लॉक डाउन की स्थिति में जिलान्तर्गत एईएस/ चमकी बुखार से प्रभावित जिले के 5 प्रखंडों में स्कूली बच्चों के बीच दुग्ध पाउडर वितरण कार्य का हुआ आगाज।
प्रभावित 05 प्रखण्डो के अंतर्गत सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन बन्द रहने के कारण संबंधित विद्यालयों के अध्ययनरत बच्चों को दुग्ध पाउडर का एक-एक पैकेट(200 ग्राम) प्रत्येक छात्र को उनके घर पर उपलब्ध कराने के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मीनापुर और मुशहरी प्रखंड के स्कूली बच्चों के बीच दुग्ध पाउडर वितरण का कार्य शुरू हुआ। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड स्थित प्रखंड साधन सेवी केआरपी और टोला सेवक की सहायता से यह कार्य कराया जा रहा है। संभव है इस कार्य में आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका की भी मदद ली जाए ।उन्होंने बताया कि संबंधित प्रखंड के लगभग 235000 स्कूली बच्चे इससे लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के कारण मध्यान भोजन की राशि स्कूली बच्चों के खाते में भेजी गई है ।फिलहाल 200 ग्राम का पोषक सुधा दुग्ध पाउडर का पैकेट का वितरण किया जा रहा है, जिसकी उपलब्धता COMFED के माध्यम से सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों को उनके घर पर दुग्ध का पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा ।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


0 comments: