है। जब कोई अपने हक की चीज़, अपनी मेहनत से कमाई चीज़, अपने लिए जरूरी चीज, कम हो या अधिक अपने हक के हिस्से को बांटा, वही तो संस्कृति है। और हवन हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है। रवि किशन ने कहा कि कोरोना संकट से आज पूरा देश, देश का हर नागरिक, जन-जन इस लड़ाई का सिपाही है और लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है। आज पूरा देश, एक लक्ष्य, एक दिशा के साथ आगे बढ़ रहा है।

इसके साथ ही रवि किशन ने देश की जनता से घर में ही सुरक्षित रहने का आग्रह करते हुए कहा कि मुश्किल वक्‍त है। घर में लगातार रहना कई लोगों के लिए आसान नहीं है। लेकि‍न घर के कामों में वक्‍त दें। अपनों को वक्‍त दें। इससे आपका वक्‍त आसानी से कट जायेगा और तभी हम कोरोना से जंग जीत पायेंगे। साथ ही देश की सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें।
Read More»

0 comments:

thumbnail

मोकामा में कोरोना संक्रमण के बीच दीप जला कर मनाया जाएगा परशुराम जयंती पटना मोकामा के परशुराम स्थान मंदिर में अक्षय तृतीया पूण्य तिथि को भगवान परशुराम का जन्म भगवान विष्णु के छट्ठे अवतार के रूप में हुआ था । जिसमें परशुराम सेवा समिति मोकामा के द्वारा महायज्ञ के रूप में लगभग 40 बर्षो से हर वर्ष जन्मोत्सव मनाती आ रही हैं जो कि सात दिन की होती थी । इस जन्मोत्सव में मोकामा के साथ बिहार ही नही देश के कोने कोने से परशुराम भक्त शिरकत करते थे, लेकिन इस साल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यह कार्यक्रम स्थगित कर दी गयी । इसी कर्म में समिति के महासचिव गौतम महात्मा जी ने बताया कि इस साल 26 अप्रैल को जन्मोत्सव के दिन रात्रि 8 से 9 अपने अपने घरों में ही पूजा कर छत, बालकोनी ,दरबाजे , आँगन में दीपक जलाएं और बाबा परशुराम का स्मरन कर जय बाबा परशुराम के जयजयकार करें, शंख और घण्टिया बजावे ,ताकि जगत का कल्याण कर इस महामारी से सबो का रक्षा करेंगे बाबा परशुराम। इस निर्णय में,कुमकुम सिंह ,धीरज सिंह,पप्पू काका ,संजय सिंह,मुकेश सिंह,उत्तम,राहुल आदि शामिल थे,लोग दीपक जलाने के लिये बहुत उत्साहित दिखाई दे रहे है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मोकामा में कोरोना संक्रमण के बीच दीप जला कर मनाया जाएगा परशुराम जयंती

पटना  मोकामा के परशुराम स्थान मंदिर में अक्षय तृतीया पूण्य तिथि को भगवान परशुराम का जन्म भगवान विष्णु के छट्ठे अवतार के रूप में हुआ था  । जिसमें परशुराम सेवा समिति मोकामा के द्वारा महायज्ञ के रूप में लगभग 40 बर्षो से हर वर्ष जन्मोत्सव मनाती आ रही हैं जो कि सात दिन की होती थी ।

 इस जन्मोत्सव में  मोकामा के साथ बिहार ही नही देश के कोने कोने से परशुराम भक्त शिरकत करते थे, लेकिन इस साल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यह कार्यक्रम स्थगित कर दी गयी ।

इसी कर्म में समिति के महासचिव गौतम महात्मा जी ने बताया कि इस साल 26 अप्रैल को जन्मोत्सव के दिन रात्रि 8 से 9 अपने अपने घरों में ही पूजा कर  छत, बालकोनी ,दरबाजे , आँगन में दीपक जलाएं और बाबा परशुराम का स्मरन कर जय बाबा परशुराम के जयजयकार करें, शंख और घण्टिया बजावे ,ताकि जगत का कल्याण कर इस महामारी से सबो का रक्षा करेंगे बाबा परशुराम।

इस निर्णय में,कुमकुम सिंह ,धीरज सिंह,पप्पू काका ,संजय सिंह,मुकेश सिंह,उत्तम,राहुल आदि शामिल थे,लोग दीपक जलाने के लिये बहुत उत्साहित दिखाई दे रहे है।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

0 comments:

thumbnail

*सभी जिलों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग का कार्य गहनता से कराया जाय: मुख्यमंत्री।* धीरज गुप्ता की रिपोर्ट पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव एवं वरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 के संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कन्टेनमेंट प्रोटोकाॅल को दृढ़ता से लागू कराया जाय और उन्होंने कहा कि काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग, सैंपल कलेक्शन तथा टेस्टिंग एडवांस प्लानिंग के साथ की जाय ताकि संसाधनों का दक्षतापूर्वक उपयोग हो सके,पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिये चलाये जा रहे सभी जिलों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग का कार्य गहनता से कराया जाय।मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में पाये जा रहे पाॅजिटिव केसों के आधार पर जिले के लिये एक्शन प्लान बनाते हुये संक्रमण की चेन को रोकने की दिशा में कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के पाॅजिटिव मामलों की चेन को ट्रेस कर शीघ्रता से काॅन्टैक्ट चेन की पहचान आवश्यक है ताकि सैंपल कलेक्शन और टेस्टिंग हो सके, उन्होंने कहा कि हाॅटस्पाॅट एवं उसके आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह सेनिटाइज करें, इससे कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा राहत केन्द्रों की लगातार माॅनिटरिंग हो ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु किये जा रहे कार्यों का संबंधित विभाग लगातार अनुश्रवण करें और यह सुनिश्चिित करे कि जरूरतमंदों को गाइडलाइन के अनुरूप रोजगार मिले एवं कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन हो तथा साफ-सफाई एवं जरूरी सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाय औरउन्होंने कहा कि कार्य स्थल पर मजदूरों को फ्री ऑफ कास्ट मास्क की आपूर्ति सुनिश्चिित हो।मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र प्रभावी उपाय है। मुख्यमंत्री ने अपील करते हुये कहा कि लोग धैय रखें, सचेत रहें, सतर्क रहें, तभी स्वस्थ रहेंगे।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*सभी जिलों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग का कार्य गहनता से कराया जाय: मुख्यमंत्री।*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
 पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव एवं वरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 के संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।   समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कन्टेनमेंट प्रोटोकाॅल को दृढ़ता से लागू कराया जाय और उन्होंने कहा कि काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग, सैंपल कलेक्शन तथा टेस्टिंग एडवांस प्लानिंग के साथ की जाय ताकि संसाधनों का दक्षतापूर्वक उपयोग हो सके,पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिये चलाये जा रहे सभी जिलों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग का कार्य गहनता से कराया जाय।मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में पाये जा रहे पाॅजिटिव केसों के आधार पर जिले के लिये एक्शन प्लान बनाते हुये संक्रमण की चेन को रोकने की दिशा में कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के पाॅजिटिव मामलों की चेन को ट्रेस कर शीघ्रता से काॅन्टैक्ट चेन की पहचान आवश्यक है ताकि सैंपल कलेक्शन और टेस्टिंग हो सके, उन्होंने कहा कि हाॅटस्पाॅट एवं उसके आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह सेनिटाइज करें, इससे कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा राहत केन्द्रों की लगातार माॅनिटरिंग हो ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु किये जा रहे कार्यों का संबंधित विभाग लगातार अनुश्रवण करें और यह सुनिश्चिित करे कि जरूरतमंदों को गाइडलाइन के अनुरूप रोजगार मिले एवं कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन हो तथा साफ-सफाई एवं जरूरी सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाय औरउन्होंने कहा कि कार्य स्थल पर मजदूरों को फ्री ऑफ कास्ट मास्क की आपूर्ति सुनिश्चिित हो।मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र प्रभावी उपाय है। मुख्यमंत्री ने अपील करते हुये कहा कि लोग धैय रखें, सचेत रहें, सतर्क रहें, तभी स्वस्थ रहेंगे।
Read More»

0 comments:

thumbnail

*मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने आज विश्व मलेरिया दिवस पर इससे बचाव हेतु लोगों को दिए संदेश* रांची मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज विश्व मलेरिया दिवस पर इससे बचाव हेतु लोगों को संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि हम अपने प्रयास से मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के कुशल प्रबंधन में अहम योगदान दे सकते हैं और अपने भविष्य को मलेरिया से सुरक्षित बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में रक्त की जांच कराएं। मलेरिया की जांच एवं उपचार सभी सरकारी अस्पतालों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य उप केंद्रों में मुफ्त उपलब्ध है। स्वास्थ्य सलाह के लिए हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 104 पर भी कर सकते हैं। *मलेरिया के लक्षण* मलेरिया के कुछ मुख्य लक्षण हैं ठंड के साथ बुखार आना, उल्टी होना या उल्टी जैसा लगना, शरीर में ऐंठन एवं सिर दर्द, चक्कर आना, थोड़ी देर में पसीने के साथ बुखार उतर जाना पुनः कुछ समय के अंतराल पर बुखार आना। *मलेरिया से बचाव के उपाय* इसके बचाव के बहुत सरल उपाय हैं सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। मलेरिया के मच्छर साफ एवं ठहरे हुए पानी में पनपते हैं, इसलिए घर के आस-पास जलजमाव ना होने दें। बड़े जलजमाव वाले क्षेत्रों में कीटनाशक किरासन तेल या जला हुआ मोबिल डालें। पानी की टंकी एवं पानी जमा करने वाले सभी बर्तनों को ढक के रखें। घर के छत पर अनावश्यक रूप से ऐसे सामान ना रखें जिनमें बारिश का पानी जमा हो। सप्ताह में एक दिन फ्रिज, कूलर, फूलदान का पानी हटाकर अवश्य सुखा लें। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ लवली सिंह की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने आज विश्व मलेरिया दिवस पर इससे बचाव हेतु लोगों को दिए संदेश*

रांची मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन ने आज विश्व मलेरिया दिवस पर इससे बचाव हेतु लोगों को संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि हम अपने प्रयास से मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के कुशल प्रबंधन में अहम योगदान दे सकते हैं और अपने भविष्य को मलेरिया से सुरक्षित बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में रक्त की जांच कराएं। मलेरिया की जांच एवं उपचार सभी सरकारी अस्पतालों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य उप केंद्रों में मुफ्त उपलब्ध है। स्वास्थ्य सलाह के लिए हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 104  पर भी कर सकते हैं।

*मलेरिया के लक्षण*

मलेरिया के कुछ मुख्य लक्षण हैं ठंड के साथ बुखार आना, उल्टी होना या उल्टी जैसा लगना, शरीर में ऐंठन एवं सिर दर्द, चक्कर आना, थोड़ी देर में पसीने के साथ बुखार उतर जाना पुनः कुछ समय के अंतराल पर बुखार आना।

*मलेरिया से बचाव के उपाय*

 इसके बचाव के बहुत सरल उपाय हैं सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। मलेरिया के मच्छर साफ एवं ठहरे हुए पानी में पनपते हैं, इसलिए घर के आस-पास जलजमाव ना होने दें। बड़े जलजमाव वाले क्षेत्रों में कीटनाशक किरासन तेल या जला हुआ मोबिल डालें। पानी की टंकी एवं पानी जमा करने वाले सभी बर्तनों को ढक के रखें। घर के छत पर अनावश्यक रूप से ऐसे सामान ना रखें जिनमें बारिश का पानी जमा हो। सप्ताह में एक दिन फ्रिज, कूलर, फूलदान का पानी हटाकर अवश्य सुखा लें।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ लवली सिंह की रिपोर्ट


Read More»

0 comments:

thumbnail

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की दी शुभकामनाएं पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पंचायती राज दिवस पर राज्य के सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि पंचायती राज संस्थानों के माध्यम से लोगों की सेवा करने वाले सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने पंचायतों के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों से अपील की है अपने-अपने पंचायतों में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करें। आपकी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की दी शुभकामनाएं

पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पंचायती राज दिवस पर राज्य के सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि पंचायती राज संस्थानों के माध्यम से लोगों की सेवा करने वाले सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने पंचायतों के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।

मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों से अपील की है अपने-अपने पंचायतों में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करें। आपकी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका है।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

0 comments:

thumbnail

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश अग्रवाल द्वारा रात्रि में 10 बजे तहसील कंट्रोल रूम कोविड19का आकस्मिक निरीक्षण किया गया मौके पर राजस्व लेखाकार शिवरतन यादव श्री कृष्ण मिश्रा सहायक लेखाकार कृपा शंकर यादव नजारत चपरासी कार्यरत मिले।सभी का सोशल डिस्टेंसिनग करते हुवे कार्य करते हुए निर्देशित किया गया तहसील से बाहर निकलते ही बॉम्बे से आये 6 ब्यक्ति शोहरतगढ़ तहसील के निवासियों को खेतान इंटरकॉलेजे में कोरेंटीन कराकर भोजन कराया गया एवं सोने की उचित व्यवस्था की गई। सुमित शर्मा की रिपोर्ट।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश अग्रवाल द्वारा रात्रि में 10 बजे तहसील कंट्रोल रूम कोविड19का आकस्मिक निरीक्षण किया गया मौके पर राजस्व लेखाकार शिवरतन यादव श्री कृष्ण मिश्रा सहायक लेखाकार कृपा शंकर यादव नजारत चपरासी कार्यरत मिले।सभी का सोशल डिस्टेंसिनग करते हुवे कार्य करते हुए निर्देशित किया गया तहसील से बाहर निकलते ही बॉम्बे से आये 6 ब्यक्ति शोहरतगढ़ तहसील के निवासियों को खेतान इंटरकॉलेजे में कोरेंटीन कराकर भोजन कराया गया एवं सोने की उचित व्यवस्था की गई।



सुमित शर्मा की रिपोर्ट।
Read More»

0 comments:

thumbnail

*कोवीड-19 दवा परिक्षण हेतू भारत सरकार को शरीर सौंपने की घोषणा करने वाले पहले युवा-सूरज सिंह* गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट *राष्ट्रीय सेवा योजना(म•वि•वि•,बोधगया ) के स्वयंसेवक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य सूरज सिंह ने भारत सरकार को कोवीड-19 कि दवा परिक्षण हेतू शरीर सौंपने के लिए गया जिलाधिकारी कार्यालय, माननीय प्रधानमंत्री, युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार को पत्र सौप कर इच्छा जाहिर किया हैl* *राष्ट्रीय सेवा योजना (मगध विश्वविद्यालय,बोधगया) के वरिष्ठ सवयंसेवक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सूरज सिंह ने राष्ट्र हित की भवना को ध्यान में रखते हुए कोवीड-19 कि दवा परिक्षण हेतू गया जिलाधिकारी महोदय, माननीय प्रधानमंत्री, युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार को पत्र लिख शरीर सौपने की सूचना दी हैl सूरज सिंह ने कहा की मैं रहूँ या ना रहूं भारत ये रहना चाहिएl मेरे अन्दर की देशभक्ति की उफान तब तक नहीं थमती है जब तक देश पर आए विपदाओं को पूरी तरह छिन्न भिन्न न कर दूँl समस्याओं की परिधि व्यक्तिगत हो या पारिवारिक, सामाजिक- राष्ट्रीय हो अथवा वैश्विक हमें इसकी समाधान करने में कभी पीछे नहीं हटना चाहिएl राष्ट्रीय सेवा योजना और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमें निरंतर राष्ट्र हित कार्य करने के लिए प्रेरित कर्ता हैl मैं इन संस्थाओं में कार्य कर देश-समाज को प्रथम एवं खुद को बाद में रखने की प्रेरणा सीखा हूँl आज जिस तरह कोरोना वायरस महामारी बन हमारे राष्ट्र को छती पहुंचा रही है वो चिन्ता का विषय है इस वायरस का मेडिसिन बनना अति आवश्यक है इसी को ध्यान में रखते हुए मैं अपना शरीर दान करना चाहता हूँ जिससे देश में सदैव खुशहाल रहें और सभी स्वस्थ रहेंl* *संकट की ऐतिहासिक चुनौतीयों का मुकाबला समय-समय पर युवा शौर्य ही कर्ता आया हैl जब कभी राष्ट्र एवं विश्व मानवता पर संकट के तेजाबी बादल छाए हैं, युवाशौर्य ने ही प्रचंड प्रभंजन बनकर उन्हें छिन्न-भिन्न किया हैl मुझे गर्व होता है कि मैं सदा राष्ट्र के लिए कार्य कर रहा हूँ। मैं इस मुसीबत की घड़ी में राष्ट्र के काम आऊं ये मेरा सौभाग्य होगा, मुझे पता है कि एक दिन इस शरीर को नश्वर होना है तो फिर क्यों नहीं इस मुसीबत की घड़ी में अपने शरीर को सरकार को सौंप कर मानव जीवन को बचाने के लिए आगे आऊं, मैं चाहता हूँ कि जब भी राष्ट्र में समस्या उत्पन्न हो तो युवा पीढ़ी को आगे आ कर इन समस्या को दूर करने के लिए अपने आप को समर्पित कर देना चाहिएl* *आज मैं जो भी सेवा भावना सीखा हूँ वो मेरे राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक, ईश्वर रूपी माता-पिता, गुरूजनों, संगठन एवं परिवार के अभिभावकों का आशीर्वाद एवं साथियों का स्नेह हैं, मेरा मानना है कि अगर देश के युवा पीढ़ी जागरूक हो तो किसी भी मुसीबत की घड़ी में देश जीत सकता है और मुसीबत हार सकता है,मैं सदैव मरते दम तक राष्ट्र हीत के लिए कार्य करता रहूँगा।* *मालूम हो कि सूरज सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माध्यम से विगत कई वर्षों से समाज सेवा कर रहें हैंl आज के युवा पीढ़ी में सूरज सिंह अपने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैंl ये प्रशासन एवं सरकार के सहयोग के लिए भी हर दम तात्पर्य रहते है वो राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा कई नेशनल कैम्प के माध्यम से ज्ञान प्राप्त कर अपने जूनियर स्वयंसेवकों को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहें है,इस नेक कार्य करने के लिए सूरज सिंह के माता-पिता,गुरूजनों,अभिभावकों साथ ही मित्रों ने खुशी जाहिर कि हैं।*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*कोवीड-19 दवा परिक्षण हेतू भारत सरकार को शरीर सौंपने की घोषणा करने वाले पहले युवा-सूरज सिंह*

 गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

*राष्ट्रीय सेवा योजना(म•वि•वि•,बोधगया ) के स्वयंसेवक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य सूरज सिंह ने भारत सरकार को कोवीड-19 कि दवा परिक्षण हेतू शरीर सौंपने के लिए गया जिलाधिकारी कार्यालय, माननीय प्रधानमंत्री, युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार को पत्र सौप कर इच्छा जाहिर किया हैl*

*राष्ट्रीय सेवा योजना (मगध विश्वविद्यालय,बोधगया) के वरिष्ठ सवयंसेवक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सूरज सिंह ने राष्ट्र हित की भवना को ध्यान में रखते हुए कोवीड-19 कि दवा परिक्षण हेतू गया जिलाधिकारी महोदय, माननीय प्रधानमंत्री, युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार को पत्र लिख शरीर सौपने की सूचना दी हैl सूरज सिंह ने कहा की मैं रहूँ या ना रहूं भारत ये रहना चाहिएl मेरे अन्दर की देशभक्ति की उफान तब तक नहीं थमती है जब तक देश पर आए  विपदाओं को  पूरी तरह  छिन्न भिन्न न कर दूँl समस्याओं की परिधि व्यक्तिगत हो या पारिवारिक, सामाजिक- राष्ट्रीय हो अथवा वैश्विक हमें इसकी समाधान करने में कभी पीछे नहीं हटना चाहिएl राष्ट्रीय सेवा योजना और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमें निरंतर राष्ट्र हित कार्य करने के लिए प्रेरित कर्ता हैl मैं इन संस्थाओं में कार्य कर देश-समाज को प्रथम एवं खुद को बाद में रखने की प्रेरणा सीखा हूँl आज जिस तरह कोरोना वायरस महामारी बन हमारे राष्ट्र को छती पहुंचा रही है वो चिन्ता का विषय है इस वायरस का मेडिसिन बनना अति आवश्यक है इसी को ध्यान में रखते हुए मैं अपना शरीर दान करना चाहता हूँ जिससे देश में सदैव खुशहाल रहें और सभी स्वस्थ रहेंl*

*संकट की ऐतिहासिक चुनौतीयों का मुकाबला समय-समय पर युवा शौर्य ही कर्ता आया हैl जब कभी राष्ट्र एवं विश्व मानवता पर संकट के तेजाबी बादल छाए हैं, युवाशौर्य ने ही प्रचंड प्रभंजन बनकर उन्हें छिन्न-भिन्न किया हैl मुझे गर्व होता है कि मैं सदा राष्ट्र के लिए कार्य कर रहा हूँ। मैं इस मुसीबत की घड़ी में राष्ट्र के काम आऊं ये मेरा सौभाग्य होगा, मुझे पता है कि एक दिन इस शरीर को नश्वर होना है तो फिर क्यों नहीं इस मुसीबत की घड़ी में अपने शरीर को सरकार को सौंप कर मानव जीवन को बचाने के लिए आगे आऊं, मैं चाहता हूँ कि जब भी राष्ट्र में समस्या उत्पन्न हो तो युवा पीढ़ी को आगे आ कर इन समस्या को दूर करने के लिए अपने आप को समर्पित कर देना चाहिएl*

*आज मैं जो भी सेवा भावना सीखा हूँ वो मेरे राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक, ईश्वर रूपी माता-पिता, गुरूजनों, संगठन एवं परिवार के अभिभावकों का आशीर्वाद एवं साथियों का स्नेह हैं, मेरा मानना है कि अगर देश के युवा पीढ़ी जागरूक हो तो किसी भी मुसीबत की घड़ी में देश जीत सकता है और मुसीबत हार सकता है,मैं सदैव मरते दम तक राष्ट्र हीत के लिए कार्य करता रहूँगा।*

*मालूम हो कि सूरज सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माध्यम से विगत कई वर्षों से समाज सेवा कर रहें हैंl आज के युवा पीढ़ी में सूरज सिंह अपने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैंl ये प्रशासन एवं सरकार के सहयोग के लिए भी हर दम तात्पर्य रहते है वो राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा कई नेशनल कैम्प के माध्यम से ज्ञान प्राप्त कर अपने जूनियर स्वयंसेवकों को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहें है,इस नेक कार्य करने के  लिए सूरज सिंह के माता-पिता,गुरूजनों,अभिभावकों साथ ही मित्रों ने खुशी जाहिर कि हैं।*

Read More»

0 comments:

thumbnail

पत्रकारों के हित में भारतीय पत्रकार संघ के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एम एस शेख ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की मांग   सारी दुनिया ने माना है के पत्रकार चौथा स्तंभ है कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे पत्रकार साथियों ने बड़ी अहम और एक योद्धा की भूमिका निभाई है। ऐसी जानकारी मिली है कि मुम्बई, ठाणे सहित महाराष्ट्र में 50 से अधिक व राज्य में भी मीडियाकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ? महाराष्ट्र सरकार से नर्मता मैं मांग करता हु जिसमें राज्य के सभी पत्रकारो व कैमरामैन की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए ५० लाख रुपए का हेल्थ कवर मिले , कोरोना पॉजिटिव मिले मीडियाकर्मियों की तत्काल इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करे, कोरोना पीड़ित पत्रकार जो अब अगले कुछ समय तक काम नही कर पाएंगे, उनके खाते में सरकार उचित अनुदान जमा कराए नर्म विनंती है, जिन पत्रकारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनके परिवार के आइसोलेशन की उचित सुविधा उपलब्ध कराई जाए , हॉटस्पॉट की जगहों पर रिपोर्टिंग करने जाने वाले पत्रकारों की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए अंतराष्ट्रीय नियम/ मापदंड अनुसार रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें।   इस नाजुक घडी मे पुलिस,डॉक्टर,नुर्सेस, मेडिकल स्टाफ वैसे ही पत्रकार ये अपना जीवन धोके मे दाल के अपना बहुमल्य रोल निभा रहे है. प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और वेब न्यूज़ के पत्रकार ये सब बी अपनी जान दाव पे लगा के सामान्य नागरिक तक खबरे और अति आवश्यक जानकारी ,और सरकारी खबरे पहुंचाते है. इस नाजुक घडी मे सरकार ने मेडिकल स्टाफ और पुलिस को मदत के लिए आदेश दिए लेकिन पत्रकरों को ऐसी कुछ बी सुविधा घोषित नही कि गयी सरकार की तरफ से । ऐसे वक्त जब के पूरा देश कोरोना वायरस के साथ लड़ रहा है वहाँ प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,वेब न्यूज़ ये सभी पत्रकारों को मदद के लिए आप से नर्म विनंती करते है पत्रकारों को सेफ्टी किट मुहैया करवाये एम एस शेख फाइट अगेंस्ट क्रिमिनल के संचालक सम्पादक और भारतीय पत्रकार संघ के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष की आदरणीय मुख्यमंत्री से  ये विनंती है के ये हमारी बहुमूल्य मांग को पूरा करने की कोशिश करे।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पत्रकारों के हित में भारतीय पत्रकार संघ के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एम एस शेख ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की मांग

सारी दुनिया ने माना है के पत्रकार चौथा स्तंभ है
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे पत्रकार साथियों ने बड़ी अहम और एक योद्धा की भूमिका निभाई है। ऐसी जानकारी मिली है कि मुम्बई, ठाणे सहित महाराष्ट्र में 50 से अधिक व राज्य में भी मीडियाकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ? महाराष्ट्र सरकार से नर्मता मैं मांग करता हु जिसमें राज्य के सभी पत्रकारो व कैमरामैन की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए ५० लाख रुपए का हेल्थ कवर मिले , कोरोना पॉजिटिव मिले मीडियाकर्मियों की तत्काल इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करे,
कोरोना पीड़ित पत्रकार जो अब अगले कुछ समय तक काम नही कर पाएंगे, उनके खाते में सरकार उचित अनुदान जमा कराए नर्म विनंती है, जिन पत्रकारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनके परिवार के आइसोलेशन की उचित सुविधा उपलब्ध कराई जाए , हॉटस्पॉट की जगहों पर रिपोर्टिंग करने जाने वाले पत्रकारों की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए अंतराष्ट्रीय नियम/ मापदंड अनुसार रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें।

इस नाजुक घडी मे पुलिस,डॉक्टर,नुर्सेस, मेडिकल स्टाफ वैसे ही पत्रकार ये अपना जीवन धोके मे दाल के अपना बहुमल्य रोल निभा रहे है.
प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और वेब न्यूज़ के पत्रकार ये सब बी अपनी जान दाव पे लगा के सामान्य नागरिक तक खबरे और अति आवश्यक जानकारी ,और सरकारी खबरे पहुंचाते है.
इस नाजुक घडी मे सरकार ने मेडिकल स्टाफ और पुलिस को मदत के लिए आदेश दिए लेकिन पत्रकरों को ऐसी कुछ बी सुविधा घोषित नही कि गयी सरकार की तरफ से । ऐसे वक्त जब के पूरा देश कोरोना वायरस के साथ लड़ रहा है वहाँ प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,वेब न्यूज़ ये सभी पत्रकारों को मदद के लिए आप से नर्म विनंती करते है पत्रकारों को सेफ्टी किट मुहैया करवाये
एम एस शेख फाइट अगेंस्ट क्रिमिनल के संचालक सम्पादक और भारतीय पत्रकार संघ के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष की आदरणीय मुख्यमंत्री से  ये विनंती है के ये हमारी बहुमूल्य मांग को पूरा करने की कोशिश करे।
Read More»

0 comments:

thumbnail

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर /राजस्थान के कोटा से आये छात्रों को दशरथ चैधरी कालेज आॅफ फार्मेसी, डिड़ई, सिद्धार्थनगर में बने कोरेन्टाइन सेन्टर में रखा गया है। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा उक्त कोरेन्टाइन स्थल का निरीक्षण कर सम्बघित को निर्देश दिया कि कोटा से आने वाले सभी छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग तथा रैपिड टेस्ट कराया जाये ,इसके बाद इन्हें सम्बन्धित तहसील मुख्यालयों पर स्थापित कोरेन्टाइन सेन्टर पर भेजा जायेगा। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने यह भी निर्देश दिया कि सभी लोगो को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये। सुमित शर्मा की रिपोर्ट।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर।

सिद्धार्थनगर  /राजस्थान के कोटा से आये छात्रों को दशरथ चैधरी कालेज आॅफ फार्मेसी, डिड़ई, सिद्धार्थनगर में बने कोरेन्टाइन सेन्टर में रखा गया है। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा उक्त कोरेन्टाइन स्थल का निरीक्षण कर सम्बघित को निर्देश दिया कि कोटा से आने वाले सभी छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग तथा रैपिड टेस्ट कराया जाये ,इसके बाद इन्हें सम्बन्धित तहसील मुख्यालयों पर स्थापित कोरेन्टाइन सेन्टर पर भेजा जायेगा। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने यह भी निर्देश दिया कि सभी लोगो को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये।

सुमित शर्मा की रिपोर्ट।

Read More»

0 comments:

thumbnail

*नगर निगम लाॅक डाउन में कचड़ा सफाई की व्यवस्था को करे चुस्त -डाॅ॰ प्रेम कुमार* राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट डाॅ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने गया परिसदन में नगर निगम के नगर आयुक्त श्री सावन कुमार एवं निगम के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करके शहर के विभिन्न वार्डो में साफ सफाई, पेय जल, सैनिटेषन हेतु छिड़काव आदि की समीक्षा की। नगर आयुक्त ने बताया कि गया नगर निगम के अन्तर्गत कुल 800 चापाकल है जिसमें से 751 कार्यरत है एवं 49 खराब है सभी खराब चापाकलों का मरम्मत तेजी से किया जा रहा है। निगम के अधीन 132 प्याउ हैं 121 प्याउ चालू है शेष 11 प्याउ को भी जल्द चालू करा दिया जायेगा। वर्तमान में 15 स्थानों पर टैंकर से पानी की आपूर्ती की जा रही है, आने वाली गर्मी के मौसम में 32 टैंकर से पानी आपूर्ती करायी जायेगी इसके अतिरिक्त 30 टैंकर पी॰एच॰ई॰डी॰ से भी मांगे गये हैं। शहर के 53 वार्डो में मछड़ों के लार्वा को मारने के लिये छिड़काव किया जा रहा है एवं विभन्न नालों की सफाई भी करायी जा रही है। कोरोना महामारी से बचाव के लिये दो ड्रोन कीे मदद से सभी वार्डो में दवा का छिड़काव कराकर सेनेटाईजेषन का काम किया जा रहा है। माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि आने वाले गरमी के मौसम में शहर के लोगों को पीने के पानी की समस्या नही इसलिये सभी पेयजल आपूर्ती, पिआउ एवं चापाकलों को चालू हालत रखना सुनिष्चित किया जाय। नगर निगम सभी बड़े नालों एवं नाली की सफाई कराने के साथ ही सड़को पर फैली गंदगी को भी अविलम्ब उठाव कराने का प्रबंध करें। साथ ही माननीय मंत्री ने गांधी मैदान, नारायण चुआ एवं स्वराजपुरी रोड, टावर चैक पर नगर निगम की जमीन पर सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के कार्य को पूरा कराने का निर्देष दिया। गया शहर के अन्तर्गत 20 फिट वाली सड़क के निर्माण के लिये पथ निर्माण विभाग को एन॰ओ॰सी॰ देने को कहा।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*नगर निगम लाॅक डाउन में कचड़ा सफाई की व्यवस्था को करे चुस्त -डाॅ॰ प्रेम कुमार*

राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

डाॅ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने गया परिसदन में नगर निगम के नगर आयुक्त श्री सावन कुमार एवं निगम के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करके शहर के विभिन्न वार्डो में साफ सफाई, पेय जल, सैनिटेषन हेतु छिड़काव आदि की समीक्षा की।
नगर आयुक्त ने बताया कि गया नगर निगम के अन्तर्गत कुल 800 चापाकल है जिसमें से 751 कार्यरत है एवं 49 खराब है सभी खराब चापाकलों का मरम्मत तेजी से किया जा रहा है। निगम के अधीन 132 प्याउ हैं 121 प्याउ चालू है शेष 11 प्याउ को भी जल्द चालू करा दिया जायेगा। वर्तमान में 15 स्थानों पर टैंकर से पानी की आपूर्ती की जा रही है, आने वाली गर्मी के मौसम में 32 टैंकर से पानी आपूर्ती करायी जायेगी इसके अतिरिक्त 30 टैंकर पी॰एच॰ई॰डी॰ से भी मांगे गये हैं। शहर के 53 वार्डो में  मछड़ों के लार्वा को मारने के लिये छिड़काव किया जा रहा है एवं विभन्न नालों की सफाई भी करायी जा रही है। कोरोना महामारी से बचाव के लिये दो ड्रोन कीे मदद से सभी वार्डो में दवा का छिड़काव कराकर सेनेटाईजेषन का काम किया जा रहा है।
माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि आने वाले गरमी के मौसम में शहर के लोगों को पीने के पानी की समस्या नही इसलिये सभी पेयजल आपूर्ती, पिआउ एवं चापाकलों को चालू हालत रखना सुनिष्चित किया जाय। नगर निगम सभी बड़े नालों एवं नाली की सफाई कराने के साथ ही सड़को पर फैली गंदगी को भी अविलम्ब उठाव कराने का प्रबंध करें। साथ ही माननीय मंत्री ने गांधी मैदान, नारायण चुआ एवं स्वराजपुरी रोड, टावर चैक पर नगर निगम की जमीन पर सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के कार्य को पूरा कराने का निर्देष दिया। गया शहर के अन्तर्गत 20 फिट वाली सड़क के निर्माण के लिये पथ निर्माण विभाग को एन॰ओ॰सी॰ देने को कहा।
Read More»

0 comments:

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top