thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर,


आज दिनांक-25.07.2023. को समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं शांति समिति के माननीय सदस्यों से पर्व के सुचारू संचालन हेतु सुझाव प्राप्त किये गये। जानकारी दी गई कि मुहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण उल्लासपूर्ण वातावरण में आयोजिन हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है। विधि व्यवस्था के समुचित संधारण हेतु चिन्हित स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई निमित जिला नियंत्रण कक्ष सतत् कार्यशील रहेगा। समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि जिला प्रशासन के द्वारा सोशल मीडिया की सतत् निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से आपसी सदभाव में खलल उत्पन्न करने वाले पोस्ट डालने या शेयर करने संज्ञान में आने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी से कड़ी दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। असमाजिक तत्वों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिला में समेकित रूप से लगभग 3500 व्यक्ति असमाजिक तत्व के रूप में चिन्हित किये गये हैं। जिनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई प्रगति पर है। विधि व्यवस्था संधारण प्रयोजनार्थ चिन्हित स्थलों पर सी.सी.टी.वी. संस्थापित है। ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी कार्य किया जाना प्रस्तावित है।असामाजिक कृत्य में संलिप्त पाए जाने की स्थिति में कड़ी कारवाई की जाएगी। शांति समिति के साथ बैठक के दौरान मुहरम पर्व के शांति पूर्ण/उल्लास पूर्ण वातावरण में आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। उक्त अवसर पर शांति समिति सदस्यों ने एकजुट स्वर में कहा कि मुहर्रम पर्व के सद्भाव पूर्ण/उल्लासपूर्ण आयोजन में जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग हेतु शांति समिति कृत संकल्पित है। मुहर्रम पर्व के अवसर पर सफाई व्यवस्था, विधुत व्यवस्था के सुव्यवस्थित प्रबंधन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है। उक्त बैठक से पूर्व भूमि विवाद संबंधित मामलों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति/मद्य निषेद्य अन्तर्गत की जा रही कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। भूमि विवाद संबंधित मामलों के समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया कि संबंधित मामलों को श्रेणीवार चिन्हित करते हुए नियमित रूप से इसे पोर्टल पर अपलोड किया जाय एवं निष्पादन की दिशा में ठोस प्रयास किया जाय। सभी अंचलों को अतिक्रमणवाद से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन का निदेश दिया गया है। समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि डीजल अनुदान योजना हेतु प्राप्त आवेदनों के संख्या अपेक्षाकृत कम है। अतः इसके व्यापक प्रचार-प्रसार का निदेश दिया गया है, ताकि अधिकाधिक आवेदन प्राप्त हो। मद्य निषेद्य अभियान अन्तर्गत सीमावर्ती क्षत्रों में अभियान के क्रियान्वयन में और तेजी लाने का निदेश दिया गया।बैठक में उप विकास आयुक्त,वरीय पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक नवगछिया,अपर समाहर्ता,सहायक समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी(सदर),पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पिछले तीन महीनों से मणिपुर सांप्रदायिक दंगों की वजह से गरमाया हुआ है. साथ ही मणिपुर की सड़कों पर दो महिलाओं को नग्न अवस्था में सामूहिक बलात्कार और प्रताड़ित करने की घटना ने पूरे देश में शोर मचाया. मणिपुर की घटना के विरोध में पूरा देश उग्र हो गया है, वामपंथी दलों समेत विभिन्न जन संगठन इस विरोध में शामिल हो गये हैं. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के मालदा में एक आदिवासी महिला के साथ दुर्व्यवहार किया गया और कूच बिहार जिले के खापईडांगा में 9वीं कक्षा की एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. मणिपुर, मालदा और कूच बिहार की घटना के विरोध में सीपीआईएम के छात्र-युवा-महिला-कार्यकर्ता-किसानों ने आज दिनहाटा में विरोध मार्च निकाला. संगठनों ने आज इस ढिक्का मार्च की शुरुआत की. दिनहाटा


प्रमोद दासगुप्ता भवन और दिनहाटा शहर की परिक्रमा करते हुए दिनहाटा चौपथी पर समाप्त हुआ। आज के ढिक्का मार्च ने राज्य और देश में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को कड़ी सजा देने की मांग की। आज इस जुलूस में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया दिनहाटा स्थानीय समिति के सचिव और सदस्य जिला सचिव शुभ्रलोक दास, अध्यक्ष उज्ज्वल गुहा, जिला समिति सदस्य मोनिरुल हक, शाहिद अली, सीटू जिला अध्यक्ष प्रबीर पाल, कृषक सभा जिला सचिव सदस्य तारापदा बर्मन, जिला समिति सदस्य इमदादुल हक, भारतीय छात्र महासंघ दिनहाटा क्षेत्रीय समिति के उपाध्यक्ष सौरभ सरकार, रिसोर्स पर्सन आकाश साहा जिला समिति सदस्य तुतुल सरकार, महिलाएं उपस्थित थीं। इस जुलूस में एसोसिएशन लीडर सुजाता चक्रवर्ती, देवयानी मित्रा, बसंती बर्मन, मुक्ता रॉय, सुदेवी सरकार और अन्य।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने प्रभावित कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए कूचबिहार में विभिन्न स्थानों का दौरा किया।

पश्चिम बंगाल: बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा कूचबिहार जिले समेत दिनहाटा उपमंडल में आये हैं. दिन की शुरुआत में वह कूचबिहार जिले के बीजेपी नेताओं के साथ कई प्रभावित कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे. इसके अलावा वह दिनहाटा शहर मंडल अध्यक्ष अजय रॉय के घर भी गये थे.उन्हें पिछले शुक्रवार को असम जोराई मोर इलाके से गिरफ्तार किया गया था. बीजेपी नेता अजय रॉय. शनिवार को जब उसे दिनहाटा कोर्ट लाया गया तो जज ने पांच दिन की रिमांड देते हुए पुलिस हिरासत में ही रहने का आदेश दिया. वह दपुते परिवार के साथ रहने का आश्वासन लेकर नेता के घर मिलने आया था। इस बार के पंचायत चुनाव के मौके पर जितने भी बीजेपी कार्यकर्ता घायल हुए थे, उनका हाल जानने के लिए ही आये थे. दूसरी ओर, जितने भी तृणमूल कार्यकर्ता, वाममोर्चा कार्यकर्ता और कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हुए, उनसे पार्टी की किसी भी केंद्रीय टीम ने मुलाकात नहीं की। इसलिए राजनीतिक हलकों का मानना है कि ऐसी राजनीतिक हिंसा उग्र रूप ले सकती है. उन्होंने कूचबिहार आकर तृणमूल को नाराज कर दिया. उन्होंने तृणमूल की ओर से कहा कि बीजेपी जात्रापाला की तरह काम कर रही है. एक-एक कर पूरी केंद्रीय टीम आ रही है. दरअसल, बीजेपी के पैरों तले जमीन खिसक गई है. आम लोग भाजपा से विमुख हो गए हैं। उनके समूह के झगड़ों से उनके अपने कार्यकर्ता प्रभावित होते हैं। इसलिए वे खुद को सही करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं से पूछताछ करने आ रहे हैं। इससे जमीनी स्तर पर कोई फर्क नहीं पड़ता।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 चेहरा देना कुदरत का काम है पर

 उसे सुंदर बनाना आपके हाथ में है आप अपने दिलो-दिमाग में सदा निर्मल

परिणामों से निर्मित मुस्कान के फूल खिलाते रहे, आपकी खुशबू औरों के दिलों पर राज करेगी*!!*- *श्री विशल्य सागर जी मुनिराज* 

श्री दिगंबर जैन मंदिर,भागलपुर में आज परम पूज्य संत श्री विशल्य सागर जी मुनिराज ससंघ के सानिध्य में आज श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान के सातवा वलय के 512 अर्घ मंत्रोच्चार के साथ मूडबद्री कर्नाटक के भट्टारक स्वामी चारुकीर्ति जी और प्रतिष्ठा आचार्य श्री अजीत जी शास्त्री और कमलेश बसंत जी के द्वारा चढ़वाये गये। संगीत संयोजन धनश्री जैन एंड पार्टी द्वारा किया गया। सबसे पहले श्री आदिनाथ भगवान के जिनबिम्ब की प्रासुक जल से अभिषेक क्रिया की गयी।विश्व शांति एवं जन कल्याण के लिये शांतिधारा के माध्यम से मंगलकामना श्री भागचंद जी संजय कुमार सुनील कुमार पाटनी परिवार द्वारा की गई । जिनश्रुत मनीषी गुरुदेव का पाद प्रक्षालन एवं जिनवाणी भेंट और महाआरती करने का सौभाग्य श्री भागचंद जी सुमति देवी पाटनी, सीए मुकेश- सीमा जैन और श्री विनोद कुमार शशांक कुमार विनायका परिवार को प्राप्त हुआ।आज श्रीपाल मैना सुंदरी की भूमिका में श्री विनोद कुमार सरिता देवी शशांक विनायका परिवार ने पुण्यार्जन किया। कार्यक्रम के संचालन में संयोजक जय कुमार जी काला, सहसंयोजक- सुमंत पाटनी अध्यक्ष विजय रारा, महामंत्री पदम पाटनी, आवास एवं परिवहन विभाग के संयोजक सुमित बडजात्या, कमलेश जैन, टिंकू पाटनी- आलोक बडजात्या, नितिन पाटनी, राजा जैन ज्ञानवीर जैन, राजेश पाटनी आदि पूरी तन्मयता के साथ लगे हुए हैं।बाल ब्रह्मचारिणी अलका दीदी एवं भारती दीदी ने सिद्धचक्र विधान की अनन्तअनुमोदना की और बताया यह विधान विश्व में शांति एवं आत्म कल्याण के लिए बहुत जरूरी है। कल जैन प्रतिष्ठान सभी बंद रहेंगे प्रातः 8:00 श्री दिगंबर जैन मंदिर मारवाड़ी टोला लेंस मौन विरोध जुलूस निकलेगा कोतवाली खलीफाबाग चौक वैरायटी चौक स्टेशन चौक होते हुए दवाई पट्टी होते हुए पुनः कोतवाली चौक मारवाड़ी टोला लेने स्थित श्री दिगंबर जैन भवन में आएगी! उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सुनील जैन और सुमित जैन ने दी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नीतीश सरकार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा


भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 24 जुलाई से 8 अगस्त तक पूरे जिला में नीतीश सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान का मुहिम चलाया जाएगा।

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने कहा कि नीतीश सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा जन जन तक पहुंच कर हस्ताक्षर अभियान करेगा ।

जिस प्रकार से लोकतांत्रिक रूप से शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे विधानसभा मार्च पर आधुनिक जनरल डायर के भाती मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुलिसिया लाठी का प्रहार हुआ और कई लोग जख्मी हुए इसका जवाब उनको देना पड़ेगा। भ्रष्टाचार एवं वंशवाद के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भागलपुर जिला के हर एक मंडल में किया जाएगा।

भाजयुमो अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान सरकार हर दिन एक नया भ्रष्टाचार कर रही है चाहे वह सुल्तानगंज का अगवानी पुल का मामला हो चाहे शिक्षक के ऊपर जुमलेबाजी का मामला हो या 10 लाख झूठे सरकारी नौकरी का वादा हो इन सब के खिलाफ युवा अपनी आवाज जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी एवं यह आवाज सिर्फ मौखिक तौर पर ही नहीं इस पूरे अभियान को जिला के सभी मुख्यालयों एवं मंडल मुख्यालयों पर चौक चौराहा पर व्यापक रूप से हस्ताक्षर अभियान के द्वारा करवाया जाएगा एवं इस अभियान को समाप्त होने के बाद इस हस्ताक्षर को महामहिम राज्यपाल को सौंपा जाएगा।

प्रेस कांफ्रेंस में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रोहित कुमार,जिला मंत्री सिद्धार्थ सोलंकी,कोषाध्यक्ष सोनू कुमार,विजयमित्र नगर मंडल अध्यक्ष अमित ट्विंकल एवं ईश्वर नगर मंडल अध्यक्ष सुधाकर सोनू उपस्थित हुए।

उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने


दी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ईआर/मालदा डिवीजन

 24/07/23

आज दिनांक 24.07.23 को श्री विकास चैबे, डीआरएम/एमएलडीटी ने तिलडांगा स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक श्री विकास विक्रम को उनके उत्कृष्ट प्रबंधन और बेहतर टर्मिनल डिटेंशन के लिए सम्मानित किया। 

तिलडांगा में रेक डिटेंशन पहले 18 घंटे होता था, जो अब घटकर 8 घंटे हो गया है। 

टर्मिनल के उत्कृष्ट प्रबंधन के कारण टर्मिनल स्टेशन पर रेलवे रेक का न्यूनतम अवरोधन संभव है।

यदि कोई टर्मिनल स्टेशन कुशलता से काम करता है, तो यह मंडल की दक्षता के साथ-साथ ज़ोन के विकास को भी दर्शाता है।

डीआरएम/एमएलडीटी ने कहा कि श्री विकास विक्रम ने सराहनीय काम किया है और उनके द्वारा दिखाया गया ऐसा प्रबंधन दूसरों को प्रेरित करेगा और सुचारू ट्रेन परिचालन की सुविधा प्रदान करेगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए तीन नाम प्रेषित: एनएसएस टी. एम. बी. यू.

राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर नित्य नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में भागलपुर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 2 स्वयंसेवकों का तथा एक कार्यक्रम पदाधिकारी का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए प्रेषित किया गया है । ज्ञात हो कि क्षेत्रीय निदेशालय तथा युवा मामले मंत्रालय, बिहार सरकार से प्राप्त पत्र के आलोक में यह आवेदन भेजा गया है। वर्ष 2019 से लेकर वर्ष 2022 तक के लिए किए गए कार्यों के लिए यह पुरस्कार 24 सितंबर 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर दिया जाएगा। ज्ञात है कि यह पुरस्कार प्रति वर्ष तीन श्रेणी में दिए जाते हैं: स्वयंसेवक कार्यक्रम पदाधिकारी तथा कार्यक्रम समन्वयक। उसी कड़ी में भागलपुर विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार 2 सेवकों एवं एक कार्यक्रम पदाधिकारी का नाम प्रेषित किया गया है। स्वयंसेवकों में चंदन कुमार एवं सुमन शर्मा का नाम शामिल है जो क्रमशः बीएन कॉलेज एवं महादेव सिंह कॉलेज से संबंधित है तथा कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में डॉक्टर सीता भगत का नाम प्रेषित किया गया है जो एम ए एम कॉलेज नवगछिया की कार्यक्रम पदाधिकारी हैं। इनके आवेदनों के साथ साथ उनके कार्यों के रिपोर्ट को भी संलग्न किया गया है जिसमें उनके द्वारा किए गए विभिन्न सामुदायिक एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों के फोटोग्राफ्स ,प्रमाण पत्र तथा न्यूज़ पेपर कटिंग आदि संलग्न है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दिनांक 24.07.2023 को थानाध्यक्ष महोदय, तातारपुर थाना, भाग


लपुर की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विश्विद्यालय थाना के थानाध्यक्ष मोहम्मद दिलशाद महोदय, सेंट्रल मुहर्रम समिति, भागलपुर शांति समिति, काली पूजा समिति, विषहरी पूजा समिति के सदस्यों एवं शहर के अन्य गणमान्य लोगों के साथ-साथ मैं भी उपस्थित हुआ। बैठक में सभी के द्वारा शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम का पर्व मनाये जाने तथा विधि-व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, जर्जर सड़कों, शौचालय की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, एम्बुलेंस की व्यवस्था आदि को लेकर चर्चा की गई। साथ ही मैं सभी लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि मोहर्रम पर्व के अवसर पर सहारा मंच फाउंडेशन के द्वारा जिला प्रशासन, पैकर बंधु एवं आमजनों के लिए पानी व शरबत का इंतेजाम किया जायेगा और साथ ही आपातकालीन स्थिति में First Aid की व्यवस्था भी की जायेगी, जिसकी सूचना मेरे द्वारा थानाध्यक्ष महोदय, तातारपुर थाना को लिखित रूप से दी गई है। किसी भी तरह की सहायता के लिए आप सहारा मंच फाउंडेशन के हेल्पलाइन नंबर-9801793022 पर भी संपर्क कर सकते हैं। 

*समाजसेवी व सहारा मंच फाउंडेशन प्रेसिडेंट - अकबर टाईगर खान*

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


भागलपुर 23 जुलाई अंबेडकर चौक पर भागलपुर के संवेदनशील नागरिकों की ओर से एक प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया इसमें केंद्र सरकार के सह पर उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा गांधी विनोबा की विरासत पर हमले की हेमा कीनिंदा की गई विभिन्न वक्ताओं ने मणिपुर में विगत 80 दिनों से चल रही हिंसा को सरकार द्वारा प्रायोजित माना यह सरकार नफरत का समाज बनाना चाहती है संविधान और संवैधानिक मर्यादाओं को ताक पर रख दिया गया है अनीता शर्मा ने कहा कि महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा गांधी की विरासत को जो प्रेम की विरासत है उसको हम खत्म नहीं होने देंगे मृत्युंजय ने देश में नफरत समाज बनाने की कोशिशों की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमें सचेत होने की जरूरत है नहीं तो आजादी के मूल्यों को यह सरकार मटिया में ऐड कर देगी अनुल होधा ने कहा की समाज परिवर्तन की धारा को कुंद करने वाली शक्तियां आज प्रभावी हो गई है वह गांधी अंबेडकर और भगत सिंह के विचारों की हत्या करना चाहती है विचार ऐसे मरते नहीं हैं वासुदेव भाई ने राजघाट वाराणसी में सर्व सेवा संघ की जमीन उसके प्रकाशन जिस जमीन पर बनी है जो विनोबा की साधना स्थली है उस पर बुलडोजर का चलाने का काम कर रही है ऐसी सरकार की तानाशाही को बर्दाश्त करना एक जागरूक नागरिक के लिए अत्यंत अपमानजनक है उदय जी ने बताया कि जिनका आजादी की लड़ाई में जरा सा भी हाथ नहीं था जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को भी स्वीकार नहीं किया था वह तो भगवा को राष्ट्रध्वज बनाना चाहते थे ऐसे हिंदू राष्ट्र के पैरोंकार का संविधान पर हमला है न्यायालय न्याय नहीं दे पा रही पैसला दे रही है अर्जुन शर्मा ने कहा की केंद्र में बैठी हुई सरकार पूंजीपतियों की सरकार है पूंजीपतियों की गुलामी करती है गरीबों को कुचलने वाली सरकार है उमेश प्रसाद नीरज ने जोरदार आवाज के साथ कहा की जागरूक जनता अन्याय बर्दाश्त नहीं करती बिहार की धरती परिवर्तन की धरती है हम गांधी विचार पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे यहीं से कोई ज्वाला निकलेगी वह ज्वाला प्रेम की होगी सद्भाव की होगी शांति की होगी जिसमें हिंसा की ये सारी ताकते भूत हो जाएगी डॉक्टर देशराज वर्मा जनता से अपील की की सच कहने के लिए सड़कों पर आइए चर्चा को आगे बढ़ाइए प्रेम का समाज बनाइए नफरत से समाज टूटेगा आज हमारे राष्ट्र पर हमला है राष्ट्रवाद पर हमला है राष्ट्र की एकता पर हमला है विचार पर हमला मुख्य रूप से स्वतंत्रता के विचार पर हमला है स्वतंत्रता के मूल्यों पर हमला है प्रोफेसर मनोज कुमार ने कहा की जिन प्रतीकों को लेकर हमने आजादी पाई उस प्रतीक पर हमला है गांधी व्यक्ति नहीं विचार हैं और इस विचार को लगातार दबाने की कोशिश हो रही है सरकार की तानाशाही नीति की मुखालफत होनी चाहिए लोकतंत्र में अगर जनता सोती है दिग्भ्रमित रहती है टुकड़ों में विभक्त रहती है तो तानाशाही का जन्म होता है आज आंतरिक और छद्म तानाशाही देश पर काबिज है वर्षा ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के खोखले नारे के पीछे छिपे शैतानियां को उजागर करते हुए कहा कि देश भर की सभी घटनाएं एक तरह की है यह तानाशाही को मजबूती देने के लिए है लोकतंत्र को सीमित करने के लिए है इसलिए हमें समय रहते सचेत होने की जरूरत है बिना जीने भी अपने विचार रखे विक्रम ने जनता से आगे आने की अपील की और सच को सामने लाकर सरकार को आईना दिखाने पर बल दिया

समवेत स्वर में नारे लगाए गए सरकार तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी गांधी विनोबा जयप्रकाश के विरासत पर हमला नहीं सहेंगे महिलाओं पर अत्याचार बंद करो आदि

प्रतिवाद सभा में मुख्य रूप से शारदा श्रीवास्तव पूनम श्रीवास्तव टार्जन संतोष आदि ने अपने विचार रखे संचालन संजय कुमार ने किया और गौतम ने धन्यवाद ज्ञापित कर लोगों का आभार माना।

गौतम कुमार

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर



*मनुष्य के व्यक्तित्व में मुस्कान, मधुरता, पवित्रता, शालीनता होनी चाहिए! जिस व्यक्ति में यह 4 गुण होते हैं उसके आत्म कल्याण से उसे कोई नहीं रोक सकता है*- *विशल्य सागर जी मुनिराज* 

श्री दिगंबर जैन मंदिर,भागलपुर में आज परम पूज्य संत श्री विशल्य सागर जी मुनिराज ससंघ में सानिध्य में आज श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान के पांचवा वलय के अर्घ मंत्रोच्चार के साथ 128 अर्थ कर्म दहन विधान के अजीत जी शास्त्री और कमलेश जैन जी के माध्यम से चढ़ाये गये। संगीत एवं धुन मिनी जैन जी ने गाया! सबसे पहले आदि तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान के जिनबिम्ब की अभिषेक क्रिया की गयी। विश्व में शांति एवं आत्मीय कल्याण के लिये शांतिधारा के माध्यम से मंगलकामना श्री संदीप पायल जैन गोहाटी द्वारा की गई । जिनश्रुत मनीषी गुरुदेव का पाद प्रक्षालन एवं जिनवाणी भेंट करने का सौभाग्य विधान में श्री शांतिलाल जी जय कुमार जी काला परिवार को प्राप्त हुआ।आज श्री जिनेन्द्र प्रभु की महाआरती का सौभाग्य श्री शांतिलाल जी जय कुमार जी काला परिवार को प्राप्त हुआ ! श्रीपाल मैना सुंदरी की भूमिका में श्री अभिनंदन कुमार सुमित कुमार रीना बड़जात्या परिवार ने पुण्यार्जन किया। अभिषेक एवं पूजन विभाग का संचालन प्रकाश जी बड़जात्या, राजीव पाटनी, छोटू उत्तम पाटनी, सज्जन विनायका, सूरज जैन आदि लोगों ने अच्छी तरह किया! देश के कोने से आए हुए यात्रियों का (गया कोलकाता दिल्ली सूरत) का स्वागत संयोजक जय कुमार जी काला एवं उप संयोजक सुमंत पाटनी ने किया! भारती दीदी एवं अलका दीदी ने सिद्धचक्र विधान की बहुत-बहुत अनंत अनुमोदना की और बताया यह विधान विश्व शांति एवं आत्म कल्याण के लिए तो बहुत जरूरी है! उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सुनील जैन एवं अशोक जैन ने दी!

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 23 जुलाई 20 23 को समय 4:00 अस्थान मुस्लिम हाई स्कूल के हॉल में मुहर्रम त्यौहार को लेकर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी द्वारा एक अहम बैठक आयोजित की गई जिस बैठक की अध्यक्षता सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के कार्यकारी संयोजक शहाबुद्दीन वर्दी खान ने की जबकि संचालन सह संयोजक महबूब आलम ने किया जबकि कार्यक्रम को आए हुए तमाम लोगों का सह संयोजक मोहम्मद तकी अहमद जावेद ने धन्यवाद ज्ञापन किया बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रशासन की ओर से सदर अनुमंडल पदाधिकारी भागलपुर पुलिस प्रशासन की ओर से सिटी डीएसपी भागलपुर एवं सभी अखाड़े के खलीफा मोहल्ले के अध्यक्ष एवं सचिव ने बैठक में भाग लिया बैठक में सभी खलीफा ने अपने अपने इलाके का समस्या रखा है उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत ई और जलजमाव की निकासी एवं साफ-सफाई कराया जाए ताकि हम लोगों को अखाड़ा ले जाने में असवारी ना हो सभी एरिया में आज कर्म आंबाडे के पास अपने-अपने थाना द्वारा प्रशासन को रहना अनिवार्य किया जाए साथ में जो भी अखाड़ा जिस डेरिया से गुजरता हो उस थाना के अधिकारी अपने अधिकारी के साथ में लगाया जाता है इस बैठक में उपस्थित दुर्गा पूजा समिति के लोग काली पूजा समिति के लोग एवं विषहरी पूजा समिति के लोग भी उपस्थित हुए साथ ही साथ जिला शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए भागलपुर के तमाम इमामबाड़ा के खलीफा ने खासकर लोदीपुर इसाक चक लालूचक की परेशानियां सबसे ज्यादा उत्पन्न हुई है इसलिए कि भोलानाथ पुल के नीचे पानी जो भरा रहता है उसमें अखाड़ा लाने में बहुत सारी परेशानियां उत्पन्न होती है पैकर भाइयों का विशेष चर्चा उत्पन्न हुआ कि शहर के विभिन्न एरिया में जाने वाले पैकर भाई से निवेदन करते हुए सेंट्रल मोहर्रम कमेटी यह कार्यकारिणी संयोजक वर्दी खान कहा कि हमारी नजर सब पर है सेंटर मोहर्रम कमेटी सभी पर नजर रखती है और विशेषकर पे ध्यान दें कि अपना अखाड़ा अपमान और शांति के साथ मनाएं सह संयोजक एवं डिप्टी मेयर सलाउद्दीन अहसन ने कहा कि भागलपुर अमन और शांति सद्भाव में विश्वास रखता है संरक्षक डॉक्टर मजार अख्तर शकील ने कहा कि पिछले 12 साल से सेंटर मोहर्रम कमेटी अपने सभी खलीफा उसे मिलकर उनकी समस्या को सुनकर काम करती है प्रोफेसर एजाज अली रोज ने कहा कि भागलपुर को सभी धर्म का सम्मान एक साथ मिलता है वह दुर्गा पूजा या विषहरी पूजा हो या काली पूजा हो हम सब भाइयों मिलकर सभी त्यौहार मनाते हैं इस बैठक में उपस्थित सलाउद्दीनअहसन डॉ मजहर अब्दुल शकील एजाज अली रोज महबूब आलम मो तकी अहमद जावेद पिंटू कलाकार जिनी हमीदी निजाहत अंसारी जुम्मन अंसारी अब्दुल करीम सैयद जिया उल हक भोला खान मुन्ना खान भगवान यादव भोला यादव जीजा हुसैन जयंत आचार्य अनी खान वार्ड पार्षद अनिल पासवान विनय सिन्हा रेनू सिंह इंदु कुमारी आसिफ खान आदि लोगों ने अपनी उपस्थिति सैकड़ों में दिखाई

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पंचायत प्रत्याशी अब्दुल मजीद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छोटा अतिया बारी अंबारी क्षेत्र में बूथ संख्या 7/280 पर दोबारा चुनाव कराने की मांग की।

पश्चिम बंगाल: आज दोपहर के आसपास दिनहाटा प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में, तृणमूल पंचायत उम्मीदवार ने कहा कि उन्होंने 139 वोटों पर हस्ताक्षर की कमी के कारण फिर से चुनाव की मांग की है। उन्होंने कहा कि दिनहाटा ब्लॉक नंबर 1 के अधिकारियों से लिखित शिकायत भी की गयी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है. यहां तक कि दिनहाटा महकमा शासक से भी लिखित शिकायत की गयी है. अगर जल्द ही हमें कोई आश्वासन नहीं मिला तो हम हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होंगे। जब 8 जुलाई को पंचायत चुनाव हुए तो 139 गैर-हस्ताक्षरित वोटों के कारण 45 वोट भाजपा को और 94 वोट तृणमूल को मिले। पंचायत चुनाव 8 जुलाई को हुए थे तो मतगणना की प्रक्रिया 11 जुलाई को पूरी हुई थी. गिनती के अंत में नतीजे बताते हैं कि वे 8 वोटों से हार गए। कुल वोटों की संख्या 994 और दो पोस्टल थे. इनमें तृणमूल कांग्रेस को 382, भाजपा को 393, वाम मोर्चा को 28, रद्द 58, इसके अलावा 139 मतपत्र सीलबंद हैं लेकिन हस्ताक्षरित नहीं हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हस्ताक्षर न होने की शिकायत की और दोबारा चुनाव कराने की मांग की. पंचायत प्रत्याशी अब्दुल मजीद ने शिकायत की कि 139 मतपत्रों पर मुहर है और हस्ताक्षर नहीं हैं. उन्होंने टिप्पणी की कि दोबारा चुनाव या पुनर्मतगणना होनी चाहिए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


अगस्त में जारी हो जाएगा 'शब्दयात्रा रामावतार राही एक भावांजलि' अंक |

------------------------------------------------------------

भागलपुर बिहार, रविवार 23 जुलाई 2023 |


वरिष्ठ पत्रकार कवि लघुकथाकार श्री पारस कुंज के सद्य: सम्पादन में, 'अंगदीप प्रकाशन' भागलपुर सिटी (बिहार) द्वारा अतिशीघ्र, पूर्णरूपेण अत्याधुनिक डिजिटल मुद्रण-प्रणाली से प्रकाशित होने वाला 'शब्दयात्रा : रामावतार राही : एक भावांजलि' अंक की तैयारी बिल्कुल अंतिम-चरण में है | 


अगस्त 2023 के प्रथम सप्ताह में इसे जारी कर दिया जाएगा | 


उक्त जानकारी देते हुए 'शब्दयात्रा : रामावतार राही : एक भावांजलि' अंक के सम्पादन-सहयोगी रवि कुमार जैन ने बताया -


श्री पारस कुंज के दिशा-निर्देश में, प्रकाशन से जुड़े कलीम आसीफ, बिरजू कुमार, मनीष कुमार और आशीष कुमार इसे एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और संग्रहणीय दस्तावेजी पत्रिका का रूप देने में लगे हैं |


यह बहुरंगी-कलात्मक-अंक पूर्णरूपेण अंग के गौरव-पुरुष, देश के जाने माने सुप्रसिद्ध हास्य-व्यंग स्मृतिशेष कवि श्री रामावतार राही पर केन्द्रित है |


जिसमें दिवंगत श्री राही के अमर गीत, कविता तथा 

पारस कुंज की सारगर्भित सम्पादकीय सहित, नगर के अलावा - नई दिल्ली, नोएडा, गुवाहाटी, कोलकाता, हावड़ा, मिर्जाचौकी, पूर्णियाँ, गुलाबवाग, कटिहार, गोड्डा, बाँका, दुमका, मुंगेर, हवेली खड़गपुर, अठमाहा और अजगैबीधाम आदि के करीब छप्पन-अट्ठावन

सम्मानित साहित्यकार एवं बुद्धिजीवियोंं और समाजसेवियों की भावनांजलियाँ समाहित हैं |


बताते चलें, विगत 6 अप्रैल 1950 को भागलपुर में जन्में, 'बगुला मंच' के संस्थापक-महामंत्री, हास्य-व्यंग्य की लोकप्रिय पत्रिका 'बगुला' के सम्पादक, देश के जाने माने हास्य-व्यंग्य सम्राट श्री रामावतार राही का पिछले 23 मई 2023 को करीब 74 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया था |


उन्हीं के पावन-स्मृति को समर्पित है यह - 'शब्दयात्रा : रामावतार राही


: एक भावांजलि' अंक |

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top