वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉक डाउन घोषित है। इन परिस्थितियों में प्रखण्डवासियों को सहज रूप से हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी,मुसाबनी श्री अजय कुमार रजक द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र का भ्रमण करके संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निदेश दिया जा रहा है। इस क्रम में आज पूर्वी बादिया एवं मुसाबनी बजार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के वक्त वालीगोड़ा में आजीविका सखी मंडल ग्राम संगठन में 48 एवं आजीविका सखी मंडल दीदी किचन में 67 लोग खाना खा चुके थे। दोनों दीदी किचेन एक ही स्थान पर संचालित किये जा रहे हैं जिसे बीडीओ-सह-सीओ द्वारा अविलंब एक किचेन को सूदरवर्ती क्षेत्र में स्थानतरित करने का निदेश दिया गया। बीडीओ-सह-सीओ ने बताया कि दीदी किचेन के माध्यम से असहाय, बेसहारा, दिव्यांग, बीमार तथा मजदूर वर्ग के लोगों को गर्म भोजन कराया जा रहा है। लॉकडाउन की अवधि में उत्पन्न परिस्थितियों से प्रभावित गरीब, असहाय परिवारों को खाली पेट न सोना पड़े, इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। पदाधिकारी द्वार मुसाबनी बजार का निरीक्षण किया गया एवं सब्जी विक्रेता को साफ-सफाई का पूर्ण ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए व्यवसाय करने हेतु निदेशित किया गया साथ ही मास्क, सेनिटाईजर का प्रयोग करने का निदेश दिया गया।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


0 comments: