मुम्बई व पुणे से आये तहसील सोहरतगढ़ में 50 लोगो को तहसीलदार सोहरतगढ़ राजेश कुमार अग्रवाल ने उपजिलाधिकारी श्री अनिल कुमारजी के निर्देश पर गांधी इंटरकॉलेज ,बढनी में 14 दिनों के लिए किया corontine ,कुछ लोगो के द्वारा हल्ला किये जाने पर चौकी इंचार्ज,महेश सिंह व अधिशासी अधिकारी राजन गुप्ता की मौजूदगी में अनुसाशन,महामारी अधिनियम,covid -19 act 2020,Crpc 144 का पाठ, बताया नही है वर्तमान में कोरोना का इलाज,सोशल distencing, मास्क का बराबर प्रयोग,हाथ धुलने की बार बार आदत, साफ सफाई का ध्यान रखकर ही बचा जा सकता है इस भयंकर विमारी से,तहसीलदार सोहरतगढ़ ने सबो को बताया करना होगा पालन हर हाल में नियमो का,देंगे सारी आवस्यक सुबिधा, रहने खाने पीने,चाय,विस्कीट, नाश्ता, भुजा। लोकप्रिय जिलाधिकारी महोदय के अथक प्रयासों से अब तक जिला है मुक्त कोरोना से,सबो ने खुश होकर सम्मान में बजायी तालिया और कहा करेंगे आदेशो का पालन।
सुमित शर्मा की रिपोर्ट।


0 comments: