बिष्टुपुर पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार करने के मामले में शहर के उद्योगपति स होटल अलकोर मालिक महिला समेत 5 को जेल भेजा गया है जेल गए अभियुक्तों में होटल अलकोर के मालिक राजीव सिंह दुग्गल कोलकाता की महिला जुगसलाई निवासी राहुल अग्रवाल होटल के मैनेजर धनंजय कुमार सिंह CH एरिया नार्थ वेस्ट रोड 13 निवासी शरद पोद्दार को जेल भेजा गया है जबकि राजेश मंगोलिया उर्फ लड्डू दीपक अग्रवाल व रजत जग्गी को पुलिस होम कोरोटाइन मैं भेजा गया एसएसपी अनूप बिर्थडे ने कहा जब जरूरत होगी तब बुलाया जाएगा पूछताछ के लिए इन लोगों ने मोबाइल से वीडियो बरामद की गई जिसमें की कुछ लोग होटल में नृत्य करते हुए दिखाई दिए एसएसपी ने कहां कोरोना बेसिक महामारी के समय सभी होटल सील करने के आदेश दी गई थी इन नियमों का उल्लंघन करते हुए सभी होटलों पर जांच के आदेश दिए
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट



0 comments: