चेहरा देना कुदरत का काम है पर
उसे सुंदर बनाना आपके हाथ में है आप अपने दिलो-दिमाग में सदा निर्मल
परिणामों से निर्मित मुस्कान के फूल खिलाते रहे, आपकी खुशबू औरों के दिलों पर राज करेगी*!!*- *श्री विशल्य सागर जी मुनिराज*
श्री दिगंबर जैन मंदिर,भागलपुर में आज परम पूज्य संत श्री विशल्य सागर जी मुनिराज ससंघ के सानिध्य में आज श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान के सातवा वलय के 512 अर्घ मंत्रोच्चार के साथ मूडबद्री कर्नाटक के भट्टारक स्वामी चारुकीर्ति जी और प्रतिष्ठा आचार्य श्री अजीत जी शास्त्री और कमलेश बसंत जी के द्वारा चढ़वाये गये। संगीत संयोजन धनश्री जैन एंड पार्टी द्वारा किया गया। सबसे पहले श्री आदिनाथ भगवान के जिनबिम्ब की प्रासुक जल से अभिषेक क्रिया की गयी।विश्व शांति एवं जन कल्याण के लिये शांतिधारा के माध्यम से मंगलकामना श्री भागचंद जी संजय कुमार सुनील कुमार पाटनी परिवार द्वारा की गई । जिनश्रुत मनीषी गुरुदेव का पाद प्रक्षालन एवं जिनवाणी भेंट और महाआरती करने का सौभाग्य श्री भागचंद जी सुमति देवी पाटनी, सीए मुकेश- सीमा जैन और श्री विनोद कुमार शशांक कुमार विनायका परिवार को प्राप्त हुआ।आज श्रीपाल मैना सुंदरी की भूमिका में श्री विनोद कुमार सरिता देवी शशांक विनायका परिवार ने पुण्यार्जन किया। कार्यक्रम के संचालन में संयोजक जय कुमार जी काला, सहसंयोजक- सुमंत पाटनी अध्यक्ष विजय रारा, महामंत्री पदम पाटनी, आवास एवं परिवहन विभाग के संयोजक सुमित बडजात्या, कमलेश जैन, टिंकू पाटनी- आलोक बडजात्या, नितिन पाटनी, राजा जैन ज्ञानवीर जैन, राजेश पाटनी आदि पूरी तन्मयता के साथ लगे हुए हैं।बाल ब्रह्मचारिणी अलका दीदी एवं भारती दीदी ने सिद्धचक्र विधान की अनन्तअनुमोदना की और बताया यह विधान विश्व में शांति एवं आत्म कल्याण के लिए बहुत जरूरी है। कल जैन प्रतिष्ठान सभी बंद रहेंगे प्रातः 8:00 श्री दिगंबर जैन मंदिर मारवाड़ी टोला लेंस मौन विरोध जुलूस निकलेगा कोतवाली खलीफाबाग चौक वैरायटी चौक स्टेशन चौक होते हुए दवाई पट्टी होते हुए पुनः कोतवाली चौक मारवाड़ी टोला लेने स्थित श्री दिगंबर जैन भवन में आएगी! उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सुनील जैन और सुमित जैन ने दी।


0 comments: