जालंधर
से (विशाल )शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जालंधर में रविवार को कोरोना वायरस के 9 केस सामने आए हैं, जिससे शहर में दहशत सी फैल गई है। इनमें तीन राज नगर, दो राजा गार्डन, एक कोरोल बाग, एक बस्ती शेख, एक संत नगर का है और एक हिंदी अखबार का है। अब जालंधर में कोरोना मरीजों की संख्या 78 हो गई है। हालांकि शहर में आज 222 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है।


0 comments: