राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
डाॅ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार ने गया परिसदन में नगर निगम के नगर आयुक्त श्री सावन कुमार एवं निगम के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करके शहर के विभिन्न वार्डो में साफ सफाई, पेय जल, सैनिटेषन हेतु छिड़काव आदि की समीक्षा की।
नगर आयुक्त ने बताया कि गया नगर निगम के अन्तर्गत कुल 800 चापाकल है जिसमें से 751 कार्यरत है एवं 49 खराब है सभी खराब चापाकलों का मरम्मत तेजी से किया जा रहा है। निगम के अधीन 132 प्याउ हैं 121 प्याउ चालू है शेष 11 प्याउ को भी जल्द चालू करा दिया जायेगा। वर्तमान में 15 स्थानों पर टैंकर से पानी की आपूर्ती की जा रही है, आने वाली गर्मी के मौसम में 32 टैंकर से पानी आपूर्ती करायी जायेगी इसके अतिरिक्त 30 टैंकर पी॰एच॰ई॰डी॰ से भी मांगे गये हैं। शहर के 53 वार्डो में मछड़ों के लार्वा को मारने के लिये छिड़काव किया जा रहा है एवं विभन्न नालों की सफाई भी करायी जा रही है। कोरोना महामारी से बचाव के लिये दो ड्रोन कीे मदद से सभी वार्डो में दवा का छिड़काव कराकर सेनेटाईजेषन का काम किया जा रहा है।
माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि आने वाले गरमी के मौसम में शहर के लोगों को पीने के पानी की समस्या नही इसलिये सभी पेयजल आपूर्ती, पिआउ एवं चापाकलों को चालू हालत रखना सुनिष्चित किया जाय। नगर निगम सभी बड़े नालों एवं नाली की सफाई कराने के साथ ही सड़को पर फैली गंदगी को भी अविलम्ब उठाव कराने का प्रबंध करें। साथ ही माननीय मंत्री ने गांधी मैदान, नारायण चुआ एवं स्वराजपुरी रोड, टावर चैक पर नगर निगम की जमीन पर सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के कार्य को पूरा कराने का निर्देष दिया। गया शहर के अन्तर्गत 20 फिट वाली सड़क के निर्माण के लिये पथ निर्माण विभाग को एन॰ओ॰सी॰ देने को कहा।


0 comments: