शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश अग्रवाल द्वारा रात्रि में 10 बजे तहसील कंट्रोल रूम कोविड19का आकस्मिक निरीक्षण किया गया मौके पर राजस्व लेखाकार शिवरतन यादव श्री कृष्ण मिश्रा सहायक लेखाकार कृपा शंकर यादव नजारत चपरासी कार्यरत मिले।सभी का सोशल डिस्टेंसिनग करते हुवे कार्य करते हुए निर्देशित किया गया तहसील से बाहर निकलते ही बॉम्बे से आये 6 ब्यक्ति शोहरतगढ़ तहसील के निवासियों को खेतान इंटरकॉलेजे में कोरेंटीन कराकर भोजन कराया गया एवं सोने की उचित व्यवस्था की गई।
सुमित शर्मा की रिपोर्ट।


0 comments: