दिनांक 24.07.2023 को थानाध्यक्ष महोदय, तातारपुर थाना, भाग
लपुर की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विश्विद्यालय थाना के थानाध्यक्ष मोहम्मद दिलशाद महोदय, सेंट्रल मुहर्रम समिति, भागलपुर शांति समिति, काली पूजा समिति, विषहरी पूजा समिति के सदस्यों एवं शहर के अन्य गणमान्य लोगों के साथ-साथ मैं भी उपस्थित हुआ। बैठक में सभी के द्वारा शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम का पर्व मनाये जाने तथा विधि-व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, जर्जर सड़कों, शौचालय की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, एम्बुलेंस की व्यवस्था आदि को लेकर चर्चा की गई। साथ ही मैं सभी लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि मोहर्रम पर्व के अवसर पर सहारा मंच फाउंडेशन के द्वारा जिला प्रशासन, पैकर बंधु एवं आमजनों के लिए पानी व शरबत का इंतेजाम किया जायेगा और साथ ही आपातकालीन स्थिति में First Aid की व्यवस्था भी की जायेगी, जिसकी सूचना मेरे द्वारा थानाध्यक्ष महोदय, तातारपुर थाना को लिखित रूप से दी गई है। किसी भी तरह की सहायता के लिए आप सहारा मंच फाउंडेशन के हेल्पलाइन नंबर-9801793022 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
*समाजसेवी व सहारा मंच फाउंडेशन प्रेसिडेंट - अकबर टाईगर खान*


0 comments: