पंचायत प्रत्याशी अब्दुल मजीद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छोटा अतिया बारी अंबारी क्षेत्र में बूथ संख्या 7/280 पर दोबारा चुनाव कराने की मांग की।
पश्चिम बंगाल: आज दोपहर के आसपास दिनहाटा प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में, तृणमूल पंचायत उम्मीदवार ने कहा कि उन्होंने 139 वोटों पर हस्ताक्षर की कमी के कारण फिर से चुनाव की मांग की है। उन्होंने कहा कि दिनहाटा ब्लॉक नंबर 1 के अधिकारियों से लिखित शिकायत भी की गयी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है. यहां तक कि दिनहाटा महकमा शासक से भी लिखित शिकायत की गयी है. अगर जल्द ही हमें कोई आश्वासन नहीं मिला तो हम हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होंगे। जब 8 जुलाई को पंचायत चुनाव हुए तो 139 गैर-हस्ताक्षरित वोटों के कारण 45 वोट भाजपा को और 94 वोट तृणमूल को मिले। पंचायत चुनाव 8 जुलाई को हुए थे तो मतगणना की प्रक्रिया 11 जुलाई को पूरी हुई थी. गिनती के अंत में नतीजे बताते हैं कि वे 8 वोटों से हार गए। कुल वोटों की संख्या 994 और दो पोस्टल थे. इनमें तृणमूल कांग्रेस को 382, भाजपा को 393, वाम मोर्चा को 28, रद्द 58, इसके अलावा 139 मतपत्र सीलबंद हैं लेकिन हस्ताक्षरित नहीं हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हस्ताक्षर न होने की शिकायत की और दोबारा चुनाव कराने की मांग की. पंचायत प्रत्याशी अब्दुल मजीद ने शिकायत की कि 139 मतपत्रों पर मुहर है और हस्ताक्षर नहीं हैं. उन्होंने टिप्पणी की कि दोबारा चुनाव या पुनर्मतगणना होनी चाहिए।


0 comments: